Skip to content

राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है? और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है? और रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

एसएसओ आईडी को लेकर परेशान है की ये क्या है और इसे कैसे बनाए तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आजकल के इस डिजिटल युग में जहाँ सारे काम एक ही जगह और कुछ ही क्लिक में हो रहे है, तो हमारी गवर्मेंट भी पीछे क्यों रहे इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने एसएसओ नाम की सर्विस स्टार्ट किया, इस आर्टिकल के माधय्म से आप एसएसओ से जुड़ी सभी जानकारी से अवगत होने वाले है।

राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है?

राजस्थान एसएसओ आईडी का पूरा नाम राजस्थान सिंगल साइन ऑन है, इसका उद्देस्य आपको एक ही पोर्टल पे ढेरो काम लगभग 100 से ज्यादा काम कर सकते है वो भी बस एक आईडी से जिसे आगे आप डिटेल में जान सकेंगे। आइये सबसे पहले हम ये जानते है की इससे आप कौन कौन से काम कर सकते है।

राजस्थान एसएसओ आईडी से क्या क्या किया जा सकता है?

राजस्थान एसएसओ आईडी आपको अपने राज्य के सभी सरकारी काम को अपने घर से कुछ ही क्लिक में कर सकते है। जैसे विस्वविद्यालय में दाखिला पानी का बिल भरने जैसे ढेरो काम।

इसके माध्यम से आप अपने राज्य के सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते है। आइये जरा नजर डालते है इस लिस्ट पे।

  • ➡ EBazaar
  • ➡ E-Devasthan
  • ➡ EHR
  • ➡ EID
  • ➡ E-Learning
  • ➡ Employment (रोजगार)
  • ➡ E-Sakhi (ई-सखी)
  • ➡ Forest And Wildlife (वन और वन्य जीवन )
  • ➡ GEMS
  • ➡ GPS CONSULTANCY
  • ➡ GST Home Portal
  • ➡ HSMS
  • ➡ TAD
  • ➡ HTE
  • ➡ IFMS-RajSSP
  • ➡ IHMS
  • ➡ I Start
  • ➡ ITI
  • ➡ APP
  • ➡ E-MITRA (ईमित्र)
  • ➡ E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स )
  • ➡ JOB (नौकरी)
  • ➡ JOB FAIR (नौकरी मेला )
  • ➡ LDMS
  • ➡ LSG (Change Of Land Use ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन )
  •  SSO ID For Arms Licence (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
  • ➡ Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
  • ➡ Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
  • ➡ Bank Correspondence (बैंक पत्राचार)
  • ➡ Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
  • ➡ BPAS (UDH)
  • ➡ BRSY
  • ➡ BSBY
  • ➡ Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
  • ➡ Challenge For Change
  • ➡ CHMS
  • ➡ DCEAPP
  • ➡ Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
  • ➡ DMRD
  • ➡ Drug Control
  • ➡ Drug Control Organisation(DCO)

इसके अलावा समय समय पे और भी चीजे इसमें जुड़ते जाएंगे। इसके लिए बस शर्त्त एक ही है की आपकी एसएसओ आईडी बनी होनी चाहिए, तो आइये जानते है की एसएसओ आईडी बनाई कैसे जाती है।

Read Also: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवदेन पात्रता और लाभ।

एसएसओ आईडी कैसे बनाएँ?

एसएसओ आईडी बनाने के लिए सबसे पहले https://sso.rajasthan.gov.in/signin पे क्लिक करे।

इस लिंक पे क्लिक करते ही आप एसएसओ के होम पेज पे आ जाएंगे। जो निचे दिए गए पिक्चर जैसा होगा।

होम पेज पे आते ही आपको पंजीकरण पे क्लिक करना है, पंजीकरण क्लिक करते ही आप फिर से एक नए विंडो में आ जायेंगे जहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगी जो इस प्रकार से है।

  • Citizen
  • Udyog
  • Government Employee

अगर आप एक आम नागरिक है तो आप सिटीजन पे क्लिक करे, यहाँ क्लिक करते ही आपको फिर से दो ऑप्शन मिलेगा जैसा निचे दिए गए तस्वीर में आप देख सकते है।

Read Also: प्रधानमंत्री कुसुम योजना  ऑनलाइन आवेदन 2022 | Kusum Yojana Registration Form

ये ऑप्शन है
jan aadhar
gmail

अगर आप jan aadhar से registration करना चाहते है तो jan aadhar पे क्लिक करे, यहाँ क्लिक करते ही आप अगले पेज में पहुंच जायेंगे जहां आपको अपने jan aadhar का नंबर भरना होगा।

अब आपको नेक्स्ट पे क्लिक करना है, नेक्स्ट पे क्लिक करते ही आप अगले पेज पे आ जायेंगे जहाँ कुछ बेसिक से अपनी जानकारी आपको भरनी है, सभी डिटेल को भरने के बाद आपको submit पे क्लिक करना है।

सब्मिट करते ही आपकी एसएसओ आईडी क्रिएट हो जाएगी। अगर आप जीमेल के माध्यम से id बनाना चाहते है तो आप जीमेल पे क्लिक करे।

यहाँ आपको अपनी जीमेल id भरनी होगी और आपका पंजीकरण हो जायेगा लेकिन यहाँ बाद में आपको अपना डिटेल वेरीफाई करना पड़ेगा इसलिए आप पंजीकरण jan aadhar से ही करे।

Read Also: विधान परिषद और विधान सभा के बीच का आपसी संबंध क्या है?

और अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को पूरा देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *