Skip to content

SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?

SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ? SSC JE केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। जिसका एग्जाम SSC के द्वारा हर साल पूरे देश में आयोजित किया जाता है। SSC JE के बारे में जानने से पहले हमे SSC के बारे में जानना बहुत जरूरी है। 

SSC का फुल फॉर्म :- Staff Selection Commission और हिंदी में:- कर्मचारी चयन आयोग होता है।हम आपको आसान भाषा में बता देते हैं कि इसका मतलब यह होता है कि यह एक ऐसी संस्थान है, जो कि भारत में विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करता है।

अथवा कर्मचारियों का चुनाव करता है। यह एक ऐसी संस्थान है जो एक एग्जाम करवाता है और उस एग्जाम को क्लियर करने के बाद यह अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चुनाव करता है। किन्तु हमे एक बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। यह एग्जाम केंद्र सरकार के द्वारा करवाया जाता है। यह एक केंद्र सरकार की संस्था है, और इसी को ही SSC कहा जाता है, SSC जो भी एग्जाम करवाता है।

उसके अंतर्गत काफी सारी जॉब्स आती है, और यह एक बहुत ही बड़ा एग्जाम होता है। जब भी केंद्र सरकार की कोई नई जॉब्स निकलती है। तो उसके लिए SSC संस्था एग्जाम करवाती है। यह संस्था हमारे देश में हर साल एग्जाम करवाती है। वैसे अगर बात की जाए SSC की तो परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक सभी काम SSC के अंतर्गत ही होता है।

SSC एक बहुत ही बड़ी संस्था है, जो कर्मचारियों की नियुक्ति करती है। SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके पूरे देश में 7 जगह पर इसका कार्यालय है।  जिसमें इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, केंद्र सरकार है। जिसके लिए आपको सबसे पहले SSC एग्जाम को क्लियर करना होता है उसके बाद ही आपको बी और सी ग्रेड की जॉब मिल सकती है।

अगर आप एसएससी के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो हमारे SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ? इस आर्टिकल को पढ़ सकते है। आइये हम SSCJE के बारे में जानकारी हासिल करते है, जो की निम्न लिखित अनुसार है :

SSC JE क्या है ?

SSC JE क्या है
SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?

JE केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। जिसका एग्जाम SSC के द्वारा हर साल पूरे देश में आयोजित किया जाता है। इन पदों को केंद्र सरकार के ग्रुप बी , गैर- राजपत्रित श्रेणी के अंतर्गत चयन किया जाता है। JE का फुल फॉर्म :- JUNIOR ENGINEER होता है , और हिंदी में इसका फुल फॉर्म -कनिष्ठ अभियंता होता है।  भारत सरकार के द्वारा इस पद पर केवल इंजीनियर को ही नियुक्त किये जाते है।

SSC JE  के लिए क्वालफिकेशन :

SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?
SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?

एसएससी JE का एग्जाम देने के लिए हमे के बातों  का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि हम सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखकर ही हम आवेदन पत्र भर  सकते है।  किन्तु अगर हम इन खास बातों  को ध्यान में नहीं रखते है तो हम एग्जाम नहीं दे सकते है। ये आवेदन कुछ इस प्रकार से है :-

  • आवेदक का एक  भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। 
  • उम्र 18 साल से लेकर 27 साल तक होनी चाहिए। किन्तु उम्र सीमा केटेगरी के हिसाब से उम्र की सीमा को कुछ हद तक बढ़ाया और घटाया जा सकता है। अगर आप OBC केटेगरी से सम्बन्ध रखते है तो आपको ऊपरी उम्र सीमा में 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी उम्र सीमा में 5 वर्ष की  छूट मिलती है।  शारीरिक रूप से विकलांग (PH) छात्रों के लिए ऊपरी सीमा  छूट 10 वर्षो तक की होती है। 
  • अगर आपने एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से इन विषयों (Civil, Electrical, Mechanical) में से किसी एक विषय में Bachelor  of Technology (B.Tech) / Bachelor of Engineering (B.E) की डिग्री/ डिप्लोमा हासिल होना चाहिए , फिर आप आवेदन पत्र भर सकते है।

 SSC JE एग्जाम की एटेम्पट सीमा:

SSC JE एग्जाम में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।  आज जितनी बार चाहे एग्जाम में बैठ सकते है। बस शर्त सिर्फ इतनी है की आप SSC JE के एग्जाम के सभी शर्तो जैसे की Age लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आप जब तक चाहे एग्जाम दे सकते है।

SSC JE का एग्जाम किनके लिए आवयश्क है :

SSC JE के नाम से ही आपको अंदाजा हो गया होगा की यह एग्जाम किनके लिए जरूरी है।  यह एग्जाम उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जो पढ़ाई कर रहे है या कर चुके है और जो की सरकारी नौकरी पाना चाहते है।  सरल शब्दों में कहे तो यह एग्जाम उन सभी के जरूरी है जिनके पास डिप्लोमा या डिग्री है।

Departments जो SSC JE की भर्ती करते है :

निम्न लिखित डिपार्टमेंट्स SSC JE की भर्ती करते है :

  • Central Public Works Department (CPWD)
  • Central Water Commission (CWD)
  • Central Water Power Research Station (CWPRS)
  • Directorate General Quality Assurance (DGQA)
  • Directorate General Border Roads Organisation (DGBRO)
  • Department of Post 
  • Directorate of Quality Assurance (Naval)
  • Farakka Barrage (Project)
  • Military Engineer Services (MES)
  • National Technical Research Organisation (NTRO)

SSC JE की Post और Salary :

SSC JE की Post और Salary
SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?

Posts :

SSC JE की परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाता है :

  • Junior Engineer (Civil)
  • Junior Engineer (Electrical)
  • Junior Engineer (Mechanical)
  • Junior Engineer (Civil and Mechanical)
  • Junior Engineer (Electrical & Mechanical)
  • Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) -(Mechanical)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) -(Electrical)

SSC JE एग्जाम और इंटरव्यू के बाद आपको ऊपर बातएंगे पोस्ट्स नियुक्त किया जाता है।

Salary : 

Name of DepartmentsName of PostSSC JE Salary
Central Public Works Department (CPWD)Junior Engineer (Civil / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Central Water Commission (CWD)Junior Engineer (Civil / Mechanical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Central Water Power Research Station (CWPRS)Junior Engineer (Civil / Mechanical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Directorate General Quality Assurance (DGQA)Junior Engineer (Mechanical / Electrica)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Directorate General Border Roads Organisation (DGBRO)Junior Engineer (Civil)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Department of Post Junior Engineer (Civil / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Directorate of Quality Assurance (Naval)Junior Engineer (Mechanical / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Farakka Barrage (Project)Junior Engineer (Civil /Mechanical / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-
Military Engineer Services (MES)Junior Engineer (Civil /Mechanical / Electrical /Quantity Surveying & Contracts)Rs 35,400 -1,12,400 /-
National Technical Research Organisation (NTRO)Junior Engineer (Civil /Mechanical / Electrical)Rs 35,400 -1,12,400 /-

SSC द्वारा नियुक्त होने वाले JE को लेवल -6 के अनुसार ही सैलरी मिलती है। इनकी नियुक्ति ग्रुप – बी में होती है।  इनका ग्रेड पे 4200 रूपये होता है।  जबकि पे बैंड 35,400 रूपये से लेकर 1,12,400 रूपये तक होती है। JE को इस पे बैंड के अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी मिलता है। बेसिक सैलरी के अलावा SSC JE को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार कई सुख सुविधाएँ मिलती है :

  • मंहगाई भत्ता (DA -Dearness Allowance)
  • चिकित्सकीय भत्ता (MA -Medical Allowance)
  • हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
  • परिवहन भत्ता (TA -Travel Allowance)
  • अन्य महत्वपूर्ण भत्ते। 

SSC JE की Posting

किसी कर्मचारी को सैलरी कितनी मिलेगी , ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी पोस्टिंग किस शहर में है। शहरों को तीन भागों में बांटा गया है – A ,B ,C  क्लास।  A क्लास में बड़े महानगर आते है।  B क्लास में माध्यम और C क्लास में छोटे शहर आते है। क्लास के आधार पर सैलरी पे मिलता है।

केंद्र सरकार के अनुसार , A क्लास शहरों में शुरुआत में 24 फीसदी HRA  मिलता है। B क्लास वाले शहरों को 16 फीसदी और C क्लास वाले शहरों को 8 फीसदी HRA (House rent allowance) मिलता है। जब आपकी DA (Dearness allowance) बढ़कर 25 फीसदी होगी तब आपकी HRA भी A ,B ,C के लिए क्रमश: 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी हो जाएगा। फिर जब आपका DA 50 फीसदी होगा , तो आपका HRA क्रमश: 30, 20, 10 फीसदी बढ़ जायेगा।

SSC JE एग्जाम के लिए Apply कैसे करे ?

SSC JE क्या है ? SSC JE  का  Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?
SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?

SSCJE का आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड भरा जाता है। जो उम्मीदवार SSC JE का एग्जाम देने इच्छुक है , उन्हें SSCJE की आधिकारित वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर खुद को पंजीकृत करना होगा। 

आवेदन पत्र पर पूछी गई सभी जानकारी आपको सही सही भरनी होगी ,नहीं तो आपका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा। इसी लिए आपको आवेदन पत्र में पूछी जाने वाली सभी प्रश्नो का उत्तर बिना किसी गलती के भरना होगा। जब आपके आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाए तब आपको आपके आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लेना चाहिए ताकि आपको future में मुसीबतों का सामना न करना पड़े।  

SSC JE  Exam Application Form Fee

SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?
SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?

SSC JE की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको केवल 100 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ता है। महिलाओ /SC /ST और शारीरिक रूप से विकलांग के लिए कोई शुल्क राशि नहीं लगती है।

SSC JE Exam का Syllabus (2020) :

SSC JE Exam के Syllabus को तीन भागों में बंटा गया है जिन्हे निचे  बताया गया है।

  • General Intelligence and Reasoning
  • General Awareness
  • Technical Subjects (Electrical, Mechanical, Civil & Structural)

General Intelligence & Reasoning: 

  • Analogies
  • Similarities And Differences
  • Space Visualization
  • Spatial Orientation
  • Problem Solving
  • Analysis
  • Judgment
  • Decision Making
  • Visual Memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship Concepts
  • Arithmetical Reasoning And Figural Classification
  • Arithmetic Number Series
  • Non-Verbal Series
  • Coding And Decoding
  • Statement Conclusion
  • Syllogistic Reasoning, Semantic  Analogy
  • Symbolic/Number Analogy
  • Figural Analogy
  • Semantic Classification
  • Figural Classification
  • Semantic Series
  • Number Series
  • Figural Series
  • Wordbuilding
  • Coding & Decoding
  • Trends
  • Numerical Operations
  • Symbolic Operations
  • Space Orientation
  • Venn Diagrams
  • Drawing Inferences
  • Indexing
  • Figural Pattern
  • Address Matching
  • Date & City Matching
  • Classification Of Centre Codes
  • Embedded Figures
  • Critical Thinking
  • Punched Hole/ Pattern Folding & Unfolding
  • Emotional Intelligence

General Awareness :

  • Static General Knowledge( Indian History, Culture, Etc)
  • Science
  • Current Affairs
  • Sports
  • Books And Authors
  • Important Schemes
  • Portfolios
  • People In The News
  • Computer
  • Awards And Their Importance
  • Geography
  • Economy
  • Polity
  • Population Census
  • Social Intelligence

Technical Subjects (Electrical, Mechanical, Civil & Structural)

Part -A

  • Civil & Structural

Building Materials, Estimating, Costing and Valuation, Surveying, Soil Mechanics, Hydraulics, Irrigation Engineering, Transportation Engineering, Environmental Engineering.

Structural Engineering:

Theory of Structures, Concrete Technology, RCC Design, Steel Design.

Part -B

  • Electrical Engineering

Basic concepts, Circuit Law, Magnetic Circuit, AC Fundamentals, Measurement and Measuring instruments, Electrical Machines, Fractional Kilowatt Motors and single phase induction Motors, Synchronous Machines, Generation, Transmission and Distribution, Estimation and Costing, Utilization and Electrical Energy, Basic Electronics .

Part -C

  • Mechanical Engineering :

Theory of Machines and Machine Design, Engineering Mechanics and Strength of Materials, Properties of Pure Substances, First law of Thermodynamics, Second Law of Thermodynamic, Air Standard Cycles for IC Engines, IC Engine Performance, IC Engines Combustion, IC Engine Cooling & Lubrication, Rankine cycle of System, Boilers, Classification, Specification, Fitting & Accessories, Air Compressors & their cycles, Refrigeration cycles, Principle of Refrigeration Plant, Nozzles & Steam Turbines, Properties & Classification of Fluids, Fluid Statics, Measurement of Fluid Pressure, Fluid kinematics, Dynamics of Ideal Fluids, Measurements of Flow rate, basic principles, Hydraulic Turbines, Centrifugal Pumps, Classification of steels.

SSC JE Exam Pattern

Paper 1 Exam Pattern :

यह कंप्यूटर based ऑनलाइन टेस्ट होता है। 

SubjectNumber of QuestionsMaximum MarksMaximum Marks
General Intelligence and Reasoning50502 Hours
General Awareness5050
Part-A General Engineering (Civil & Structural), Part-B General Engineering (Electrical), Part-C General Engineering (Mechanical)100100With neg.marking (0.25 each ques)

SSC JE Paper-2 Exam Pattern :

यह conventional (offline) टेस्ट होता है। 

SubjectMaximum MarksMaximum Marks
General Intelligence and Reasoning3002 Hours
General Awareness
Part-A General Engineering (Civil & Structural), Part-B General Engineering (Electrical), Part-C General Engineering (Mechanical)

Best Books for SSC JE :

अगर आप एसएससी के एग्जाम को अच्छे अंकों से पास करना चाहते है तो उसके लिए आपको अच्छे बुक्स का चयन करना होगा। क्यों की आपको एग्जाम के लिए ऐसी बुक्स की जरुरत होती है जिसमे आपको आपके एग्जाम में अपने वाले सभी विषयों की सूची प्राप्त होती हो। जिस से आप बिना किसी संकोच के एग्जाम की तैयारी कर सके। यह भी जरूरी नहीं होता की आप बहुत सारी बुक्स का चुनाव कर ले , जिस से आपको पढ़ने में दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े। क्यों कि बुक्स जितनी ज्यादा होगी हमारा मन उतना ज्यादा विचलित होगी कि कौन सी बुक्स अच्छी है किस बुक को पढ़ना सही होगा। इससे समय भी नष्ट होता है ऐसी लिए सही बुक्स का चुनाव करे जिससे आपको किसे भी प्रकार की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

General Intelligence & Reasoning: 

Books के नाम :

  • SSC (CPWD/CWC/MES)General Intelligence & Reasoning ,General Awareness for Junior Engineers Guide by (GK Publications)
  • RS Aggarwal ( Verbal & Non- Verbal Reasoning)
  • Previous Year Papers ( Reasoning SSC By Rakesh Yadav Previous Year )

General Awareness :

  • Lucent (English And Hindi)

Read Also: सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र क्या है और कैसे अप्लाई करे?

Part A -Civil & Structural

  • SSC JE Civil & Structural Engineering Exam Guide 3rd Edition by (Disha Experts)
  • SSC JE Civil & Structural Engineering Exam Practice work book by (Kiran Prakashan)
  • SSC JE Civil & Structural Engineering Recruitment Exam Guide by (Disha Experts)
  • SSC (CPWD-MES) JE Examination Civil Engineering by (GK Publication)

Part B-Electrical Engineering

  • SSC JE Electrical Exam Guide -Cum- Practice workbook by (Kiran Prakashan)
  • SSC JE (CPWD/CWC/MES) Electrical Engineering 15 Practice papers by (GK Publication)
  • SSC JE Electrical Examination Guide: Electrical Engineering by (RPH Editorial Board)

Part C-Mechanical Engineering :

  • SSC JE Mechanical Examination Guide: Mechanical Engineering by (RPH Editorial Board)
  • SSC JE self-study Guide cum Practice Book by (Kiran Prakashan) .

Conclusion :

हम उम्मीद करते है कि हमारे इस SSC JE क्या है ? SSC JE  का Syllabus और Exam Pattern क्या है ? आर्टिकल से आपके  SSC JE से जुड़े सभी सवालों का बखूबी जबाब मिल गया। हमारे आर्टिकल का उद्देश्य आपको सरल से सरल भाषा में जानकरी प्राप्त करवाना होता है।

हमे पूरी उम्मीद है की ऊपर दी गए जानकारी आप के लिए उपयोगी होगी और आपको समझ भी आ गया होगा की SSC JE क्या है ? SSC JE   Syllabus और Exam Pattern किस प्रकार का होता है । अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा सवाल या कोई सुझाव है तो आप हमे निःसंदेह कमेंट्स के जरिए बताये । हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। हमें आशा है की आपको हमारा आर्टिकल पसंद होगा।
Source: SSC
Read Also:राज्य विधान सभा क्या है? और विधान सभा की शक्तियाँ एवं कार्य क्या है?
 Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?
 राज्यपाल क्या होता है? और राज्यपाल की भूमिका क्या है?
SSC CGL Kya Hai? SSC CGL Exam Pattern And Syllabus In Hindi
SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ?
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
Yoga Therapy Kya Hai ?? Yoga Therapy Me Career Kaise Banaye?विधान परिषद और विधान सभा के बीच का आपसी संबंध क्या है?विधान परिषद क्या है? और विधान परिषद के कार्य एवं शक्तियां क्या है?

11 thoughts on “SSC JE क्या है ? SSC JE का Syllabus और SSC JE का Exam Pattern क्या है ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *