Skip to content

M.Voc Automobile Technology Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Automobile Technology Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

क्या आपने बी.वोक डिग्री के साथ स्नातक किया है और स्नातकोत्तर व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं? यदि आप, तो यह लेख आपके लिए अवश्य पढ़ा जाना चाहिए। यहां, हमने M.Voc Automobile Technology Course के विवरण का उल्लेख किया है। डिग्री। M.Voc का मतलब मास्टर ऑफ वोकेशन है और यह विशेष उद्योग और कार्य कौशल सेट में दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री है।

यह कोर्स PG लेवल का कोर्स है।  वोकेशन डिग्री के मास्टर संभावित उम्मीदवारों को पेशेवर कौशल सीखने और कला और प्रौद्योगिकी के अपने पसंदीदा रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान करते हैं।

डिग्री परिधान जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के करियर के अवसर प्रदान करती है, जैसा कि हम जानते है कि आजकल मास्टर्स  को अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।

आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में :-

Course NameM.Voc Automobile Technology
Course Full FormMaster of Vocation
Type of CourseVocational training course
Duration2 years
Eligibility for this CourseM.Voc Or Master’s Degree
FieldAutomobile Technology

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि M.Voc Automobile Technology  क्या होता है ? M.Voc Automobile Technology की खासियत क्या है? तथा इसका सिलेबस और कॉलेज की सूचि तथा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी इसी लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े :-

M.Voc Automobile Technology Course क्या है ?

ऑटोमोबाइल आमतौर पर दो साल का कोर्स है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का एक अनुशासन है जो ऑटोमोबाइल मोटरसाइकिल, ट्रकों और बसों और उनकी अलग इंजीनियरिंग की योजना, उत्पादन और संचालन से जुड़े इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक और सुरक्षा के फ्यूजिंग घटको से संबंधित है। 

बी.वॉक के उम्मीदवारो को वाहनों के निर्माण, डिज़ाइन, उत्पादन और मरमम्द के लिए प्रशिक्षण देने के अलावा उम्मीदवारो को विभिन्न गुणवत्ता दिशानिर्देश स्थापित करने के लिए तैयार करता है, क्योंकि आज पर्दूषण और ईंधन दक्षता के लिए भी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। 

Read Also: M.Voc Paramedical And Health Administration क्या है?

M.Voc Automobile Technology की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि यह तीन साल का कोर्स होता है। इसमें उम्र को लेकर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती है, इस कोर्स को कोई भी स्टूडेंट जब चाहे तब कर सकता है, चाहे उनकी Age कोई भी हो।

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किलड पर्सन भी बन सकते है।

M.Voc Automobile करने के लिए योग्यता :-

M.Voc ऑटोमोबाइल के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। बी.वॉक Automobile technology के बाद सीधा M.Voc में एडमिशन ले सकते है।  

ऑटोमोबाइल: प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थगत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

Read Also: M.Voc Organic Agriculture Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

M.Voc Automobile Technology के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • M.Voc  Automobile Technology  में अप्लाई करने के लिए आपका बी.वॉक  में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।

M.Voc Automobile Syllabus:-

  • Automotive engines
  • Automotive transmission systems
  • Automobile aerodynamics
  • Automobile body engineering
  • Automotive metallurgy
  • CAD
  • Engine components
  • Noise and Vibration
  • Computer integrated manufacturing
  • Vehicle Testing
  • Fuels and combustion
  • Vehicle dynamics
  • Hydraulic and pneumatic systems
  • Design of Experiments & Research 
  • Dissertation- Phase-
  • Dissertation
  • Chassis & Body Engineering
  • Theory of Elasticity & Reliability
  • Engine Design
  • Industrial Training

इस सिलेबस के माध्यम से आपको M.Voc Automobile technology के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि M.Voc Automobile technologyके अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है।

Read Also: M.Voc क्या है? M.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है?

M.Voc Automobile Technology  के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

M.Voc Automobile Technology College NamePlace
Andhra loyola CollegeAndhra-Pradesh
University of LucknowLucknow
Tezpur UniversityTezpur, Assam
St.Albert’s CollegeKochi
MGCGV Chitrakoot
University of PunePune, Maharashtra
Amity University Mumbai, Maharashtra
Guru Gobind Singh Indraprastha VishwavidyalayaNew Delhi

M.Voc Automobile करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

ऑटोमोबाइल की औसत वेतन सीमा 2 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष हो सकती है। यह क्षेत्र प्रतिस्पधिर्यों के लिए अवसरों का एक व्यापक वर्गीकरण प्रदान करता है और इसमें उत्पादन संयंत्र, सर्विस स्टेशन, ऑटोमोबाइल निर्माण उद्यम, राज्य सड़क परिवहन उद्यम, निजी परिवहन संगठन, बीमा एजेंसी, इंजन वाहन विभाग आदि शामिल है।

सीएडी (कंप्यूटर एडेड प्लान), सीएएम (ऑटोमेशन), ईआरपी में पीसी कौशल और जानकारी के साथ, ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ पीसी की मदद से उद्यमों में डिज़ाइनरो के रूप में काम कर सकते है। 

योग्य लोगों के लिए नौकरी के विभिन्न अवसर है और वे ऑटोमोबाइल उद्योग में एक पेशा चुन सकते है, जो शानदार भविष्य का संकेत देता है। 

Read Also: SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल M.Voc Automobile technology क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *