Last Updated on December 28, 2022 by Mani_Bnl
अगर आपको अपने एंड्रॉइड मोबाइल में कोई नया ऍप डाउनलोड करने को कहा जाये तो आप फटाफट से प्ले स्टोर में जाके उस एप को डाउनलोड कर लोगे। लेकिन तब क्या करोगे जब आप गलती से अपना प्ले स्टोर ही डिलीट कर बैठे या आपके फ़ोन में प्ले स्टोर है ही नहीं।
घबराइए नहीं अगर आप भी अपने एंड्रॉइड मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते है और प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें इस उलझन में हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि इसमें न सिर्फ हमने प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करना है बताया है साथ ही Play Store Install करने के तरीके को भी समझाया है। तो आइये सबसे पहले जान लेते है प्ले स्टोर को।
प्ले स्टोर क्या है ?
प्ले स्टोर सभी एंड्रॉइड मोबाइल में मिलने वाला एक ऐसा ऍप है जो आपको ढेरो एप्लीकेशन फिर चाहे वो एंटरटेन्मेंट हो या गेमिंग डाउनलोड कर सकते है। ये फ्री और पेड दोनों ऍप मुहैया करता है गूगल की सिक्योरिटी के साथ क्योकि गूगल अपने प्ले स्टोर पे आने वाले सभी ऍप को ढेरो तरीके से जाँचता है।
इस ऍप में आपको अपने जरुरत के सभी ऍप मिलेंगे और इन ऍप को आप बस एक क्लिक के साथ बहुत ही आसानी से अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हो, सबसे बड़ी खासियत तो इसका ये है की इस ऍप को आप फ्री में उपयोग करते है और ये लगभग सभी एंड्रॉइड मोबाइल में प्री इंस्टॉल्ड मिलता है। जिसे आप अपने जीमेल अकाउंट की मदद से लॉगिन कर सभी ऍप का लुफ्त उठा सकते हो।
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?
प्ले स्टोर को आप अन्य किसी दूसरे एप्लीकेशन की तरह apk फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते है बस कुछ खास बातो को ध्यान में रखते हुए :
- फाइल किसी ट्रस्टेड लिंक से डाउनलोड करे।
- फाइल को एक बार जरूर अनज़िप करके देखे की फाइल में किसी और तरह का मैलवेयर तो नहीं है।
- फाइल की लास्ट अपडेट की डेट को देखे।
- अगर पॉसिबल हो तो अपने authorised सर्विस सेण्टर से मोबाइल अपडेट करवाए।
उम्मीद करता हूँ की आप ऊपर दिए गए बातों का ध्यान रखते हुए प्ले स्टोर डाउनलोड करेंगे। तो आइये डाउनलोड करते है। सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र से गूगल में जाके ‘Play Store APK Download सर्च करे।
सर्च होते ही गूगल आपको रिजल्ट में ढेरो लिंक देगा जिसमे से आपने ‘https://m.apkpure.com’ की वेबसाइट को ओपन करना है। जैसा आप इस आर्टिकल में निचे दिए गए तस्वीर में देख पाओगे। अगर आपको लिंक नहीं मिलता तो आप इस ‘https://m.apkpure.com’ लिंक पे क्लीक करके भी वेबसाइट पे जा सकते है।
hindpedia इस आर्टिकल में दिए गए किसी भी तरह के लिंक को प्रमोट नहीं कर रहा ये लिंक मदद के लिए है आपसे अनुरोध है की इस लिंक के माध्यम से किसी भी तरह के डाउनलोड से पहले जाँच कर ले।
वेबसाइट के ओपन होते ही आपको निचे दिए गए तस्वीर जैसे प्ले स्टोर के आइकॉन के निचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।
Read Also: Bsc kya hai? BSC का Syllabus और College List ।

डाउनलोड पे क्लिक करे। क्लिक करते ही आपका प्ले स्टोर डाउनलोड होने लग जायेगा।
डाउनलोड होने के बाद जैसे ही आप इंस्टॉल पे क्लिक करेंगे आपको अपने मोबाइल की तरफ से वार्निंग दिखाई देगी।

आप इसे ओके करे तभी ये इनस्टॉल होगा। अगर आप पहली बार किसी थर्ड पार्टी ऍप को इनस्टॉल करने जा रहे हो तो आपको इनस्टॉल ब्लॉक्ड की नोटिफिकेशन दिखाई देगी जिसे आप सेटिंग में चेंज कर सकते है जैसा निचे दिए गए तस्वीर में दिखाया गया है।

unknown सोर्सेस को allow करने के बाद आप वापस से अपने उस प्ले स्टोर ऍप को इनस्टॉल करे अब आपका ऍप इनस्टॉल हो जायेगा।
ऍप इनस्टॉल होने के बाद अपने unknown सोर्सेस को disable कर दे ताकि कोई दूसरी ऍप अपने आप इनस्टॉल न हो पाए।