Last Updated on September 23, 2023 by Mani_Bnl
जैसा की हम जानते है कि NDA भारत की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है, जिसे संक्षिप्त में NDA के नाम से जाना जाता है, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के द्वारा प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप भारत की तीनों सेनाओं में से किसी एक को ज्वाइन कर सकते है | यह तीनों सेनाओं में भर्ती होने की एक संयुक्त परीक्षा है |
NDA का फुल फॉर्म
एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है, जिसे अंग्रेजी में नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy ) कहा जाता है | यह एक संयुक्त अकादमी है | इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कराया जाता है | NDA की परीक्षा में अभ्यर्थी की सामान्य योग्यता, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, शारीरिक व सामाजिक कौशल, चिकित्सा परीक्षण, टीम निर्माण कौशल और विस्तृत व्यक्तित्व का आकलन किया जाता है |
NDA की भारतीय शिक्षा अकैडमी भारतीय सशस्त्र सेना की एक प्रमुख संस्था है जिसमें तीनों सेनाओं द्वारा उम्मीदवार को प्रशिक्षित किया जाता है. नौसेना, वायु सेना और थल सेना के कैंडीडेट्स को देश की सुरक्षा के लिए फिजिकल तैयारी और शिक्षा प्रदान किया जाता है.
भारतीय सशस्त्र सेना के मुख्य संस्थान महाराष्ट्र में पुणे के करीब खड़कवासला में स्थित है जिसकी स्थापना ब्रिटिश राज्य के समय में किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना को आधुनिक स्तर पर ले जाना था.
Read Also: IBPS AFO क्या है? IBPS AFO की पूरी जानकारी एक ही जगह।
NDA की तैयारी कैसे करे ?
NDA के एग्जाम को पास करने के लिए तैयारी की जरुरत होती है। कई बार जब हम अधिक से अधिक मेहनत करते है किन्तु दुर्भाग्यवश हमारे हाथ अगर असफलता आती है तब हम बहुत निराशा होती है। किन्तु हमे अपनी निराशा सिख चाहिए। इस तरह हम अपनी हिमत को दुबारा प्राप्त कर सकते है।
हम अपनी गलतिओ से भी सिख ले सकते है इस तरह हम अपने गलतिओ को देख कर दुबारा पहली बार के मुकाबले और अधिक मेहनत कर सकते है। इस तरह हमे जरूर सफलता हासिल होगी। इस प्रकार हम अपनी गलतिओ से अधिक से अधिक सिख सकते है।
अगर हम असफल होने की बात न सोच कर अगर हम असफलता का कारण पता करे जरूर सफल हो सकते है। इसको एक बार में क्लियर करने के लिए हमे सही टाइम टेबल और सही रणनीतिओ की आवयश्कता होती है। जिसके लिए हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।
एनडीए रिक्ति विवरण
नेशनल डिफेंस अकैडमी (कुल पद : 400)
आर्मी : 208
नेवी : 42
एयरफोर्स : 120
नवल अकैडमी : 30 पद
एनडीए योग्यता एवं मापदंड 2022
एनडीए यानि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के द्वारा भारतीय सेना के विभिन्न अंगो में अपना करियर बनाने के इच्छुक नौज़वान पहले ये सुनिश्चित कर लें की वह इस परीक्षा के लिए पूरी तरह से योग्य हैं या नही यह आप निम्न लिखित अनुसार देख सकते है:-
राष्ट्रीयता: उमीदवार भारत का नागरिक या भूटान/नेपाल/तिब्बत का शरणार्थी होना चाहिए |
एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आया हो वो आवेदन के लिए योग्य हैं |
एक भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे के साथ बर्मा, श्रीलंका, पाकिस्तान और केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों तंजानिया संयुक्त गणराज्य, युगांडा, जाम्बिया, जायरे, मलावी और इथोपिया या वियतनाम से चले आये हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य हैं |
वैवाहिक स्थिति : उम्मीदवार अविवाहित पुरुष ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : आपकी आयु 16.5 से 19 साल के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता :
इंडियन आर्मी के लिए 12वीं पास कर चुके छात्र या वे छात्र जो अभी 12वीं में है आवेदन कर सकते हैं।
वायु सेना और नौ सेना के लिए छात्र को 12वीं में भौतिकी विज्ञान अथवा गणित विषय का होना जरुरी है।
शारीरिक मापदंड :
आपकी लम्बाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होने चाहिए।
Read Also: IBPS क्लर्क क्या है? ibps clerk syllabus in hindi
एनडीए एप्लीकेशन फॉर्म 2022
एनडीए की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित कराती है। यूपीएससी के द्वारा पहले चरण (NDA 1) की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 के मध्य आयोजित की गयी थी और अब NDA 2 की परीक्षा 18 जून 2022 से शुरू की गयी थी।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए लिंक से भीआवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ आवेदन फीस जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन फीस के आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।