Skip to content

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers in Hindi

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers in Hindi

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

 ICICI Bank ने नागरिकों के लिए नौकरी अवसर प्रदान करवाने के लिए ICICI Bank के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का मुख्य उदेश्य  ICICI Bank के अतिरिक्त अधिक से अधिक पदों पर कुशल नागरिको की भर्ती करना है। 

अगर आप भी ICICI Bank में भर्ती होना चाहते है आप अपनी योग्यता और कुशलता के आधार पर भर्ती हो सकते है। जो अभ्यार्थी नौकरी प्राप्त करना चाहते है उनके के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसका लाभ वह उठा सकते है। 

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers

हम सभी जानते है की  ICICI Bank में भर्ती होना शायद ही कोई ऐसा हो जिसको न पसंद हो।  इच्छुक नागरिक या योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे  ICICI Bank की आधिकरिक वेबसाइट www.icicicareers.com  पर नामांकन करवा सकते है। ICICI Bank के पदों पर आवेदन  करने की तारीख 31 दिसंबर 2021 तक  आवेदन कर सकते है। 

ICICI Bank Requirement से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ICICI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट www.icicicareers.com से जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप ICICI Bank के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दे सकते है। 

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers की अंतिम तिथि:-

ICICI Bank के पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि 1 सितम्बर 2021  से 31 दिसंबर 2021 तक  है। इसी लिए आप बिना समा गवाए आवेदन पत्र भर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट की सहयता ले सकते है।

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers के लिए आयु सीमा :-

ICICI Bank में भर्ती की आयुसीमा 18 से कम नहीं होनी चाहिए। 

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers के लिए योग्यता:-

ICICI Bank के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार में निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है :-

ICICI Bank भर्ती अधिसूचना में कहा गया है कि एक सौर विशेषज्ञ रिक्ति है जिसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट  डिग्री या बाहरवीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

डिग्री के साथ अनुभव, अच्छे मौखिक और मौखिक संचार के साथ-साथ विदेशी भाषाओं में प्रवीणता वाले उम्मीदवारों को पद के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। डिग्री के इलावा उनके पास एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट www.icicicareers.com की सहयता ले सकते है। 

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers के लिए आवदेन प्रतिक्रिया :-

इच्छुक नागरिक या योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वे  ICICI Bank की आधिकरिक वेबसाइट www.icicicareers.com पर नामांकन करवा सकते है। 

ICICI Bank में आवेदन के लिए उम्मीदवार को केवल किताबी ज्ञान ही प्राप्त नहीं होने चाहिए उसका हमारे आस पास होने वाली सभी बात से रूबरू होना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यह सब बातें हमे एक अनुभवी और कुशल व्यक्ति बनने में मदद करती है। 

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers के अंतर्गत आने वाले पद :-

पद :-
Branch Manager,
Probationary Officer,
Customer Service Manager,
Human Resource Manager,
Branch Sales Manager,
Account Manager & Other Vacancy.

ICICI Bank Requirement 2021|icici bank recruitment 2021 for freshers चयन प्रतिक्रिया :-

ICICI Bank में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *