Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
आप MSC chemistry में अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अब अगर आपको इस कोर्स के बारे में नहीं पता तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
हमारे इस MSC chemistry क्या हैं? में हमने न सिर्फ इस कोर्स के बारे में बताया है, साथ ही इसकी उपयोगिता, Syllabus यानि की आपके जरुरत की सभी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है। तो आइये पहले जानते है MSC chemistry क्या हैं?
MSC chemistry क्या हैं?
यह कोर्स आम तौर पर एक या दो साल के रूप में पेश किया जाता है, जिसमें रसायन विज्ञान की शाखाओं जैसे क्वांटम रसायन विज्ञान, भूतल रसायन विज्ञान , ऊष्मप्रवैगिकी और संतुलन, पॉलिमर रसायन विज्ञान, आदि विषयों को पढ़ाया जाता है ।
आज हम आपके MSC chemistry मेंCareer बनने के लिए इंजीनियर बनने के कई विकल्प है। BSC chemistry करने के बाद किसी भी ट्रेड की इंजीनियरिग की पढ़ाई करने के बाद MSC chemistry सकते हैं। इंजीनियर बनने के अलावा आप अन्य कई सारे फील्ड में सरकारी नौकरी मिल सकती हैं। इसकी पढ़ाई थोड़ी कठीन होती है।
इस वजह से लोगो का इस तरफ रुझान थोड़ा कम ही होता है लेकिन कुछ विद्यार्थी गलत कोर्स चुन लेते हैं। MSC करने के लिए आपका बीएससी मैथ से पास होना अनिवार्य है। तभी वह स्टूडेंट BSC में प्रवेश ले सकता है।
इसके प्रवेश करने के लिए कोई भी entrance exam नहीं होता है। बैचलर डिग्री की तरह इस डिग्री को भी पूरा करने के लिए 3 साल का समय लगता है। Bsc chemistry से करने के बाद कई ऐसे कोर्स है जिन्हें आप आसानी से कर सकते है।इस फील्ड में कोर्स करने के भी कई ऑप्शन है।
Read Also: MSC Mathematics क्या हैं? MSC Mathematics का Syllabus और college List |
MSC chemistry syllabus
Msc Chemistry आमतौर पर 2 साल का होता है, इस कोर्स को चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है | नीचे हम आपको सभी विषयों को सूचीबद्ध तरीके से बता रहे हैं :
Syllabus:-
- Inorganic Chemistry I
- Organic Chemistry I
- Physical Chemistry I
- Analytical Chemistry I
- (ICT learning in Chemistry, qualifying course)
- Analytical Chemistry
- Radioanalytical & Electroanalytical Methods
- Separation Methods
- Hyphenated methods and automation Computational Chemistry
- Group Theory and Applications of Spectroscopy
- Organic Synthetic Methods
- Chemistry of Materials
- Nuclear & Radiochemistry
- Inorganic Chemistry
- Organic Chemistry
- Physical Chemistry
- Principles of Spectroscopy
- Inorganic – Analytical
Read Also: M.Voc Web Technologies Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
MSC chemistry College List
ये है MSC के कुछ नाम मात्र कॉलेज के नाम क्योकि भारत में ढेरो कॉलेज है जो यह कोर्स ऑफर करते है, आप अपने आस पड़ोस के शहर में सबसे नजदीक का कॉलेज ढूंढ सकते है।
- Hindu College ( New Delhi, Delhi NCR)
- Loyola College ( Chennai, Tamil Nadu)
- RV University (Bangalore, Karnataka)
- Madras Christian College ( Chennai, Tamil Nadu)
- Presidency College( Chennai, Tamil Nadu)
- Fergusson College ( Pune, Maharashtra)
- Stella Maris College( Chennai, Tamil Nadu)
- Kalinga University ( Raipur, Chhattisgarh)
- Atma Ram Sanatan Dharma College ( New Delhi, Delhi NCR)
- Deen Dayal Upadhyaya College ( New Delhi, Delhi NCR)
- Ram Gopal Educational Society ( Delhi, NCR Noida)
- BSC-Bindeshwar Singh College ( Patna,Bihar)