Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
भारत सरकार ने नागरिकों के लिए नौकरी अवसर प्रदान करवाने के लिए RRC Railway के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का मुख्य उदेश्य RRC Railway के अतिरिक्त अधिक से अधिक पदों पर कुशल नागरिको की भर्ती करना है।
अगर आप भी RRC Railway में भर्ती होना चाहते है आप अपनी योग्यता और कुशलता के आधार पर भर्ती हो सकते है। जो अभ्यार्थी रेलवे में नौकरी प्राप्त करना चाहते है उनके के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसका लाभ वह उठा सकते है।
Read Also: Indian Air Force Recruitment 2021 |भारतीय वायुसेना भर्ती 2021
हम सभी जानते है की RRC Railway में भर्ती होना शायद ही कोई ऐसा हो जिसको न पसंद हो। RRC Railway पदों की भर्ती के तहत अभ्यर्थियों की नियुक्ति नार्थ सेंट्रल रेलवे में की जाएगी। इच्छुक नागरिक या योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे RRC Railway की आधिकरिक वेबसाइट rrcpryj.org पर नामांकन करवा सकते है। RRC Railway के पदों पर आवेदन 1 सितंबर तक कर सकते है।
RRC Railway में चयन प्रतिक्रिया के तहत कुल 1664 पदों पर भर्ती की जाएगी। RRC Railway से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप RRC Railway की ऑफिसियल वेबसाइट rrcpryj.org से जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप RRC Railway के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भी दे सकते है।
Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?
RRC रेलवे भर्ती 2021 की अंतिम तिथि:-
RRC Railway के पदों पर आवेदन करने की अंतिम और महत्वपूर्ण तिथि 1 सितंबर तक है। इसी लिए आप बिना समा गवाए आवेदन पत्र भर सकते है।
RRC रेलवे भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा :-
RRC Railway के उम्मीदवार की आयुसीमा 18 से 25 बीच में होनी चाहिए।
RRC रेलवे भर्ती 2021 के लिए योग्यता:-
RRC Railway के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है :-
जो अभ्यार्थी रेलवे में अप्लाई करना चाहते है उनके दसवीं में कम से कम 50% अंकों से पास होना आवश्यक है। किन्तु वायरमैन, वेल्डर और कारपेंटर ट्रेड के पदों के लिए आवेदन कर्ता का आठवीं पास होना आवश्यक है।
Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?
RRC रेलवे भर्ती 2021 (RRC Railway Recruitment) के लिए कुल पदों का विवरण:-
RRC Railway में चयन प्रतिक्रिया के तहत कुल 1664 पदों पर भर्ती की जाएगी। RRC Railway पदों की भर्ती के तहत अभ्यर्थियों की नियुक्ति नार्थ सेंट्रल रेलवे में की जाएगी। अभ्यार्थी की नियुक्ति प्रयागराज, झाँसी तथा आगरा डिवीजन में की जाती है।
पद :- वेल्डर, फिटर, वाइंडर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मिकैनिक, वायरमैन के ट्रेड्स पर नियुक्ति की जाएगी।
RRC रेलवे भर्ती 2021 (RRC Railway Recruitment) के लिए आवदेन प्रतिक्रिया और आवेदन शुल्क :-
इच्छुक नागरिक या योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे RRC Railway की आधिकरिक वेबसाइट rrcpryj.org पर नामांकन करवा सकते है। RRC Railway की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको केवल 100 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना पड़ता है। किन्तु वही आरक्षित कैटेगरी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।