Last Updated on September 23, 2023 by Mani_Bnl
आप MSC Mathematics में अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अब अगर आपको इस कोर्स के बारे में नहीं पता तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
हमारे इस MSC Mathematicss क्या हैं? में हमने न सिर्फ इस कोर्स के बारे में बताया है, साथ ही इसकी उपयोगिता, Syllabus यानि की आपके जरुरत की सभी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है। तो आइये पहले जानते है MSC Mathematics क्या हैं?
MSC Mathematics क्या हैं?
आज हम आपके MSC Mathematics Career में इंजीनियर बनने के कई विकल्प है। BSC Mathematics करने के बाद किसी भी ट्रेड की इंजीनियरिग की पढ़ाई करने के बाद MSC Mathematics सकते हैं। इंजीनियर बनने के अलावा आप अन्य कई सारे फील्ड में सरकारी नौकरी मिल सकती हैं। इसकी पढ़ाई थोड़ी कठीन होती है।
इस वजह से लोगो का इस तरफ रुझान थोड़ा कम ही होता है लेकिन कुछ विद्यार्थी गलत कोर्स चुन लेते हैं। MSC करने के लिए आपका बीएससी मैथ से पास होना अनिवार्य है। तभी वह स्टूडेंट BSC में प्रवेश ले सकता है।
इसके प्रवेश करने के लिए कोई भी entrance exam नहीं होता है। बैचलर डिग्री की तरह इस डिग्री को भी पूरा करने के लिए 3 साल का समय लगता है। MSC Mathematics से करने के बाद कई ऐसे कोर्स है जिन्हें आप आसानी से कर सकते है।इस फील्ड में कोर्स करने के भी कई ऑप्शन है।
एनटीपीसी, भेल, बीएसएनएल जैसे पब्लिक अंडरटेकिंग कंपनियों में नौकरी मिल सकती है. इसके अलावा आप आईएएस, यूपीएससी, सीबीआई, सीआईडी में भी नौकरी के लिए भी उपयोगी है ये।
Read Also: M Pharm क्या है? M Pharm का syllabus और college List |
M SC Mathematics का Syllabus:-
- Theorems on Principle, Maximal and Prime Ideals
- The Riemann – Stieltjes Integral
- Isomorphism Theorems and its Related Problems
- Finite and Infinite Sets
- Linear Differential Equations of nth Order
- Modelling with Recurrence Relations with Examples of Fibonacci Numbers
- Differential Geometry
- Mathematical Methods
- Fluid Mechanics
- Numerical Analysis
- Elective
- Algebra
- Complex Analysis
- Topology
- Functional Analysis
- Partial Differential Equations
- Mathematical Modelling and Numerical Analysis
MSC Mathematics करने के लिए योग्यता :-
- 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त होने चाहिए और साथ ही बीएससी में भी अच्छे अंक से पास होना अनिवार्य है।
- 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इसकी अवधि 2 वर्ष की होती है।
- अन्य मास्टर्स डिग्री की तरह इस डिग्री को भी पूरा करने के लिए 3 साल का समय लगता है। यह पढ़ाई 3 साल में पूरी होती है।
MSC करने के बाद कई कोर्स है जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं। इन्हे करने के बाद आप एक अच्छी जॉब पा सकते हैं। MSC Mathematics करने के बाद नौकरी के कई रास्ते खुल सकते हैं। यह पढ़ाई करने से जलदी ही जॉब मिल जाती है। इस विषय के द्वारा सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के अवसर मिलते हैं। MSC में गणित को कई अलग अलग भागो में बांट दिया गया है। इस वजह से यह पढ़ाई स्टूडेंट को कठीन मालूम पड़ती हैं। वैज्ञानिक बनने के लिए केवल साइंस के द्वारा ही पढ़ना पड़ता है। MSC Mathematics करके आपको आसानी से जॉब के कई रास्ते मिल जाते हैं।
Read Also: M.Voc Web Technologies Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
MSC Mathematics College List
ये है MSC Mathematics के कुछ नाम मात्र कॉलेज के नाम क्योकि भारत में ढेरो कॉलेज है जो यह कोर्स ऑफर करते है, आप अपने आस पड़ोस के शहर में सबसे नजदीक का कॉलेज ढूंढ सकते है।
- Hindu College ( New Delhi, Delhi NCR)
- Loyola College ( Chennai, Tamil Nadu)
- RV University (Bangalore, Karnataka)
- Madras Christian College ( Chennai, Tamil Nadu)
- Presidency College( Chennai, Tamil Nadu)
- Fergusson College ( Pune, Maharashtra)
- Stella Maris College( Chennai, Tamil Nadu)
- Kalinga University ( Raipur, Chhattisgarh)
- Atma Ram Sanatan Dharma College ( New Delhi, Delhi NCR)
- Deen Dayal Upadhyaya College ( New Delhi, Delhi NCR)
- Ram Gopal Educational Society ( Delhi, NCR Noida)
- BSC-Bindeshwar Singh College ( Patna,Bihar)