Skip to content

Online Railway Ticket Booking Kaise Kare?

Online Railway Ticket Booking Kaise Kare?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर पे लगी भीड़ देख कर अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है की Online Railway Ticket Booking Kaise Kare? या कही जाने की प्लानिंग कर रहे है और टिकट काउंटर की भीड़ देख कर आपके मन में आ रहा है की ऑनलाइन ही टिकट बुक कर लेते है।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आप खुद से बिना किसी मदद के ऑनलाइन टिकट बुक करने लग जाओगे।तो आइये सीखते है Online Railway Ticket Booking Kaise Kare? टिकट बुक करने के लिए सबसे जरुरी है आपके पास irctc की id का होना आइये सबसे पहले सीखते है की irctc id कैसे बनाते है?

IRCTC ID कैसे बनाते है?

irctc की id किसी भी एप्प से टिकट बुक करने में जरुरी है, फिर चाहे आप irctc के ऍप से बुक करे या वेबपेज और अन्य किसी दूसरे ixigo, confirm टिकट जैसे ऍप से करे। irctc की id को आप सिर्फ irctc के ऑफिसियल वेबसाइट या एप्प से ही बना सकते है।

id बनाने के लिए आप सबसे पहले irctc के ऑफिसियल वेबसाइट जो है https://www.irctc.co.in/nget/train-search पे जाये। यहाँ आप निचे दिए गए तस्वीर की तरह पेज देखोगे।

Read Also: राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है? और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Online Railway Ticket Booking Kaise Kare?

इस पिक्चर में आप लॉगिन से साथ साथ रजिस्टर का ऑप्शन देख रहे होंगे, यहाँ आपने रजिस्टर पे क्लिक करना है।

रजिस्टर पे क्लिक करते ही आप एक नए पेज में आएंगे यहाँ आपने सबसे पहले अपना बेसिक डिटेल भरना है जैसे तस्वीर में दिखाई गई है। याद रखे यूजर नाम आप बड़ी ही सावधानी से रखे जरुरी नहीं की नाम ही आपका यूजर नाम हो।

बेसिक डिटेल के बाद बारी आती है पर्सनल डिटेल की।

Read Also: CV कैसे बनाए? Job Ke Liye Resume Kaise Banate Hai?

इसके बाद आपने अपना एड्रेस भरनी है साडी डिटेल भरने के बाद रजिस्टर पे क्लिक करे।

अब आपकी id बन चुकी है इसके बाद आप ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करेंगे उसके बाद ही आप टिकट बुक कर पाएंगे। अब आइये ये भी जान लेते है की टिकट बुक कैसे करते है।

Read Also: सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र क्या है और कैसे अप्लाई करे?

Online Railway Ticket Booking Kaise Kare?

ऑनलाइन टिकट बुक करना बहुत आसान है, ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए कुछ स्टेप्स निचे दिए गए है जिसे देख कर आप टिकट बुक कर सकते है।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए।
  • स्टेशन का विवरण भरे।
  • ट्रैन और क्लास का सेलेक्शन करे।
  • यात्री का विवरण भरे।
  • पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करे।

ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए।

टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आप irctc के उसी वेबसाइट पे जाए जहा से आपने अपनी id बनायी है और वो है https://www.irctc.co.in यहाँ आपको होम पेज पे सभी जानकारी मिल जाएगी। होम स्क्रीन ऐसी दिखती है।

Online Railway Ticket Booking Kaise Kare?

स्टेशन का विवरण भरे।

यहाँ दिए गए विंडो में आपने खा से कहा जाना है उन स्टेशन का नाम साथ ही की डेट में आप जाने वाले है उस डेट को सेलेक्ट करे। साथ ही यहाँ आप क्लास और टिकट कोटा भी सेलेक्ट कर सकते है, जैसे जनरल, तत्काल, सीनियर सिटीजन।

जनरल टिकट आप कभी भी बुक करवा सकते है, तत्काल की अपनी एक टाइमिंग है जो सुबह 10 भी से स्टार्ट होती है और तत्काल टिकट आप यात्रा से एक दिन पहले ही बुक करवा पाओगे। सीनियर सिटीजन में आप सिर्फ तभी बुक कर सकते है जब यात्री का उम्र 60 से ज्यादा हो।

आपके सहूलियत के लिए हमने डमी स्टेशन का डेमो दिया है निचे तस्वीर में।

सभी विवरण भरने के बाद सर्च पे क्लिक करे, इसके बाद आपने ट्रैन और क्लास का सेलेक्शन करना है ।

ट्रैन और क्लास का सेलेक्शन करे।

विवरण भरने के बाद जब आप सर्च करेंगे तो आपको निचे दिए गए तस्वीर की तरह उस रूट की ढेरो ट्रैन लिस्ट के रूप में मिलेगी।

अब आपने जिस ट्रैन में सीट खाली है उस ट्रैन के क्लास को सेलेक्ट करना है, आम तौर पे ट्रैन में 3 क्लास होते है, सेकंड क्लास, शयनयान और वातानुकूलित शयनयान यानि ac स्लीपर क्लास शार्ट रूट वाले ट्रैन में आपको चेयर कार देखने को मिलती है।

सेकंड क्लास की बुकिंग uts के माध्यम से की जाती है। ट्रैन और क्लास को सेलेक्ट करने के बाद आपने अब बुक नाउ पे क्लिक करना है।

Read Also: विधान परिषद और विधान सभा के बीच का आपसी संबंध क्या है?

बुक नाउ पे क्लिक करते ही आपको लॉगिन का पॉपअप दिखाई देगा। यहाँ आपने अपना यूजर नाम और पासवर्ड भरना है इसके बाद ही आप बुक कर पाओगे।

यात्री का विवरण भरे।

अब आप यहाँ पे यात्री का विबरण भरेंगे जिसमे आप नाम, उम्र, लिंग इत्यादि भरेंगे इसके बाद पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करे, पेमेंट के बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी। अगर आपके साथ कोई बच्चा है जो 5 साल से कम उम्र का है उसका विवरण भी याद से दे।

बुकिंग के वक्त ये ध्यान रखे की आप अपने पर्सनल id का उपयोग अपने परिवार और नजदीक के रिस्तेदार के लिए करे इसके अलावा अगर किसी और की बुकिंग करोगे तो आपको भारी जुर्माना और जेल भी हो सकती है।

उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल से आप बिना भीड़ में गए अपनी अगली टिकट घर बैठे ही बुक कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *