Skip to content

IBPS RRB क्या है? पूरी जानकारी एक ही जगह

IBPS RRB क्या है?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

कई बार हम IBPS RRB के बारे में अपने रिलेटिव्स,फ्रेंड्स से बारे में सुनते है। किन्तु हमे इसकी पूर्ण जानकारी उनसे नहीं मिल पाती है।तो हमारा ये आर्टिकल आपकी पूरी मदद करने वाला है, चाहे वो जानकारी के लिए हो या नौकरी के लिए, क्योकि आज के युग में सरकारी नौकरी पाना बहुत ही कठिन हो गया है।

क्यों कि शिक्षित लोगो की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है और नौकरी के अवसर काम होते जा रहे है, कई बार तो किसी हालत में लोगो को बेरोज़गार भी रहना पड़ता है। जिसका सीधा असर उनके जीवन पर होता है। इस हालत को देख कर और समझ कर आप अंदाजा लगा ही सकते है कि आज की तारीख में नौकरी के अवसर बहुत कम हो गए है। 

जिसके कारण हमे इसके बारे में सही जानकारी हासिल नहीं हो पाती है। आज के योग में हर कोई मेहनत करके अच्छी से Job पाना चाहता है। कौन नहीं चाहता है की उसका भविष्य अच्छा हो। जैसा की हम सभी जानते ही है कि आज कल सरकारी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

ऐसा भी नहीं है की नौकरिया है ही नहीं ऐसे बहुत से सेक्टर है जिनमे नौकरियां होती है लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण हम उस मौके से चूक जाते है, इसी को देखते हुए हमारा ये आर्टिकल IBPS RRB क्या है ? तैयार किया गया है, तो आइये जानते है।

IBPS RRB क्या है ?

IBPS RRB का फुल फॉर्म:- Institute of Banking Personnel Selection Rural Regional Bank है। 

IBPS RRB देश भर में मौजूद ग्रामीण राज्यों में मौजूद बैंको की स्टेटमेंट और ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए IBPS के अंतर्गत एग्जाम करवाता है और सही उम्मीदवारों को नियुक्त करता है। जैसा कि हमे पता है IBPS हर साल यह एग्जाम कंडक्ट करवता है और ऑफिसर,  असिस्टेंट, मार्केटिंग, मैनेजर आदि के पदों के लिए चयन करता है। यह एग्जाम दो स्टेज में होता है जैसे :-

  • Preliminary Exam
  • Main exam 

इन एग्जाम को देने के बाद ही किसी भी पद पर आपकी नियुक्ति आपकी योग्यता और गुणवत्ता के आधार पर की जाती है। 

Read Also: IBPS PO क्या है?

IBPS RRB के एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन :

IBPS RRBके एग्जाम के लिए निर्धारित मापपदंडो का ध्यान रखना चाहिए। क्युकि हर् मापदंड को ध्यान में रख कर ही IBPS  के एग्जाम देने की अनुमति मिलती है। स्टूडेंट्स को एग्जाम संभान्धी सुचना और Age ,स्टडी क्वालिफिकेशन तथा अन्य एसएससी के एग्जाम के मपढ़ंदो को ध्यान में रखना चाहिए

  • IBPS RRB के एग्जाम के लिए आपका ग्रेजुएशन Commerce सब्जेक्ट से पास होना आवश्यक है। 
  • IBPS  RRBके एग्जाम के लिए कम से कम उम्र 20 वर्ष से ले कर 30वर्ष तक होनी चाहिए। किन्तु हर एसएससी के एग्जाम के लिए उम्र सीमा अलग अलग निश्चित की गई है। इस उम्र के स्टूडेंट्स एग्जाम को दे सकते है, और अलग अलग पदों के लिए भी उम्र सीमा कम और अधिक निश्चित की गई है।
  • IBPS RRB का एग्जाम देने वाला स्टूडेंट भारत का नागरिक होना चाहिए। किन्तु अगर वह किसे अन्य देश का नागरिक है जिसे स्थाई रूप से भारत की नागरिकता प्राप्त है तो वह एग्जाम दे सकता है
  • अलग अलग श्रेणिओ के लिए स्टूडेंट्स के लिए कोंस्टीटुएशन के अनुसार उम्र सीमा विभिन विभिन निर्धारित की गई है।
  • इस एग्जाम के लिए आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षिणिक योग्यता स्तानक उत्तीर्ण है जो किसे भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से होनी चाहिए।
  • कुछ विशेष पद्दो के लिए उस के महत्वपूर्ण विषय में स्टूडेंट्स को महारथ हासिल होनी चाहिए।

IBPS RRB के अंतर्गत आने वाले बैंक (पब्लिक सेक्टर के बैंक):-

  • Punjab National bank 
  • Andhra Bank
  • State Bank of Travancore
  • UCO Bank
  • United Bank of India
  • Union Bank of India
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Dena Bank
  • Punjab and Sind Bank
  • State Bank of Patiala
  • State Bank of Hyderabad
  • State Bank of Mysore
  • State Bank of India
  • Indian Overseas Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Vidya Bank
  • State Bank of Bikaner and Jaipur
  • Syndicate Bank
  • Allahabad Bank
  • DIBI Bank
  • State Bank of Maharashtra

Read Also: IBPS SO क्या है?

IBPS RRB की तैयारी कैसे करे ?

IBPS RRBके एग्जाम को पास करने के लिए तैयारी की जरुरत होती है। कई बार जब हम अधिक से अधिक मेहनत करते है किन्तु दुर्भाग्यवश हमारे हाथ अगर असफलता आती है तब हम बहुत निराशा होती है। किन्तु हमे अपनी निराशा सिख चाहिए। इस तरह हम अपनी हिमत को दुबारा प्राप्त कर सकते है।

हम अपनी गलतिओ से भी सिख ले सकते है इस तरह हम अपने गलतिओ को देख कर दुबारा पहली बार के मुकाबले और अधिक मेहनत कर सकते है। इस तरह हमे जरूर सफलता हासिल होगी। इस प्रकार हम अपनी गलतिओ से अधिक से अधिक सिख सकते है।

अगर हम असफल होने की बात न सोच कर अगर हम असफलता का कारण पता करे जरूर सफल हो सकते है। इसको एक बार में क्लियर करने के लिए हमे सही टाइम टेबल और सही रणनीतिओ की आवयश्कता होती है।

Read Also: IBPS क्या है? IBPS  की तैयारी कैसे करे?

SALARY :

IBPS के हर पदों के लिए सैलरी अलग अलग होती है। हर साल लाखो उमीदवार इस एग्जाम में शामिल होते है। IBPS ने सैलरी उनके स्तरों के आधार में दी जाती है। जिस प्रकार का स्तर होता है सैलरी उसी अनुसार मिलती है। पे स्केल -लेबल 1 से लेकर लेवल 7 तक (1.12 लाख से भी अधिक ) हो सकती है। इस तरह आप मेहनत करके लाखो रुपए IBPS के द्वारा कमा सकते है। IBPS के बारे में और भी अधिक और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट https://ibps.in/ को चेक कर सकते है।

3 thoughts on “IBPS RRB क्या है? पूरी जानकारी एक ही जगह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *