Skip to content

M.Voc Printing And Publication Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Printing And Publication Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि M.Voc Printing And Publication Course क्या होता है ? M.Voc Printing And Publication की खासियत क्या है? तथा इसका सिलेबस और कॉलेज की सूचि तथा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी।

क्या आपने बी.वोक डिग्री के साथ स्नातक किया है और स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं? यदि आप, तो यह लेख आपके लिए अवश्य पढ़ा जाना चाहिए। यहां, हमने M.Voc Printing And Publication Course के बारे में उल्लेख किया है।

M.Voc का मतलब मास्टर ऑफ वोकेशन है और यह विशेष उद्योग और कार्य कौशल सेट में दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है। यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है।  वोकेशन डिग्री के मास्टर संभावित उम्मीदवारों को पेशेवर कौशल सीखने और कला और प्रौद्योगिकी के अपने पसंदीदा रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं।

डिग्री परिधान जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर प्रदान करती है, जैसा कि हम जानते है कि आजकल मास्टर्स  को अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है।

इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में :-

Course NameM.Voc Printing And Publication
Course Full FormMaster of Vocation
Type of CourseVocational training course
Duration2 years
Eligibility for this CourseM.Voc Or Master’s Degree
FieldPrinting And Publication

M.Voc Printing And Publication क्या है ?

जैसा कि हम सभी जानते है कि उज्जवल भविष्य की कामना कौन नहीं करता सभी को एक ऐसी नौकरी की आवश्यकता होती है, जिस से वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सके और साथ- साथ अपने खुद के शौक को भी पूरा कर सके। आज कल विदेश में जाकर नौकरी करने का बहुत चलन है, कौन नहीं चाहता कि वह विदेश में जाकर नौकरी करे।

प्रकाशन, साहित्य, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और अन्य क्षेत्रों के रूप में जनता को सुचना के वितरण की प्रक्रिया है। पेशा मुद्रित मामलो की छपाई और खुदरा बिक्री से जुड़ा है। प्रकाशन उद्योग के अपने मापदंडो का सेट है और इसे मुख्य रूप से संपादकीय, डिजाइनिंग, उत्पादन, मुद्रण, विज्ञापन, प्रचार और विपणन में विभाजित किया जाता है। डिजिटल विकास के आगमन के साथ, पुस्तकों, पत्रिकाओं और पत्रों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ई-बुक्स या ई-पेपर के रूप से प्रकाशित किया जाता है। 

प्रकाशन का मुख्य कार्य पांडुलिपियों या लिखित सामग्री के चयन और कमीशनिंग से लेकर मुद्रण के लिए पांडुलिपियों तैयार करने, छपाई और बाइंडिग की देखरेख, पुस्तकों के अंतिम स्वरूप की डिजाइनिंग या देखरेख और अंतिम उत्पाद की मार्केटिंग से लेकर हर चरण की पयर्वेशन करना है।

Read Also: M.Voc Paramedical And Health Administration क्या है?

M.Voc Printing And Publication करने के लिए योग्यता क्या है ?

M.Voc Printing And Publication के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। बी.वॉक Printing And Publication के बाद सीधा M.Voc में एडमिशन ले सकते है।  

Printing And Publication: प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थगत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है।

M.Voc Printing And Publicationके लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • M.Voc  Printing And Publication में अप्लाई करने के लिए आपका बी.वॉक  में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।

Read Also: M.Voc Automobile Technology Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Printing And Publication का Syllabus क्या है?

यह M.Voc Printing And Publication का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है। 

  • Offset Printing Technology
  • Computer Application
  • Communication Skills
  • Graphic Design
  • Typesetting
  • Book Publishing 
  • Digital Printing Technology
  • Color Science and Management
  • Print Finishing
  • Printing Ink Technology
  • PrintProduction Management
  • Project Work

Read Also: M.Voc क्या है? M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है?

M.Voc Printing And Publication के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
SGGS Khalsa CollegeMahilpur
Mahavir MahavidyalayaKolhapur
Kalindi CollegeDelhi
University of PunePune, Maharashtra
Guru Nanak Dev UniversityAmritsar, Punjab
Guru Gobind Singh Indraprastha UniversityDwarka, Delhi

M.Voc Printing And Publication करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

M.Voc Printing And Publication की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन 25,000 से 50,000 के बिच में होती है। सैलरी  पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतह  आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाए :-

  • Printing Press
  • Publication Firms
  • Branding Firms
  • Printing Equipment Manufacturing Firms
  • Currency Printing Press
  • Relevant Government Agencies

किन्तु अगर आप आपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप आपना प्रिंटिंग प्रेस भी खोल सकते है । 

Read Also: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल M.Voc Automobile technology क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *