Skip to content

M.Voc Health Care क्या है ?

M.Voc Health Care क्या है

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि M.Voc Health Care क्या है ? M.Voc Health Care की खासियत क्या है? तथा इसका सिलेबस और कॉलेज की सूचि तथा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी।

क्या आपने बी.वोक डिग्री के साथ स्नातक किया है और स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। यहां, हमने M.Voc Health Care के विवरण का उल्लेख किया है। 

M.Voc का मतलब मास्टर ऑफ वोकेशन है और यह विशेष उद्योग और कार्य कौशल सेट में दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है। यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है।  वोकेशन डिग्री के मास्टर संभावित उम्मीदवारों को पेशेवर कौशल सीखने और कला और प्रौद्योगिकी के अपने पसंदीदा रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं।

डिग्री परिधान जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर प्रदान करती है, जैसा कि हम जानते है कि आजकल मास्टर्स  को अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है।

इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में :-

Course NameM.Voc Health Care
Course Full FormMaster of Vocation
Type of CourseVocational training course
Duration2 years
Eligibility for this CourseM.Voc Or Master’s Degree
FieldHealth Care

Read Also: M.Voc Paramedical And Health Administration क्या है?

M.Voc Health Care  क्या है ?

स्वास्थ्य सेवा में ऑफ वोकेशन, जिसे आमतौर पर M.Voc Health Care के रूप में जाना जाता है, एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम है जो प्रशासनिक कार्यों को संभालने और एक स्वास्थ्य संस्थान के प्रबंधन से संबंधित है।

प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा संगठन को ऐसे पेशेवरों की आवश्यकता होती है जो कार्यालय संचालन, लेखा, विपणन, पीआर, सूची प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन ग्राहक संतुष्टि और ऐसी कई सेवाओं की देखभाल कर सकें।

स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन एक स्वास्थ्य संस्थान में प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों को संभालने से संबंधित है।

M.Voc Health Care करने के लिए योग्यता क्या है ?

M.Voc Health Care के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। बी.वॉक Health Care के बाद सीधा M.Voc में एडमिशन ले सकते है।  

M.Voc Health Care प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थगत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

Read Also: M.Voc Organic Agriculture Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Health Care के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • M.Voc Health Care में अप्लाई करने के लिए आपका बी.वॉक  में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।

M.Voc Health Care का Syllabus क्या है?

यह M.Voc Health Care का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है। 

  • Elements of Automotive Engineering
  • Automotive Vehicle Service
  • Mathematics
  • Skills Elective
  • Research Methodology
  • Open Elective
  • Research Work
  • Automotive Maintenance & Management
  • Advanced Communication Skills
  • Teaching Methodology
  • Industrial Training

इस सिलेबस के माध्यम से आपको M.Voc Health Care के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि M.Voc Health Care के अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है।

Read Also: B Pharma क्या है? B Pharma का syllabus और college List |

M.Voc Health Care के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Andhra Loyola CollegeVijayawada, Andhra Pradesh
Chaiduar CollegeAssam
Rani Durgawati VishwavidyalayaJabalpur
Degree College of Physical EducationMaharashtra
Armed Forces Medical College(AFMC)Pune
Yenepoya UniversityMangalore
NSHM knowledge Campus-Durgapur(NSHM)Durgapur
Tata Institute of Social Sciences(TISS Mumbai)Mumbai
Dafta Megha Institute of Medical Science(DMIMS)Wardha
Apollo Institute of Hospital Administration(AIHA)Hyderabad

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एग्जाम पास करके एडमिशन ले सकते है तथा आपने सपनों को साकार कर सकते है। अगर आप  कॉलेज के बारे में कुछ और भी विशेष रूप से जाना चाहते है तो आप कॉलेज ऑफिसियल से जानकारी हासिल कर सकते है। 

M.Voc Health Care करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

M.Voc Health Care  की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन प्रति माह 25,000 से 50,000 के बिच में होती है, और प्रति वर्ष 3 से 7 लाख रूपये हो सकती है।  सैलरी  पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतह  आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाए:-

  • Nursing Homes
  • Private Hospitals
  • Private Clinics
  • Government Sector
  • Healthcare Institute
  • Rehabilitation Centres
  • Government Hospital
  • Institutes

किन्तु अगर आप आपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप आपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा । 

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल M.Voc Health Care  क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *