Skip to content

M.Voc Organic Agriculture Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Organic Agriculture Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

M.Voc ही एक मात्र ऐसा कोर्स है जिसमे आप अनुभव रूचि के आधार पर अपने सपने को साकार कर सकते है। अगर आप M.Voc Organic Agriculture में रूचि रखते है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा।

आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना।

इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

अगर आप M.Voc के बारे और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे M.Voc क्या है? M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है? आर्टिकल को पढ़ सकते है।

M.Voc Organic Agriculture क्या है ?

जैसा की हम सभी जानते है, कि B.Voc कोर्स स्टूडेंट्स के अंदर उत्साह को जागृत करता है, उनके अंदर कार्य के प्रति निष्ठा को और बढ़ता है। जो स्टूडेंट्स किसी विशेष विषय में निपुण होना चाहते है वह M.Voc कर सकते है।

आप अगर Agriculture से जुड़े हुए है या Agriculture की स्ट्रीम के माध्यम से अपना फ्यूचर बनना चाहते है या आप आधुनिक संसाधनों की मदद से खेती के नए नए तरीके सीखना चाहते है, तो आप M. Voc Organic Agriculture की सहायता से खेती के नए ढंग सीख सकते है।

Read Also: M.Voc Paramedical And Health Administration क्या है?

M.Voc Organic Agriculture करने के लिए योग्यता :-

अगर आप दसवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप दसवीं के बाद B.Voc का कोर्स करके M.Voc  कर सकते है। 

वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। आप चाहे तो एडमिशन करवा सकते है, किन्तु इसके लिए आपको ऐंट्रेस एग्जाम देना आवश्यक है। ऐंट्रेस एग्जाम पास होने वाले स्टूडेंट्स का ही एडमिशन ही लिया जाता है। 

M.Voc Organic Agriculture की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि यह दो साल की मास्टर्स डिग्री कोर्स होता है। इसमें उम्र को लेकर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती है, इस कोर्स को कोई भी स्टूडेंट जब चाहे तब कर सकता है, चाहे उनकी Age कोई भी हो।

B.Voc करने के बाद आप यह कोर्स कर सकते है।  तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 2  साल में 4 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किलड पर्सन भी बन सकते है। 

Best College for M.Voc Organic Agriculture

हमारे इस आर्टिकल में आपको केरला के कुछ बेस्ट कॉलेज लिस्ट भी उपलब्ध करवाई गई है। जो स्टूडेंट्स केरला या केरला के नजदीकी क्षेत्र  रहते है, वह इन कॉलेज में एडमिशन करवा सकते है। केरला के अंतर्गत आने वाले बेस्ट कॉलेज निम्न प्रकार से है।

CollegePlace
Kerala Agricultural UniversityThrissur, Kerala
St Mary’s CollegeThrissur, Kerala
St. Xavier’s College for WomenAluva, Kerala
NSS CollegeManjeri, Kerala
Nirmala CollegeMuvattupuzha, Kerala

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, किन्तु हर कार्य को करने या अपने सपने को मुकम्मल करने के लिए आपके पास समय और सही टाईमटेबल की आवश्यकता पड़ती है। सही टाइम टेबल के बिना आप M.Voc तो क्या किसी और सब्जेक्ट्स की स्टडी भी नहीं सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप आपने समय पर नियंत्रण रखे। 

M.Voc Organic Agriculture का Syllabus:-

  • Botany and Introduction to Indian Agriculture
  • Farm Machinery & Post Harvesting Technology
  • Concepts of Soil & Nutrient Management
  • Irrigation management
  • Agriculture Meteorology
  • Seed Production
  • Food Processing
  • Food Preservation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *