Skip to content

SSC JHT kya hai ? SSC JHT ki taiyari kaise kare ?

SSC JHT Kya Hai ? SSC JHT Ki Tyari Kaise Kare ?

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे SSC JHT Kya Hai ? SSC JHT Ki Taiyari Kaise Kare ? SSC JHT केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। जिसका एग्जाम SSC के द्वारा हर साल पूरे देश में आयोजित किया जाता है। तो आइये जानते है SSC JHT के बारे में।

SSC JHT Kya Hai ?

SSC JHT का एग्जाम SSC के द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। भारत सरकार के विभन्न मंत्रालयों और विभागों एंव संगठनों में अनुवादकों के खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जाता है। किन्तु इसके लिए आपकी पकड़ हिंदी और इंग्लिश में अच्छी होनी चाहिए तभी आप को नियक्ति किया जायेगा। SSC JHT के बारे में जानने से पहले हमे SSC के बारे में जानना बहुत जरूरी है। 

SSC का फुल फॉर्म :- Staff Selection Commission और हिंदी में:- कर्मचारी चयन आयोग होता है।हम आपको आसान भाषा में बता देते हैं कि इसका मतलब यह होता है कि यह एक ऐसी संस्थान है, जो कि भारत में विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। अथवा कर्मचारियों का चुनाव करता है।

यह एक ऐसी संस्थान है जो एक एग्जाम करवाता है और उस एग्जाम को क्लियर करने के बाद यह अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चुनाव करता है। किन्तु हमे एक बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। यह एग्जाम केंद्र सरकार के द्वारा करवाया जाता है। यह एक केंद्र सरकार की संस्था है, और इसी को ही SSC कहा जाता है, SSC जो भी एग्जाम करवाता है।

उसके अंतर्गत काफी सारी जॉब्स आती है, और यह एक बहुत ही बड़ा एग्जाम होता है। जब भी केंद्र सरकार की कोई नई जॉब्स निकलती है। तो उसके लिए SSC संस्था एग्जाम करवाती है। यह संस्था हमारे देश में हर साल एग्जाम करवाती है। वैसे अगर बात की जाए SSC की तो परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक सभी काम SSC के अंतर्गत ही होता है।

SSC एक बहुत ही बड़ी संस्था है, जो कर्मचारियों की नियुक्ति करती है। SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके पूरे देश में 7 जगह पर इसका कार्यालय है।  जिसमें इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, केंद्र सरकार है। जिसके लिए आपको सबसे पहले SSC एग्जाम को क्लियर करना होता है उसके बाद ही आपको बी और सी ग्रेड की जॉब मिल सकती है।अगर आप एसएससी के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो हमारे SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ? इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। आइये हम SSC JHT  के बारे में जानकारी हासिल करते है, जो की निम्न लिखित अनुसार है :

SSC JHT क्या है ?

SSC JHT  का फुल फॉर्म : Staff Selection Commission (SSC) Junior Hindi Translator (JHT) जिसको हिंदी में जूनियर हिंदी अनुवादक भी कहा जाता है। इस एग्जाम का आयोजन उन स्टूडेंट्स के लिए है जिन्होंने हिंदी या इंग्लिश में स्तानक की डिग्री प्राप्त की हुई है और जो सरकारी अनुवादक की नौकरी प्राप्त करना चाहते है। 

SSC JHT के लिए क्वालफिकेशन :

एसएससी JHT का एग्जाम देने के लिए हमे के बातों  का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि हम सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखकर ही हम आवेदन पत्र भर  सकते है।  किन्तु अगर हम इन खास बातों  को ध्यान में नहीं रखते है तो हम एग्जाम नहीं दे सकते है। ये आवेदन कुछ इस प्रकार से है :-

  • आवेदक का एक  भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। 
  •  उम्र ज्यादा से ज्यादा 30 साल तक होनी चाहिए। किन्तु उम्र सीमा केटेगरी के हिसाब से उम्र की सीमा को कुछ हद तक बढ़ाया और घटाया जा सकता है। अगर आप OBC केटेगरी से सम्बन्ध रखते है तो आपको ऊपरी उम्र सीमा में 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी उम्र सीमा में 5 वर्ष की  छूट मिलती है।  शारीरिक रूप से विकलांग (PH) छात्रों के लिए ऊपरी सीमा  छूट 10 वर्षो तक की होती है। 
  • JHT बनने के लिए कम से कम आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में Post-Graduation (Master’s Degree) किया हुआ होना चाहिए और इंग्लिश / हिंदी विषय का होना जरुरी है। 
  • जूनियर हिंदी अनुवादक बनने के लिए आपके पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए किन्तु आपका मुख्य विषय इंग्लिश / हिंदी होना आवश्यक है। 
  • किन्तु अगर आपके पास बैचलर्स का certificate नहीं है तो आपको 2 साल का अनुभव होना चाहिए किसी भी सरकारी विभाग में अनुवादक का। 
  • सीनियर हिंदी अनुवादक बनने के लिए आपके पास मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए किन्तु आपका मुख्य विषय इंग्लिश / हिंदी होना आवश्यक है। 
  • किन्तु अगर आपके पास मास्टर्स का certificate नहीं है तो आपको 3  साल का अनुभव होना चाहिए किसी भी सरकारी विभाग में अनुवादक का। 

SSC JHT एग्जाम की एटेम्पट सीमा:

SSC JHT एग्जाम में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।  आज जितनी बार चाहे एग्जाम में बैठ सकते है। बस शर्त सिर्फ इतनी है की आप SSC JHT के एग्जाम के सभी शर्तो जैसे की Age लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आप जब तक चाहे एग्जाम दे सकते है।

SSC JHT का एग्जाम किनके लिए आवयश्क है :

SSC JHT के नाम से ही आपको अंदाजा हो गया होगा की यह एग्जाम किनके लिए जरूरी है।  यह एग्जाम उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जो पढ़ाई कर रहे है या कर चुके है और जो की सरकारी नौकरी पाना चाहते है।  सरल शब्दों में कहे तो यह एग्जाम उन सभी के जरूरी है जिनके पास डिप्लोमा या डिग्री है।

SSC JHT के अंतर्गत आने वाले Departments :

SSC JHT के अंतर्गत आने वाले Departments निम्नलिखित अनुसार है :-

  • Armed Forces Headquarters (AFHQ)
  • Central Hindi Training Institute (CHTI)
  • Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)
  • Directorate of Enforcement (D/o Revenue)
  • Ministry of Railways (Railway Board)
  • M/o Environment & Forests and Climate Change
  • M/o External Affairs 
  • M/o Housing and Urban Affairs
  • M/o Mines
  • M/o Power
  • M/o Shipping

एसएससी JHT का एग्जाम पास करने के बाद आपकी भर्ती इन डिपार्टमेंट्स की जाएगी।

SSC JHT की Post और Salary :

SSC JHT की Post और Salary निम्नलिखित अनुसार है :-

Name of PostsPay- Scale
Junior Translator in Armed Forces Headquarters (AFHQ) Level-6Rs-35,400-1,12,400/-
Junior Translator in Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)Level-6Rs-35,400-1,12,400/-
Junior Translator/Junior Hindi Translator in subordinate offices who have adopted Model RRs of DoP&T for JT/JHTLevel-6Rs-35,400-1,12,400/-
Junior Translator in M/o Railways (Railway Board)Level-6Rs-35,400-1,12,400/-
Senior Hindi Translator in Various Central Government Ministries/Departments/OfficesLevel-7 Rs-35,400-1,12,400/-

SSC द्वारा नियुक्त होने वाले JHT को लेवल -6 के अनुसार ही सैलरी मिलती है।  इनका ग्रेड पे 4200 रूपये होता है।  जबकि पे स्केल 35,400 रूपये से लेकर 1,12,400 रूपये तक होती है। JHT को इस पे स्केल के अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलता है। बेसिक सैलरी के अलावा SSC JHT को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार कई सुख सुविधाएँ मिलती है :

  • मंहगाई भत्ता (DA -Dearness Allowance)
  • चिकित्सकीय भत्ता (MA -Medical Allowance)
  • हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
  • परिवहन भत्ता (TA -Travel Allowance)
  • अन्य महत्वपूर्ण भत्ते। 

SSC JHT की Posting

किसी कर्मचारी को सैलरी कितनी मिलेगी , ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी पोस्टिंग किस शहर में है। शहरों को तीन भागों में बांटा गया है – A ,B ,C  क्लास।  A क्लास में बड़े महानगर आते है।  B क्लास में माध्यम और C क्लास में छोटे शहर आते है।

क्लास के आधार पर सैलरी पे मिलता है। केंद्र सरकार के अनुसार , A क्लास शहरों में शुरुआत में 24 फीसदी HRA  मिलता है। B क्लास वाले शहरों को 16 फीसदी और C क्लास वाले शहरों को 8 फीसदी HRA (House Rent Allowance) मिलता है।

जब आपकी DA (Dearness Allowance) बढ़कर 25 फीसदी होगी तब आपकी HRA भी A ,B ,C के लिए क्रमश: 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी हो जाएगा। फिर जब आपका DA 50 फीसदी होगा , तो आपका HRA क्रमश: 30, 20, 10 फीसदी बढ़ जायेगा।

SSC JHT एग्जाम के लिए Apply कैसे करे ?

SSC JHT का आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड भरा जाता है। जो उम्मीदवार SSC JHT का एग्जाम देने इच्छुक है , उन्हें SSC JHT की आधिकारित वेबसाइट Https://Ssc.Nic.In/ पर खुद को पंजीकृत करना होगा। 

आवेदन पत्र पर पूछी गई सभी जानकारी आपको सही सही भरनी होगी ,नहीं तो आपका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा। इसी लिए आपको आवेदन पत्र में पूछी जाने वाली सभी प्रश्नो का उत्तर बिना किसी गलती के भरना होगा।

जब आपके आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाए तब आपको आपके आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लेना चाहिए ताकि आपको Future में मुसीबतों का सामना न करना पड़े।  

SSC JHT Exam Application Form Fee :

SSC JHT की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको केवल 100 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ता है। महिलाओ /SC /ST और शारीरिक रूप से विकलांग के लिए कोई शुल्क राशि नहीं लगती है।

SSC JHT का Exam Syllabus :

SSC JHT का  Exam Syllabus निम्नलिखित अनुसार है :-

Paper-1

Section 1: General Hindi

  • Grammatical Topics :- Samas, Sandhi, Kriya, visheshan, etc
  • Hindi Synonyms
  • Hindi Paragraphs
  • Hindi Proverbs
  • Hindi Antonyms
  • Hindi Phrases/ Proverbs
  • Hindi Comprehension

Section 2: General English

  • Articles
  • Antonyms
  • Correct use of words
  • Error Recognition
  • Fill in the Blanks
  • Grammar
  • Phrases and Idioms
  • Preposition
  • Sentence Completion
  • Sentence Structure
  • Spelling Test
  • Synonyms
  • Verbs
  • Vocabulary

SSC JHT Exam Syllabus :

Paper-2

Section-1

  • Essay Writing

SSC JHT Exam Pattern :

SSC JHT Exam Pattern निम्नलिखित अनुसार है:-

SSC JHT Paper-1 का एग्जाम ऑनलाइन करवाए जाती है। जिसमे दो भाग होते है और यह कुल मिलकर लगभग 200 प्रश्न होते है। हर प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे। जिस मे से आपको केवल आपको एक ही विकल्प चुनना होगा। आपके द्वारा दिए गए गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट दिए जायेंगे। जिसे नेगिटिव मार्किग भी कहा जाता है। आपके लिए की समय सीमा अधिकतम 120 मिनट की होती है। 

SSC JHT Paper-1SectionsName of Subject’sNumber of QuestionMarksTime
Section-1General Hindi1001002 Hours
Section-2General English100100
Total200200 with Neg. marking

Paper-2 Exam Pattern:-

SSC JHT का एग्जाम में  Essay Writing 200-250 में करना होता है। इसके लिए कुछ सामन्य विषय दिए जाते है जिसके आधार पर ही एग्जाम लिया जाता है। 

  • Politics 
  • Social Issues 
  • Technology 
  • Finance And Economy 
  • Sports 
  • Environment 
SSC JHT Paper-2Name of Subject’sNumber of QuestionMarksTime
Translation21002 Hours
Essay Writing2100
Total4 Questions200 total marks

BEST BOOKS SSC JHT के लिए :

अगर आप SSC JHT के एग्जाम को अच्छे अंकों से पास करना चाहते है तो उसके लिए आपको अच्छे बुक्स का चयन करना होगा। क्यों की आपको एग्जाम के लिए ऐसी बुक्स की जरुरत होती है जिसमे आपको आपके एग्जाम में अपने वाले सभी विषयों की सूची प्राप्त होती हो।

जिस से आप बिना किसी संकोच के एग्जाम की तैयारी कर सके। यह भी जरूरी नहीं होता की आप बहुत सारी बुक्स का चुनाव कर ले , जिस से आपको पढ़ने में दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े। क्यों कि बुक्स जितनी ज्यादा होगी हमारा मन उतना ज्यादा विचलित होगी कि कौन सी बुक्स अच्छी है किस बुक को पढ़ना सही होगा। इससे समय भी नष्ट होता है ऐसी लिए सही बुक्स का चुनाव करे जिससे आपको किसे भी प्रकार की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

Books के नाम:-

  • Arihant’s SSC junior Hindi Translator Book (Hindi)
  • R. Gupta’s SSC Translator Pradhyapak Recruitment Exam
  • Upkar’s SSC Senior/Junior Hindi Translators Examination by Dr. Lal & Jain

इस प्रकार आप बिना किसी दिक्कत के बुक्स का चयन कर सकते है। इन बुक्स के जरिये आप आसानी से एग्जाम लिए बिना अपना कीमती समय गवाए पढ़ सकते है, और साथ ही साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जितना हो सके Previous पेपर को अधिक से अधिक हल करके प्रयास  करे। इससे आपको एग्जाम में बहुत मदद मिल सकती है।

Conclusion : 

हम उम्मीद करते है कि हमारे इस SSC JHT Kya Hai ? SSC JHT Ki Taiyari Kaise Kare ? आर्टिकल से आपके SSC JHT से जुड़े सभी सवालों का बखूबी जबाब मिल गया। हमारे आर्टिकल का लक्ष्य आपको सरल से सरल भाषा में जानकरी प्राप्त करवाना होता है। हमे पूरी उम्मीद है की ऊपर दी गए जानकारी आप के लिए उपयोगी होगी और आपको समझ भी आ गया होगा की SSC JHT Kya Hai ? SSC JHT Ki Taiyari Kaise Kare ? अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा सवाल या कोई सुझाव है तो आप हमे निःसंदेह कमेंट्स के जरिए बताये । हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयत्न करेंगे।
Source: SSC
Read Also:राज्य विधान सभा क्या है? और विधान सभा की शक्तियाँ एवं कार्य क्या है?
 Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?
 राज्यपाल क्या होता है? और राज्यपाल की भूमिका क्या है?
SSC CGL Kya Hai? SSC CGL Exam Pattern And Syllabus In Hindi
SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ?
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
Yoga Therapy Kya Hai ?? Yoga Therapy Me Career Kaise Banaye?विधान परिषद और विधान सभा के बीच का आपसी संबंध क्या है?विधान परिषद क्या है? और विधान परिषद के कार्य एवं शक्तियां क्या है?

3 thoughts on “SSC JHT kya hai ? SSC JHT ki taiyari kaise kare ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *