Skip to content

IKEA kya hai?

IKEA kya hai?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

IKEA दुनिया भर में प्रसिद्द एक भरोसेमंद स्वीडिश ब्रांड है, IKEA का पूरा नाम है INGVAR KAMPRAD ELMTARD AGUNNARYD. जहा ik इंगित करता है इसके संस्थापक इंगवार कांपार्द को और ea का मतलब है वो दो शहर जहा इंगवार का बचपन बिता।

IKEA की स्थापना सन 1943 में स्वीडन में हुआ था। आज दुनिया के 30 से अधिक देशो में IKEA के 378 डिपार्टमेंटल स्टोर्स है। आज IKEA का नेट प्रॉफिट 1.2 billion EUR से अधिक है।

IKEA शुरुआत से ही ढेरो प्रोडक्ट्स को बेचता आया है , लेकिन IKEA को पहचान मिली फ़र्नीचर से क्योकि IKEA दुनिया भर में अपने फ़र्नीचर से जाना जाता है। IKEA के बारे में और अधिक जानने के लिए आइये जानते है IKEA के इतिहास को।

IKEA का इतिहास ( history of IKEA in hindi )

IKEA के शुरुआत के बारे में कई बाते है जो बताई है, कुछ के अनुसार IKEA की शुरुआत इंगवार कांपार्द को मिले उस पैसे से हुई थी जो जो उनके पापा ने उन्हें पुरस्कार के रूप में दिए थे। कुछ के मुताबिक IKEA को शुरू करने के लिए इंगवार कांपार्द ने लगभग 50$ का क़र्ज़ लिया था।

IKEA शुरुआत से ही ढेरो प्रोडक्ट्स को बेचता आया है उदाहरण के लिए IKEA सन 1948 से पहले पेन, घड़ी, वॉलेट नायलोन इत्यादि बेचा करता था।

सन 1948 में IKEA ने फ़र्नीचर की दुनिया में कदम रखा, IKEA द्वारा बेचे गए फ़र्नीचर में पहला फ़र्नीचर था कुर्सी जिसका नाम था rut . rut एक स्वीडिश नाम है जो लड़िकीओ का नाम है।

इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है दरअसल इंगवार कांपार्द को थकाऊ और उबाऊ प्रोडक्ट नाम बेकार लगता है इसलिए उन्होंने निर्णय लिया की प्रोडक्ट्स का नाम ऐसा रखा जाये मजेदार हो और याद रखने में भी आसान हो।

IKEA फ़र्नीचर खुद नहीं बनाती, स्थानीय कारीगर IKEA के लिए फ़र्नीचर बनाती है जिसे IKEA डिलेवर करती है। लेकिन शुरुआत के दिनों में लोगो को ऐसी शॉपिंग अच्छी तो लगी लेकिन बहुत से लोग इस तरीके से खुद को ठगा ठगा महसूस करते थे। जिससे निजात पाने के लिए इंगवार कांपार्द ने elmwood में सन 1953 में IKEA के पहले शोरूम को खोला जो IKEA के लिए काफी फायदेमंद रहा।

उन दिनों आज की तरह शिपिंग न इतनी सस्ती थी ना ही इतनी सेफ जिसके परिणाम स्वरुप IKEA को अपने प्रोडक्ट की डेलिवेरी में दिक्कत के साथ साथ प्रोडक्ट डैमेजिंग से जूझना पड़ रहा था इन मुसीबतो से बचने के लिए IKEA ने फ्लैट पार्सल को अपनाया। फ्लैट पार्सल द्वारा भेजा गया पहला प्रोडक्ट था टेबल जिसे आप निचे तस्वीर में देख सकते है।

सन 1958 में IKEA का पहला डिपार्टमेंटल स्टोर almhult में खोला गया जो 6700 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ था। आज दुनिया भर में IKEA के 378 स्टोर है।

इंडिया में ikea

IKEA इंडिया में पिछले 30 सालों से INGKA Group के नाम से कार्यरत है, जिसका काम है IKEA के दुनियाभर के स्टोर्स के लिए ऑउटसोर्सिंग करने का है। अगर IKEA के स्टोर्स की बात करे तो IKEA का पहला स्टोर इंडिया में 2018 में हैदराबाद में खोला गया था।

अभी 2020 के लास्ट में नवी मुंबई में ही इक स्टोर की ओपनिंग हुई है। IKEA 2022 तक भारत के कुज और शहरो में स्टोर खोलने जा रहा है जिसमे दिल्ली, मुंबई जैसे शहर शामिल है।

IKEA स्टोर लोकेशन

IKEA अभी मुंबई, पुणे और हैदराबाद इन शहरो में ही ऑनलाइन सर्विस देता है। अगर आप इन जगहों से है तो अच्छी बात है नहीं तो इन्तजार करे अपने नजदीक के शहर में स्टोर के खुलने का।

IKEA की सर्विसेज

IKEA रिटेल स्टोर्स के अलावा आपको और भी सर्विसेज मुहैया कराती है जो इस प्रकार है। निचे दिए गए सभी लिंक्स आपको IKEA के ऑफिसियल वेबसाइट पे ले जाता है, जहाँ से आप और भी जानकारी ले सकते है।

कुछ पुराने IKEA प्रोडक्ट की तस्वीरें

Read Also:राज्य विधान सभा क्या है? और विधान सभा की शक्तियाँ एवं कार्य क्या है?
Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?
राज्यपाल क्या होता है? और राज्यपाल की भूमिका क्या है?
SSC CGL Kya Hai? SSC CGL Exam Pattern And Syllabus In Hindi
SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ?
SSC CHSL क्या है ? और SSC CHSL का Exam Pattern क्या है ?
Yoga Therapy Kya Hai ?? Yoga Therapy Me Career Kaise Banaye?विधान परिषद और विधान सभा के बीच का आपसी संबंध क्या है?विधान परिषद क्या है? और विधान परिषद के कार्य एवं शक्तियां क्या है?
मंत्री परिषद का निर्माण एवं मंत्री परिषद की शक्तियां और कार्य
SSC Stenographer क्या है ? SSC Stenographer की तैयारी कैसे करे ?
SSC SAP Kya Hai? SSC SAP Exam Pattern And Syllabus
भारत की चुनाव प्रणाली और चुनावों की ख़ामियाँ और सुझाव
SSC MTS Kya Hai? SSC MTS का Syllabus और SSC MTS का Exam Pattern क्या है ?
उदारवाद क्या है? और राज्य के बारे में उदारवादी और मार्क्सवादी विचार।
राजनीति विज्ञान का अर्थ, परिभाषा, क्षेत्र और महत्व। ( What Is Political Science In Hindi? )
सिंधु घाटी सभ्यता या हड़प्पा सभ्यता पूर्वी ऐतिहासिक युग
प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *