Skip to content

IBPS क्लर्क क्या है? ibps clerk syllabus in hindi

IBPS क्लर्क क्या है?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

IBPS क्लर्क क्या है ? आज का हमारा आर्टिकल उन लोगों के लिए ही है। कुछ को IBPS क्लर्क के बारे में कुछ पता नहीं है। कई बार हम IBPS के बारे में अपने रिलेटिव्स,फ्रेंड्स से IBPS के बारे में सुनते है। किन्तु हमे इसकी पूर्ण जानकारी उनसे नहीं मिल पाती है।

जिसके कारण हमे इसके बारे में सही जानकारी हासिल नहीं हो पाती है। आज के योग में हर कोई मेहनत करके अच्छी से Job पाना चाहता है। कौन नहीं चाहता है की उसका भविष्य अच्छा हो। जैसा की हम सभी जानते ही है कि आज कल सरकारी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल लगभग हमारे देश में सभी Students एसएससी के बारे में पता है और वह सभी IBPS की तैयारी में जुटे भी हुए है। क्योकि आजकल कल हर स्टूडेंट यह चाहता है की उसका भविष्य अच्छा और सुरक्षित हो। जिसके लिए वह मेहनत भी कर रहे है। आज हम आपको हमारे आर्टिकल के जरीये IBPS  क्लर्क क्या है इसके बारे में बतायेगे।

IBPS क्लर्क क्या है?

IBPS Clerk :- बैंक में क्लर्क वह होता है जो ग्राहक के द्वारा दिए गए काम को पूरा करता हैं जैसे नगद रूपये जमा करना, नगद रूपये निकलना, पासबुक की एंट्री करवाना, RTGS NEFT करना आपका चेक जमा करना आदि ये कार्य जो करता है वह लिपिक यानि क्लर्क होता है।

ibps full form in hindi:- Institute of Banking Personnel Selection तथा हिन्दी में बैंकिंग कार्मिक चयन संसथान होता है। IBPS एक ऐसी संस्था है जो बैंक में बैंक में अलग अलग पदों पर कर्मचारियों का चयन करने का कार्य करती है। IBPS की स्थापना 1984 ई. में की गई थी। IBPS से पहले सभी बैंको के चुनाव के लिए अलग अलग एग्जाम लिए जाते थे। किन्तु IBPS के आने के बाद से ही IBPS के एग्जाम चयन प्रतिक्रिया के माध्यम से ही सभी बैंको के अंतर्गत आने वालेखाली स्थानों को पूरा कर दिया जाता है। 

IBPS क्लर्क के एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन :

IBPS क्लर्क के एग्जाम के लिए निर्धारित मापपदंडो का ध्यान रखना चाहिए। क्युकि हर् मापदंड को ध्यान में रख कर ही IBPS  के एग्जाम देने की अनुमति मिलती है। स्टूडेंट्स को एग्जाम संभान्धी सुचना और Age ,स्टडी क्वालिफिकेशन तथा अन्य एसएससी के एग्जाम के मपढ़ंदो को ध्यान में रखना चाहिए 

  • IBPS  के एग्जाम के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है चाहे आपने ग्रेजुएशन किसी भी विषय से की हो। 
  • IBPS  के एग्जाम के लिए कम से कम उम्र 20 वर्ष से ले कर 30वर्ष तक होनी चाहिए। किन्तु हर एसएससी के एग्जाम के लिए उम्र सीमा अलग अलग निश्चित की गई है। इस उम्र के स्टूडेंट्स एग्जाम को दे सकते है, और अलग अलग पदों के लिए भी उम्र सीमा कम और अधिक निश्चित की गई है।
  • IBPS  का एग्जाम देने वाला स्टूडेंट भारत का नागरिक होना चाहिए। किन्तु अगर वह किसे अन्य देश का नागरिक है जिसे स्थाई रूप से भारत की नागरिकता प्राप्त है तो वह एग्जाम दे सकता है
  • अलग अलग श्रेणिओ के लिए स्टूडेंट्स के लिए कोंस्टीटुएशन के अनुसार उम्र सीमा विभिन विभिन निर्धारित की गई है।
  • इस एग्जाम के लिए आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षिणिक योग्यता स्तानक उत्तीर्ण है जो किसे भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से होनी चाहिए।
  • कुछ विशेष पद्दो के लिए उस के महत्वपूर्ण विषय में स्टूडेंट्स को महारथ हासिल होनी चाहिए।

Read Also: IBPS AFO क्या है? IBPS AFO की पूरी जानकारी एक ही जगह।

IBPS क्लर्क की तैयारी कैसे करे ?

IBPS Clerk के एग्जाम को पास करने के लिए तैयारी की जरुरत होती है। कई बार जब हम अधिक से अधिक मेहनत करते है किन्तु दुर्भाग्यवश हमारे हाथ अगर असफलता आती है तब हम बहुत निराशा होती है। किन्तु हमे अपनी निराशा सिख चाहिए। इस तरह हम अपनी हिमत को दुबारा प्राप्त कर सकते है।

हम अपनी गलतिओ से भी सिख ले सकते है इस तरह हम अपने गलतिओ को देख कर दुबारा पहली बार के मुकाबले और अधिक मेहनत कर सकते है। इस तरह हमे जरूर सफलता हासिल होगी। इस प्रकार हम अपनी गलतिओ से अधिक से अधिक सिख सकते है।

अगर हम असफल होने की बात न सोच कर अगर हम असफलता का कारण पता करे जरूर सफल हो सकते है। इसको एक बार में क्लियर करने के लिए हमे सही टाइम टेबल और सही रणनीतिओ की आवयश्कता होती है। जिसके लिए हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।

Read Also: IBPS PO क्या है?

IBPS Clerk एग्जाम की एटेम्पट  सीमा:

IBPS Clerk एग्जाम में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।  आज जितनी बार चाहे एग्जाम में बैठ सकते है। बस सर्त सिर्फ इतनी है की आप IBPS Clerk के एग्जाम के सभी सर्तो जैसे की Age लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आप जब तक चाहे एग्जाम दे सकते है। 

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष 
  • अधिकतम आयु : 28 वर्ष 

आयु सीमा मे छूट

एससी / एसटी5 वर्ष
ओबीसी3 वर्ष
विधवा, तलाकशुदा महिलायें9 वर्ष

Read Also: BSC Computer science क्या हैं? BSC Computer Science Syllabus और college List ।

IBPS Clerk का एग्जाम किनके लिए आवयश्क है :

IBPS Clerk के नाम से ही आपको अंदाजा हो गया होगा की यह एग्जाम किनके लिए जरूरी है।  यह एग्जाम उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जो पढ़ाई कर रहे है या कर चुके है और जो की सरकारी नौकरी पाना चाहते है।  सरल शब्दों में कहे तो यह एग्जाम उन सभी के जरूरी है जिन्होंने बाहरवीं पास कर ली है ।  इस एग्जाम के द्वारा आप केंद्र सरकार से जुड़े किसी विभाग में जॉब प्राप्त सकते है।

IBPS Clerk Exam syllabus :- 

Reasoning:-

  • Puzzles
  • Seating Arrangement
  • Inequalities
  • Blood Relations
  • Syllogism
  • Order and Ranking
  • Input-Output
  • Alphanumeric Series
  • Data Sufficiency
  • Coding-Decoding
  • Distance and Direction
  • Verbal and Non Verbal Reasoning

English Language:-

  • Cloze Test
  • Comprehension
  • Reading
  • Improving Sentences and Paragraphs
  • Para Jumbling
  • Completion of paragraphs
  • Fill in the blanks
  • Voice change
  • Modes of narration
  • Parts of speech
  • Detection of errors
  • Prepositions

Quantitative Aptitude:-

  • Computation Of Whole Numbers
  • Decimals
  • Fractions And Relationships Between Numbers
  • Percentage, Ratio & Proportion
  • Square Roots
  • Averages
  • Interest
  • Profit And Loss
  • Discount
  • Partnership Business
  • Mixture And Alligation
  • Time And Distance
  • Time & Work
  • Basic Algebraic Identities Of School Algebra & Elementary Surds
  • Graphs Of Linear Equations
  • Triangle And Its Various Kinds Of Centres
  • Congruence And Similarity Of Triangles
  • Circle And Its Chords
  • Tangents
  • Quadrilaterals
  • Regular Polygons
  • Circle
  • Right Prism
  • Right Circular Cone
  • Right Circular Cylinder
  • Sphere
  • Hemispheres
  • Rectangular Parallelepiped
  • Regular Right Pyramid With Triangular Or Square Base
  • Trigonometric Ratio
  • Degree And Radian Measures
  • Standard Identities
  • Complementary Angles
  • Heights And Distances
  • Histogram
  • Frequency Polygon

Read Also: SSC GD Constable Kya Hai?

General Awareness :

  • Static General Knowledge( Indian History, Culture, Etc)
  • Science
  • Current Affairs
  • Sports
  • Books And Authors
  • Important Schemes
  • Portfolios
  • People In The News
  • Computer
  • Awards And Their Importance
  • Geography
  • Economy
  • Bar Diagram & Pie Chart

General Awareness :

  • Static General Knowledge( Indian History, Culture, Etc)
  • Science
  • Current Affairs
  • Sports
  • Books And Authors
  • Important Schemes
  • Portfolios
  • People In The News
  • Computer
  • Awards And Their Importance
  • Geography
  • Polity
  • Population Census

IBPS Clerk Exam Pattern :-

IBPS एग्जाम ऑनलाइन करवाए जाती है। जिसमे चार भाग होते है और यह कुल मिलकर लगभग 100 प्रश्न होते है। हर प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेगे। जिस मे से आपको केवल आपको एक ही विकल्प चुनना होगा। आपके द्वारा दिए गए गलत उत्तर के लिए आपके 0.2 अंक काट दिए जायेगे। जिसे नेगिटिव मार्किग भी कहा जाता है। आपके लिए Exam की समय सीमा अधिकतम 160 मिनट की होती है। किन्तु शारीरिक रूप से विकलांग स्टूडेंट्स के लिए अधिक समय  दिया जाता है।

यह एग्जाम दो स्टेज में होता है जैसे :-

  • Preliminary Exam
  • Main exam

IBPS  Clerk Preliminary Exam Pattern

SubjectsNumber of QuestionsMarks
Reasoning3535
English Language3030
Quantity Aptitude3535
Total100100

Read Also: राज्य के कामकाज का उदारवादी सिद्धांत ( Liberal Theory Of The Functions Of The State):-

IBPS  Clerk Mains Exam Pattern

SectionsNo. of QuestionsMaximum MarksSectional Duration
General Awareness505035
General English404035
Reasoning506045
Quantitative Aptitude505045
Total190200160

लिखित एग्जाम 200 अंकों की होगी। जिसमे आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इस एग्जाम के लिए आपको 160 मिनट का समय दिया जाएगा। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड ही होता है। इस एग्जाम में चार अलग अलग सब्जेक्ट्स का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। 

Selection:-

इन एक्साम्स को पास करने के बाद ही उमीदवारों का चयन किया जाता है. जैसा कि हम सभी जानते है की पर्लिम्स एग्जाम को आधार मानकर मेरिट लिस्ट नहीं तैयार की जा सकती है क्युकी जितना पर्लिम्स एग्जाम जरुरी होता है उतना ही Mains भी जरुरी होता है इन दोनों एग्जाम के बाद ही कट ऑफ़ तैयार किया जाता है और कट ऑफ़ के आधार पर देखा जाता है कि उम्मीदवार ने 100 में से कितने अंक प्राप्त किए यह देखा जाता है . इस प्रकार उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

BEST BOOKS IBPS Clerk के लिए :

अगर आप IBPS Clerk के एग्जाम को अच्छे अंको से पास करना चाहते है तो उसके लिए आपको बुक्स का चयन करना होगा। क्यों की आपको एग्जाम के लिए ऐसी बुक्स की जरुरत होती है जिसमे आपको आपके एग्जाम में अपने वाले सभी विषयो की सूची प्राप्त होती हो। जिस से आप बिना किसी संकोच के एग्जाम की तैयारी कर सके।

यह भी जरुरी नहीं होता की आप बहुत सारी बुक्स का चुनाव कर ले , जिस से आपको पढ़ने में दिक़्क़तो का सामना करना पड़े। क्यों कि बुक्स जितनी ज्यादा होगी हमारा मन उतना ज्यादा विचलित होगी कि कौन सी बुक्सअच्छी है किस बुक को पढ़ना सही होगा। इससे समय भी नष्ट होता है ऐसी लिए सही बुक्स का चुनव करे जिससे आपको किसे भी प्रकार की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस प्रकार आप बिना किसी दिक्कत के बुक्स का चयन कर सकते है। इन बुक्स के जरिये आप आसानी से एग्जाम लिए बिना अपना कीमती समां गवाए पढ़ सकते है, और साथ ही साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जितना हो सके Previous पेपर को अधिक से अधिक हल करने का प्रयास करे। इससे आपको एग्जाम में बहुत मददः मिल सकती है।

3 thoughts on “IBPS क्लर्क क्या है? ibps clerk syllabus in hindi”

  1. नहीं आईबीपीएस पीओ 12वीं पास वालों को नहीं देता अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है किसी भी स्ट्रीम से तभी आप एलिजिबल हो आईबीपीएस पीओ के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *