Last Updated on September 23, 2023 by Mani_Bnl
आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि M Pharm क्या है? M Pharm की खासियत क्या है?तथा इसका सिलेबस और कॉलेज की सूचि तथा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगी।
क्या आप भी M Pharm करने के बारे में सोच रहे हैं क्या आप M Pharm करके अपना करियर मैडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते है या M Pharm कर रहे है और आप को M Pharm के बारे में कुछ डाउट है तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम M Pharm के बारे में चर्चा करे गए।
कई लोगो को सही जानकारी ना होने को वजह से गलत कोर्स को चुनाव कर लेते है और आगे चल कर उन्हे कई कठनाई आती है जिस कारण वह कोर्स को विच में ही छोड़ देते है और अपना कैरियर खराब कर लेते है।
M Pharm क्या है?
Masters of Pharmaceutical Science फार्मेसी क्षेत्र का Masters कोर्स है। इसमें छात्रों को दवाइयों और औषधियों की छोटी से बड़ी बात की जानकारी दी जाती है। M Pharm कोर्स में दवाई की भी जानकारी दी जाती है किस मरीज़ को कोंन सी दवाई देनी चाहिए। इस की जानकारी M Pharm में दी जाती है।
Masters of Pharmaceutical Science के नाम से ही पता चलता है कि ये कोर्स यानी कि पैरामेडिकल यानि की चिकित्सा से जुड़ा हुआ है। यह 2 साल का एक बैचलर डिग्री कोर्स है इसे 4 सेमेस्टर में बाटा गया है इस कोर्स करके चिकत्सा क्षेत्र में आप के लिए रास्ते खुल जाते है। अगर आप मैडिकल क्षेत्र में फार्मेसी डिपार्ट में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप को M Pharm के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
फार्मेसी करने के लिए D Pharm कोर्स, B Pharm कोर्स, M Pharm कोर्स करने के बाद आप सही तरीके से दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इन सभी कोर्स को करने के बाद आप मैडिकल छेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते है। जिस से आप को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना परे गया।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में:-
Course Name | M Pharm |
Course Full Form | Master’s of Pharmacy |
Type of Course | Pharmacy |
Duration | 2 years |
Field | Pharmaceutical |
Read Also: M.Voc MLT Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
M Pharm करने के लिए योग्यता :-
अगर आप M Pharm कोर्स करना चाहते है, तो आपका B Pharm का कोर्स पास करना आवश्यक है, और साथ ही आपका कम से कम 50% से 55% अंक प्राप्त करना जरूरी है। अगर आप सरकारी कॉलेज से M Pharm कोर्स करना चाहते है तो उस के लिए आप को पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा ।
इस कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के द्वारा भी ले सकते है प्रवेश परीक्षा द्वारा दाखिला लेने से आपको इस कोर्स में छात्रवृति भी प्राप्त होती है इसीलिए जो भी छात्र इसको करना चाहते है वह प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही एडमिशन ले इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। यह हमारे देश के कुछ Top entrance exam लिस्ट है, जिसके द्वारा आप M Pharm कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
- GPAT:- Graduate Pharmacy Aptitude Test
- AIPGSSCEE:- All India PG Super Specialty Common Entrance Exam
- MIT:- Manipal Entrance Test
- BITS HD:- Birla Institute of Technical Science Higher Degree Exam
- WBJEE:- West Bengal Joint Entrance Exam
किन्तु कुछ नेशनल कॉलेज यूनिवर्सिटी बिना entrance exam के या नेशनल लेवल के भी एडमिशन ले लेते है। इसी लिए यह आवश्यक नहीं है की आप इन एग्जाम को पास ही करे।
Read Also: Nursing me career kaise banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)
M Pharm का Syllabus:-
यह M Pharm का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।
M.Pharm(Pharmaceutics):-
- Modern Pharmaceutical Analytical Techniques
- Drug Delivery System
- Modern Pharmaceutics
- Regulatory Affair
- Cosmetic and Cosmeceuticals
- Advanced Biopharmaceutics & Pharmacokinetics
- Molecular Pharmaceutics
- Quality Control & Quality Assurance
- Quality Management System
- Hazards and Safety Management
- Pharmaceutical Manufacturing Technology
- Pharmaceutical Validation
इस सिलेबस के माध्यम से आपको M Pharm के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि M Pharm के अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है।
M Pharm के लिए Best Colleges:-
जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-
Name of College | Place |
Jamia Hamdard University | New Delhi |
Lloyd Institute of Management & Technology | Greater Noida |
National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER) | Mohali, Punjab |
Panjab University | Chandigarh, Punjab |
JSS College of Pharmacy | Ooty |
Birla Institute of Technology | Pilani |
National institute of Pharmaceutical Education and Research | Hyderabad |
Manipal College of Pharmaceutical Science | Manipal |
Institute of Chemical Technology | Mumbai |
Annamalai University | Tamil Nadu |
SRM College of Pharmacy | Kanchipuram |
Maharaja Savaji Rao university of Baroda | Baroda, Gujarat |
Amity University | Noida |
Shri Ramchandra Institute of Higher Education & Research | Chennai |
यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एग्जाम पास करके एडमिशन ले सकते है तथा अपने सपनों को साकार कर सकते है। अगर आप कॉलेज के बारे में कुछ और भी विशेष रूप से जाना चाहते है तो आप कॉलेज ऑफिसियल से जानकारी हासिल कर सकते है।
M Pharm करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए :-
M Pharm की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन सालाना 5 से 7 लाख के बीच में होती है। सैलरी पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतः आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है।
करियर संभावनाएं:-
M Pharmacy करने के बाद कोई भी विभिन्न Hospital Pharmacies, Pharmaceutical Companies आदि में रोजगार पा सकते है। M Pharmacy करने के बाद आप आपनी खुद की Pharmacy की दुकान भी खोल सकते है।
Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?
निष्कर्ष:-
हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल M Pharm क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है।
आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।