Skip to content

M.Voc MLT Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc MLT Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि M.Voc  Medical Lab Technology क्या होता है ? M.Voc Medical Lab Technology  की खासियत क्या है? तथा इसका सिलेबस और कॉलेज की सूचि तथा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी।

क्या आपने बी.वोक डिग्री के साथ स्नातक किया है और स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। यहां, हमने M.Voc Medical Lab Technology  के विवरण का उल्लेख किया है। 

M.Voc का मतलब मास्टर ऑफ वोकेशन है और यह विशेष उद्योग और कार्य कौशल सेट में दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है। यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है।  वोकेशन डिग्री के मास्टर संभावित उम्मीदवारों को पेशेवर कौशल सीखने और कला और प्रौद्योगिकी के अपने पसंदीदा रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं।

डिग्री परिधान जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर प्रदान करती है, जैसा कि हम जानते है कि आजकल मास्टर्स  को अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है।

इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में :-

Course NameM.Voc Medical Lab Technology 
Course Full FormMaster of Vocation
Type of CourseVocational training course
Duration2 years
Eligibility for this CourseM.Voc Or Master’s Degree
FieldMedical Lab Technology 

M.VocMLT क्या है ?

M.Voc MLT का फुल फॉर्म है :-Medical Laboratory Technology ,जिसे आमतौर पर M.Voc MLT के रूप में भी जाना जाता है, एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम है जिसमे की आधुनिक संसाधनों के माध्यम से रोगों की जांच करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करवाया जाता है।  

 हमारे मान में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की M.Voc MLT क्या होता है ? वह स्थान है जहां रोग के निदान, उपचार और रोकथाम में सहायता करने के लिए रोगियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नैदानिक नमूनों पर परीक्षण किए जाते हैं।

एक चिकित्सा प्रयोगशाला का प्रबंधन प्रशिक्षित रोगविज्ञानी द्वारा किया जाता है। वह आमतौर पर एक डॉक्टर होता है जिसने नैदानिक विकृति विज्ञान के अनुशासन में विशेषज्ञता हासिल की है।

चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन चिकित्सा प्रयोगशालाओं में एक रोगविज्ञानी के अधीन काम करते हैं। इन संबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों को आमतौर पर एमएलटी (चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन) के रूप में जाना जाता है।

Read Also: M.Voc Paramedical And Health Administration क्या है?

M.Voc MLT करने के लिए योग्यता क्या है ?

M.Voc MLT के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। बी.वॉक MLT के बाद सीधा M.Voc में एडमिशन ले सकते है।  M.Voc MLT प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थगत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है।

Read Also: M.Voc Organic Agriculture Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc MLT के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • M.Voc MLT में अप्लाई करने के लिए आपका बी.वॉक  में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।

Read Also: M.Voc क्या है? M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है?

M.Voc MLT का Syllabus क्या है?

यह M.Voc MLT का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।

  • Medical Biochemistry
  • Human anatomy and physiology
  • Fundamentals Microbiology
  • Histopathology
  • Bacteriology
  • Haematology
  • Immunology
  • Mycology
  • Virology
  • Biochemical Techniques

इस सिलेबस के माध्यम से आपको M.Voc MLT के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि M.Voc MLT के अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है।

M.Voc MLT के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Ch. S.D. St. Theresa’s Autonomous College for WomenGodavari, Andhra Pradesh
Maharani Lakshmi Ammanni College for WomenBengaluru
St. Thomas CollegeKerala
Vikas College of Arts, Science & CommerceMumbai
University of PunePune
University of LucknowLucknow, UP
Andhra Loyola CollegeAndhra Pradesh
Tezpur UniversityAssam 
St. Albert’s CollegeKochi
MGCGV Chitrakoot

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एग्जाम पास करके एडमिशन ले सकते है तथा अपने सपनों को साकार कर सकते है। अगर आप  कॉलेज के बारे में कुछ और भी विशेष रूप से जाना चाहते है तो आप कॉलेज ऑफिसियल से जानकारी हासिल कर सकते है। 

Read Also: SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?

M.Voc MLT करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

M.Voc MLT की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन प्रति माह 25,000 से 50,000 के बिच में होती है, और प्रति वर्ष 3 से 7 लाख रूपये हो सकती है।  सैलरी  पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतह  आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाए:-

  • Hospitals 
  • Clinics 
  • Medical Labs
  • Nursing Homes
  • Lab Technician Trainee
  • Lab Technician/Medical Technician
  • Medical Lab In-charge
  • Medical Officer
  • Medical Technologist 
  • Research & Development Manager (Laboratory)
  • Technical Officer
  • Analytical Chemistry Associate/Scientist
  • Blood Bank Technician
  • Blood Transfusion Assistant
  • Drug Safety Associate
  • Lab Assistant

किन्तु अगर आप आपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप आपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा । 

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल M.Voc MLT क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *