Skip to content

M.Voc Hospitality And Tourism Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Hospitality And Tourism Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि M.Voc Hospitality And Tourism क्या होता है ? M.Voc Hospitality And Tourism की खासियत क्या है? तथा इसका सिलेबस और कॉलेज की सूचि तथा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी।

क्या आपने बी.वोक डिग्री के साथ स्नातक किया है और स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं? यदि आप, तो यह लेख आपके लिए अवश्य पढ़ा जाना चाहिए। यहां, हमने M.Voc Hospitality And Tourism के बारे में उल्लेख किया है।

M.Voc का मतलब मास्टर ऑफ वोकेशन है और यह विशेष उद्योग और कार्य कौशल सेट में दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है। यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है।  वोकेशन डिग्री के मास्टर संभावित उम्मीदवारों को पेशेवर कौशल सीखने और कला और प्रौद्योगिकी के अपने पसंदीदा रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं।

डिग्री परिधान जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर प्रदान करती है, जैसा कि हम जानते है कि आजकल मास्टर्स  को अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है।

इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में :-

Course NameM.Voc Hospitality And Tourism 
Course Full FormMaster of Vocation
Type of CourseVocational training course
Duration2 years
Eligibility for this CourseM.Voc Or Master’s Degree
FieldHospitality And Tourism

M.Voc Hospitality And Tourism क्या है ?

M.Voc Hospitality And Tourism  हमारे मान में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की M.Voc Hospitality And Tourism क्या होता है ? वह स्थान है जहां पर हमे Hospitality और tourism के अंतर्गत आने वाले कार्यों का अभ्यास करवाया जाता है। 

जैसा हम जानते है कि पिछले वर्षों में पर्यटन उद्योग देश के भीतर अपार संभावनाओं के साथ एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा है। आंकड़े बताते हैं कि सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन उद्योग का योगदान 9.6 है, और इस कार्य को कौन नहीं करना चाहेगा। M.Voc Hospitality And Tourism के बारे में आपको अगर अधिक जानकरी प्राप्त करनी हो जैसे की M.Voc Hospitality And Tourism करने से पहले कौन सा कोर्स करना पड़ता है इसके लिए आप हमारा B.Voc Hospitality And Tourism जरूर पढ़ना चाहिए। 

Read Also: M.Voc Paramedical And Health Administration क्या है?

M.Voc Hospitality And Tourism करने के लिए योग्यता :-

M.Voc Hospitality And Tourism के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। बी.वॉक Hospitality And Tourism के बाद सीधा M.Voc में एडमिशन ले सकते है।  

Hospitality And Tourism प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थगत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

Read Also: M.Voc Organic Agriculture Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Hospitality And Tourism के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • M.Voc  Hospitality And Tourism में अप्लाई करने के लिए आपका बी.वॉक  में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।

Read Also: B Pharma क्या है? B Pharma का syllabus और college List |

M .Voc Hospitality And Tourism का Syllabus:-

यह M.Voc Hospitality And Tourism का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है। 

  • Introduction to Tourism-Aviation, Hospitality Industry
  • Front Desk Operations
  • hospitality  Service
  • Customer Query and Complaint Management
  • Guest Handling and Team Management
  • Hospitality Supervisory Skills
  • Management and its Application
  • Geography of Tourism
  • Travel Agency & Tour
  • Sustainable Tourism
  • Automation in Tourism Industry, Airlines and Hospitality
  • Airlines Management
  • Customer Care & Interpersonal Skills.

इस सिलेबस के माध्यम से आपको M.Voc Hospitality And Tourism के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि M.Voc Hospitality And Tourism के अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है।

M.Voc Hospitality And Tourism के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Abhayapuri CollegeAbhayapuri, Assam
Kaliabor College Nagaon, Assam
Hemchandracharya North Gujarat UniversityGujarat
N.S. Patel Arts CollegeAnand, Gujarat
D.A.V. College for GirlsHaryana
Central University of JammuJammu
Mount Carmel CollegeBangalore
Mar lvanios CollegeKerala
St. Michael’s CollegeChethala Mayithara, Kerala
H.R. College of Commerce & EconomicsMumbai
Nagindas Khandwala College of Commerce, Arts & Management Studies and Shantaben Nagindas Khandwala College of ScienceMumbai
RamnarainRuia CollegeMumbai
Sangamner Nagarpalika ArtsAhmednagar, Maharashtra
St.Xavier’s CollegeMumbai
Kha Manipur CollegeManipur
Thoubal CollegeThoubal, Manipur
Madras Christian CollegeChennai
PSG College of Arts & ScienceCoimbatatore, Tamil nadu
Ramnagar CollegeWest Bengal

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एग्जाम पास करके एडमिशन ले सकते है तथा अपने सपनों को साकार कर सकते है। अगर आप  कॉलेज के बारे में कुछ और भी विशेष रूप से जाना चाहते है तो आप कॉलेज ऑफिसियल से जानकारी हासिल कर सकते है।

Read Also: B Pharma क्या है? B Pharma का syllabus और college List |

M.Voc Hospitality And Tourism करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

M.Voc Hospitality And Tourism की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन प्रति माह 45,000  से 70,000 के बीच में होती है।  सैलरी  पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतः  आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाएं:-

  • Customer Service Agent
  • Tourist Information Assistant
  • Tour Operator
  • Business Travel Agent
  • Ground Handling Staff
  • Resort Representative
  • Airlines Customer Service Agent
  • Purser/Senior Cabin Crew

किन्तु अगर आप आपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप आपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा । 

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल M.Voc Hospitality And Tourism  क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *