Skip to content

M.Voc Retail Management Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Automobile Technology Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि M.Voc Retail Management  Course क्या होता है ? M.Voc Retail Management  Course की खासियत क्या है? तथा इसका सिलेबस और कॉलेज की सूचि तथा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी।

क्या आपने बी.वोक डिग्री के साथ स्नातक किया है और स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं? यदि आप, तो यह लेख आपके लिए अवश्य पढ़ा जाना चाहिए। यहां, हमने M.Voc Retail Management के बारे में उल्लेख किया है।

M.Voc का मतलब मास्टर ऑफ वोकेशन है और यह विशेष उद्योग और कार्य कौशल सेट में दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है। यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है।  वोकेशन डिग्री के मास्टर संभावित उम्मीदवारों को पेशेवर कौशल सीखने और कला और प्रौद्योगिकी के अपने पसंदीदा रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं।

डिग्री परिधान जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर प्रदान करती है, जैसा कि हम जानते है कि आजकल मास्टर्स  को अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है।

इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में :-

Course NameM.Voc Retail Management 
Course Full FormMaster of Vocation
Type of CourseVocational training course
Duration2 years
Eligibility for this CourseM.Voc Or Master’s Degree
FieldRetail Management 

Read Also: M.Voc Paramedical And Health Administration क्या है?

M.Voc Retail Management क्या है ?

Retail Management में ग्राहकों तक किसी उत्पाद को सीधे पहुंचना होता है। सुपरमार्केट या हायपरमार्केट का मैनेजमेंट Retail Management कहलाता है। Retail Management के अंतर्गत हरेक ब्रांड्स, उनकी स्ट्रेटजी और कस्टमर को आकर्षित करने की जानकरी का अध्ययन किया जाता है। 

सरल शब्दों में, खुदरा बिक्री लाभ कमाने के लिए वितरण के कई तरीकों के माध्यम से ग्राहकों को उपभोक्ता वस्तुओं या सेवाओं को बेचने की प्रक्रिया से संबंधित है।

पिछले कुछ समय से खुदरा बिक्री ब्लॉक के आसपास है। खुदरा बाजार, दुकानें और घर-घर जाकर बिक्री काफी समय से बंद है। खुदरा विक्रेता उत्पादों और सेवाओं की मांग और आपूर्ति के अंतर को स्पष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह किसी उत्पाद या सेवा के वितरण का अंतिम चरण है (निर्माण से लेकर अंत में ग्राहक तक पहुंचने तक)।

पहले, ब्रिंक एंड मोर्टार फर्म (दुकान और स्टोर) और डोर सेल खुदरा बिक्री का एकमात्र रूप हुआ करते थे। आधुनिक तकनीक के उदय के साथ, ई-कॉमर्स ने खुदरा बिक्री को चपेट में ले लिया है!

समय के साथ, खुदरा बिक्री विकसित हुई है। शॉपिंग मॉल, ई-कॉमर्स वेबसाइट और अन्य मल्टीचैनल बड़े और बेहतर।

Retail Management यानि खुदरा प्रबंधन क्या है? यह प्रश्न सभी के मन में आता है, खुदरा प्रबंधन उन तकनीकों, प्रक्रियाओं और विधियों से संबंधित है जो किसी कंपनी द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के उपभोक्ताओं की बेहतर समझ प्राप्त करके अधिक बिक्री और ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाने में मदद करती हैं।

Read Also: M.Voc Automobile Technology Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Retail Management करने के लिए योग्यता क्या है ?

M.Voc Retail Management के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। बी.वॉक Retail Management के बाद सीधा M.Voc में एडमिशन ले सकते है।  

Retail Management प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थगत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

M.Voc Retail Management के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • M.Voc  Retail Management में अप्लाई करने के लिए आपका बी.वॉक  में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।

M.Voc Retail Management का Syllabus क्या है?

यह M.Voc Retail Management का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है। 

  • Human Resources
  • Visual Merchandising
  • IT Application in Retail
  • Store Operations
  • Retail Marketing
  • Retail Management Perspective
  • Overview of Retailing
  • Principles of Marketing Economics
  • Customer Service Management
  • Store Operations
  • Sales Management
  • Business Communication
  • Customer Value Management

इस सिलेबस के माध्यम से आपको M.Voc Retail Management के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि M.Voc Retail Management के अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है।

M.Voc Retail Managementके लिए Best Colleges की लिस्ट :-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
St. Francis College for WomenBegumpet, Hyderabad
Jagiroad CollegeAssam
Kalawati Snatak mahavidyalayaBihar
N.S. Patel Arts CollegeAnand, Gujarat
Aggarwal CollegeBallabhgarh, Haryana
Central University of JammuTrikuta Nagar, Jammu
J.S.S. College for WomenMysore, Karnataka
Kuriakose Elias CollegeDist- Kottayam, Kerala
Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramodaya Vishwa VidyalayaChitrakoot, MP
Dnyanopasak Shikshan Mandal’s College of ArtsParbhani, Maharashtra
H.R. College of Commerce & EconomicsChurchgate, Mumbai
J.M. Patel Arts, Commerce & Science CollegeBhandara-441904
Kamala CollegeKolhapur 
Kamla Nehru MahavidyalayaNagpur-440024
Loknete Vyankatrao Hiray Arts, Science & Commerce MS
Nagindas Khandwala College of Commerce Arts & Management Studies and Shantaben Nagindas Khandwala College of ScienceMumbai
Waghire CollegePune
Goswami Ganesh Dutta S.D. CollegeChandigarh
Khalsa College for WomenAmritsar
Mata Gujri College Fatehgarh Sahib, Punjab
Amar Shaheed Baba Ajit Singh Jujhar Singh Memorial CollegeRopar, Punjab
Madras Christian CollegeChennai

M.Voc Retail Management करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

M.Voc Retail Management की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन प्रति माह 25,000 से 50,000 के बिच में होती है। सैलरी  पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतह  आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाए :-

  • Shopping Malls
  • Super Markets
  • Supply Chain Firms
  • Logistics Firms
  • Visual Merchandising
  • Store Operation
  • Inventory Management

किन्तु अगर आप आपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप आपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा । 

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल M.Voc Retail Management  क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *