Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
यूपी सरकार ने नागरिकों के लिए नौकरी अवसर प्रदान करवाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का मुख्य उदेश्य यूपी पुलिस के अतिरिक्त अधिक से अधिक पदों पर कुशल नागरिको की भर्ती करना है।
अगर आप भी यूपी पुलिस में भर्ती होना चाहते है आप अपनी योग्यता और कुशलता के आधार पर भर्ती हो सकते है।
हम सभी जानते है की पुलिस में भर्ती होना शायद ही कोई ऐसा हो जिसको न पसंद हो।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व फायर सर्विस में अगिन्शमन अधिकारी द्वितीय के 9534 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 391 अभियर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है। अभियार्थी आवदेन को ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है। आज हम हमारे आर्टिकल के माध्यम से आपको UP Police के आवेदन कैसा किया जाए और आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता यह सब महत्वपूर्ण तथ्य आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।
Read Also: B.Voc. क्या है? और B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है ?
UP Police Requirements एग्जाम के लिए क्वालफिकेशन:-
यह एग्जाम उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जो पढ़ाई कर रहे है या कर चुके है और जो की सरकारी नौकरी पाना चाहते है। सरल शब्दों में कहे तो यह एग्जाम उन सभी के जरूरी है इसके लिए अभ्यर्ती के पास की डिग्री का होना बहुत जरुरी होता है। उसके आधार पर भर्ती होती है।
UP Police में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। कहने का भाव यह है कि वह अभ्यार्थी जो आवेदन करना चाहता है वह कम से कम ग्रेजुएट पास हो चाहे उसकी स्ट्रीम कोई भी हो।
UP Police में आवेदन के लिए उम्मीदवार को केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त नहीं होने चाहिए उसका हमारे आस पास होने वाली सभी बात से रूबरू होना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यह सब बातें हमे एक अनुभवी और कुशल व्यक्ति बनने में मदद करती है।
Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?
योग्यता :-
नागरिक पुलिस / प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए उमीदवार को किसी भी विषय ग्रेजुएट होना जरुरी है।
अगिन्शमन द्वितीय अधिकारी बनने के लिए ग्रेजुएशन साइंस से करना आवश्यक है।
UP Police में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 28 साल के बिच में होनी चाहिए। किन्तु एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है।
Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?
हाइट और वेट और सीना संबंधी योग्यता :
पुरुषों के लिए हाइट :-
जनरल वर्ग, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम- 168 सेंटीमीटर
एसटी वर्ग के लिए – 160 सेंटीमीटर।
सीना :-
जनरल वर्ग, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – 79 सेंटीमीटर बिना सीना फुलाए और 84 सेंटीमीटर सीना फुलाकर।
एसटी वर्ग के लिए – 77 सेंटीमीटर बिना सीना फुलाए और 82 सेंटीमीटर सीना फुलाकर।
महिलाओं के लिए हाइट :-
जनरल वर्ग, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम- 152 सेंटीमीटर
एसटी वर्ग के लिए – 147 सेंटीमीटर।
वजन :-
सभी महिलाओं के लिए – कम से कम 40 किलोग्राम
Read Also: Nursing Me Career Kaise Banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)
UP Police रिक्तियों का विवरण :-
कुल पद – 9534
अनारक्षित पद –3613 पद
आरक्षित पद
एडब्ल्यूसी वर्ग- 902 पद
ओबीसी वर्ग- 2437 पद
एससी वर्ग – 1895 पद
एसटी वर्ग – 180 पद
एसआई के लिए पद :-
नागरिक पुलिस- 9027 पद
प्लाटून कमांडर पीएसी- 484 पद
अगिन्शमन द्वितीय अधिकारी- 23 पद
UP Police Exam Application Form Fee :
UP Police की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको केवल 400 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ता है।
UP Police Exam Pattern:-
UP Police की परीक्षा लिखित और फिजिकल टेस्ट दो प्रकार की होती है। आइये इनके बारे में संक्षेप में जानते है, जो कि निम्न प्रकार से है :-
Read Also: Organic Agriculture क्या है? | B.Voc Organic Agriculture का Syllabus
लिखित एग्जाम पैटर्न :-
लिखित एग्जाम 400 अंकों की होगी। जिसमे आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इस एग्जाम के लिए आपको 2 घंटों का समय दिया जाएगा। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड ही होता है। इस एग्जाम में चार अलग अलग सब्जेक्ट्स का एक-एक प्रश्न पत्र होगा।
जैसे कि :- सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता एग्जाम, मानसिक अभिरुचि एग्जाम यह सभी एग्जाम 100-100 अंको का होगा। यानि हर एक सब्जेक्ट 100 अंक का होगा।
फिजिकल टेस्ट :-
लिखित एग्जाम में पास होने वाले अभियार्थी को ही इस एग्जाम को देने की अनुमति होती है। अगर आपने लिखित एग्जाम को पास कर लिया है तो आपका यह एग्जाम होगा इस एग्जाम में आपको दौड़ लगनी होती है , ताकि आपकी शारीरिक समर्थ को परखा जा सके।
पुरषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में समाप्त करनी होती है।
महिलाओं के लिए – 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में समाप्त करनी होती है।
UP Police ASI सैलरी:-
UP Police की सैलरी ग्रैड-पे के आधार पर निर्धारित होती है। किंतु शहरों के हिसाब से सैलरी ग्रैड-पे अलग अलग होती है। हर साल लाखो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होते है। एसएससी ने सैलरी उनके स्तरों के आधार में दी जाती है।
जिस प्रकार का स्तर होता है सैलरी उसी अनुसार मिलती है। पे स्केल– 4200 होता है। पुलिस सब-इंसपेक्टर (गोपनीय) – पे बैंड 9300-34800, लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए तक।
असिस्टेंट सब- इंसपेक्टर (क्लर्क)- पे-बैंड 5200-20200, लेवल-5 के तहत 29200 रुपए से 92300 रुपए तक।
असिस्टेंट सब- इंसपेक्टर (अकॉउंटस)- पे-बैंड 5200-20200, लेवल-5 के तहत 29200 रुपए से 92300 रुपए तक।
Read Also: SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ?
Conclusion :
हम उम्मीद करते है कि हमारे इस UP Police Requirements 2021 |UP Police एग्जाम के लिए Apply कैसे करे? आर्टिकल से आपके UP Police Requirements 2021 से जुड़े सभी सवालों का बखूबी जबाब मिल गया। हमारे आर्टिकल का लक्ष्य आपको सरल से सरल भाषा में जानकरी प्राप्त करवाना होता है।
हमे पूरी उम्मीद है की ऊपर दी गए जानकारी आप के लिए उपयोगी होगी और अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा सवाल या कोई सुझाव है तो आप हमे निःसंदेह कमेंट्स के जरिए बताये । हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयत्न करेंगे।