Skip to content

M.Voc क्या है? M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है?

M.Voc क्या है? M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

क्या आपने बी.वोक डिग्री के साथ स्नातक किया है और स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं? तो यह लेख आपको अवश्य पढ़ना चाहिए। M.Voc का मतलब मास्टर ऑफ वोकेशन है और यह विशेष उद्योग और कार्य कौशल सेट में दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है।

यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है।  वोकेशन डिग्री के मास्टर संभावित उम्मीदवारों को पेशेवर कौशल सीखने और कला और प्रौद्योगिकी के अपने पसंदीदा रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं। डिग्री परिधान जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर प्रदान करती है, जैसा कि हम जानते है कि आजकल मास्टर्स  को अधिक महत्व अनुभव को दिया है।

आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना।

इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में :-

Course NameM.Voc
Course Full FormMaster of Vocation
Type of CourseVocational training course
Duration2 years
Eligibility for this CourseM.Voc Or Master’s degree
FieldSkill enhancement/ training

M.Voc. क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या है ?

M.Voc का फुल फॉर्म Master of Vocation होता है। यह दो साल का मास्टर्स का कोर्स होता है। जो कि अलग अलग विषयों में जैसे उद्यमिता विकास, होटल मैनजमेंट, हेल्थ केयर, मेटल कंस्ट्रक्शन आदि में किया जाता है।  इस प्रकार के कोर्सो का मुख्य मोटिव विभन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है। यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है।

इस प्रकार के कोर्सो के द्वारा स्टूडेंट्स के अंदर छुपा हुआ हुनर विकसित किया जाता है।  जो नौजवान अच्छी नौकरी प्राप्त करने की इच्छा करता है तथा अपने लाइफस्टाइल के नवीन अवसरों व स्किल्ड बेस्ड नौकरी की तलाश में है उनके किये करियर चुनाव में M.Voc बहुत कारगर सिद्ध होता है। 

Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?

M.Voc करने के लिए योग्यता :-

अगर आप बाहरवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप बाहरवीं के बाद तीन  साल की B.voc का कोर्स करके आप Master of Vocation कोर्स कर सकते है।

वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। आप चाहे तो एडमिशन करवा सकते है, किन्तु इसके लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना आवश्यक है।

M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स:-

  1. Paramedical And Health Administration
  2. Organic Agriculture
  3. Automobile
  4. Printing And Publication
  5. Retail Management
  6. Food Science
  7. Food Processing And Quality Management
  8. Health Care
  9. Medical Lab Technology
  10. Hospitality And Tourism
  11. Web Technologies
  12. Data Analytics
  13. Software Development
  14. Applied Computer Technology 
  15. Animation
  16. Theatre And Acting
  17. Refrigeration & Air-Conditioning
  18. Tea Husbandry & Technology
  19. Soil And Water Conservation
  20. Fashion Technology And Apparel Designing
  21. Beauty & Wellness
  22. Green House Technology
  23. Interior Design

इस तरह  यह कुछ कोर्स है जिनका चयन  करके आप अपने सपनों को साकार कर सकते है। 

Read Also: B.Voc Soil And Water Conservation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

M.Voc करने के बाद सैलरी :-

हम भी यही चाहते है कि एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद हम एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। वोकेशनल करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह  2से 4 लाख साल की होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है। 

M.Voc के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePalace
Amity University MumbaiMumbai, Maharashtra
Jagannath UniversityJaipur, Rajasthan
Loyola CollegeChennai
National PG CollegeLucknow, UP
Pydah Educational InstitutionsKakinada
Kanya Maha Vidyalaya (KMV)Jalandhar
University of AllahabadAllahabad
IIFA Lancaster Degree CollegeBengaluru
Poddar Group of Institutions (PGI)Jaipur, Rajasthan

निष्कर्ष :-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल M.Voc क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है।  आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है। हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !

3 thoughts on “M.Voc क्या है? M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *