Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl
M.Voc Paramedical And Health Administration का मतलब मास्टर ऑफ वोकेशन है और यह विशेष Paramedical And Health Administration में दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है।
यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है। वोकेशन डिग्री के मास्टर संभावित उम्मीदवारों को पेशेवर कौशल सीखने और कला और प्रौद्योगिकी के अपने पसंदीदा रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं। डिग्री परिधान जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर प्रदान करती है, जैसा कि हम जानते है कि आजकल मास्टर्स को अधिक महत्व अनुभव को दिया है।
आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना।
इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।
M.Voc की अगर हम बात करे तो इसके अंतर्गत बहुत सारे कोर्स आते है, जिनका चयन करके आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है। किन्तु आज हम M.Voc Paramedical And Health Administration कोर्स के बारे में बात करेंगे की इस कोर्स की योग्यता क्या है? तथा इसके लिए क्या- क्या खासियत होने चाहिए। तो आइये M.Voc Paramedical And Health Administration के बारे में जानते है।
Read Also: M.Voc क्या है? M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है?
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में :-
Course Name | M.Voc Paramedical And Health Administration |
Course Full Form | Master Of Vocation |
Type Of Course | Vocational Training Course |
Duration | 2 Years |
Eligibility For This Course | B.Voc Or Bachelor’s Degree |
Field | Paramedical And Health |
M.voc Paramedical and Health Administration Course क्या है ?
Paramedical, इसमें वो लोग आते है जो हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की सहायता अथवा मदद करते है, जैसे X-Ray Technician, Lab Technician, CT Scan Technician, Radiographer, MRI Technician और Workers आदि। इनको पैरामेडिक भी कहा जाता है। पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप सीधे Health Administration के कार्य कर सकते है।
M.Voc Paramedical and Health Administration Course करने के लिए योग्यता :-
अगर आप दसवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप बी.वॉक के बाद सीधा M.Voc में एडमिशन ले सकते है।
वोकेशन कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है। आप चाहे तो एडमिशन करवा सकते है, किन्तु इसके लिए आपको ऐंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है।ऐंट्रेंस एग्जाम पास होने वाले स्टूडेंट्स का ही एडमिशन लिया जाता है।
ऐंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद आप एडमिशन के समय अपने कोर्स का चयन कर सकते है। जैसे कि अगर आपको Paramedical या Health एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित सेक्टर में जाना है तो आप आपने इच्छा अनुसार अपने कोर्स का चयन कर सकते है।
Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?
M.Voc Paramedical and Health Administration Course की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि यह तीन साल का कोर्स होता है। इसमें उम्र को लेकर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती है, इस कोर्स को कोई भी स्टूडेंट जब चाहे तब कर सकता है, चाहे उनकी Age कोई भी हो।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किलड पर्सन भी बन सकते है।
M.Voc Paramedical and Health Administration Course के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- M.Voc Paramedical And Health Administration में अप्लाई करने के लिए आपका बी.वॉक में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है।
- अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
- आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।
B.Voc Paramedical and Health Administration के लिए Best Colleges:-
जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-
College | Place |
Central Delhi Education Consultants- CDEC | Central Delhi, Delhi |
East Delhi Education Consultants- EDEC | East Delhi, Delhi |
Darya Ganj Education | Darya Ganj, Delhi |
Amritsar Education Consultants- AEC | Amritsar, Punjab |
Mansa Punjab Education Consultants- MEC | Mansa, Punjab |