Skip to content

Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?

email id kya hai और email id kaise banaye?

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

अगर आप भी इस ईमेल के समय में email id kya hai और email id kaise banaye? जैसे सवालो से कन्फ्यूज्ड है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हमने ईमेल जुड़े सभी चीजों को डिटेल में बताया है तो आइये समझते है।

ईमेल आईडी क्या है? Email Id Kya Hai ?

Email ID का डेफिनिशन Electronic Mail है। आजकल हर कोई अपनी बात या फिर दुसरो से सम्पर्क के लिए Digitally बहुत प्रकार के Apps का प्रयोग करते है। जिसे की हमलोग जानते है की पहले लोग चिठियो के प्रयोग से एक दूसरे से संपर्क स्थापित करते थे, परन्तु नवीन युग में आधुनिक करण का विकास होने के कारण लोगो ने बहुत साडी नवीन तकनीक का इस्तोमाल करना प्रारब्ध कर दिया है इसकी ही एक महत्वपुर्ण उदहारण है- ईमेल। Email का प्रयोग छेत्र काफ़ी विकसत होगया है, पहले लोग ईमेल ला प्रयोग बहुत सिमित रूप मे करते थे किन्तु आजकल इसका इस्तोमाल SCHOOL, COLLEGES , OFFICES और SOCIAL NETWORKING के छेत्र मे Email का प्रयोग होता है। लोग Email का इस्तोमाल आपने मैसेज या Important Documents,Files इत्यादि को सुरक्षित दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने के लिए करते है ।

Google Users की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी प्रकार Gmail Users की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार आने वाले कुछ सालो मे Google Users की संख्या में इजाफा होने का ही अनुमान है ,जिससे Email का विस्तार होने की संभावना और भी बढ़ जाती है। Email का इस्तोमाल कई लोग अपने कार्य -छेत्र मे भी करते है।उद्योग छेत्र में भी इसका बहुत महत्व है। कई लोग Email Id का Use दुसरो को अपने जॉब का Resume भेजने के लिए और Product Marketing के लिए इसका उसे किया जाता है। तो सबसे पहले हम ईमेल आईडी कैसे बनाएं? Email ID Kaise Banaye? और इसका क्या इस्तोमाल है इसके बारे में जानते है।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं? Email ID Kaise Banaye?

Email Id बनाना बहुत ही आसान होता है। Email Id बनाना नि :शुल्क होता है Future में भी इसका कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।परन्तु जिन वयक्तिओ को Email बनाने का ज्ञान नहीं होता है ,वो फ़ोन Operator से सहायता लेते है जिसे वो Operator चार्ज लेते है। आज कल Email Id होना बहुत ही अनिवार्य हो गया है क्यों की जब हम नया Mobile Phone ,या Computer खरीदते है तब भी हमे उन उपकरणों का प्रयोग करने के लिए ईमेल Id बनाना आवश्यक हो जाता है। उसी प्रकार जब हम हम Online Shopping करते है,या जब हम कोई Farm Online Fill करते है तब हमे Email Id की आवयश्कता होती है। इन सब बाताओ से हमे पता चलता है की हमारे रोजाना जीवन में Internet का कितना योगदान है और रोजाना के जीवन में और रोज मरा के कामो को करने के लिए हमे Internet की कितनी आवश्यतका होती है। किन्तु के लोगो को ईमेल ईद के जानकारी नहीं होती है की इसको किसे बनाया जाता है किसे भी फ़ोन में या किसे कंप्यूटर में इसी लिए आज की हमारी पोस्ट उन लोगो के लिए ही है। क्युकी कुछ लोग Email Id बनाते वक्त काफी उलझ जाते है, वो Id को गलत वेबसाइट पर बना लाइट है जिसके कारण उन्हें कई साडी दिकतो का सामना करना करता है , अगर आपको भी भी ईमेल Id बनाते वक्त मुश्किल होती है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ते। Email Id को किस प्रकार बनाया जाता हैउसके नियम निम्न लिखित है जिसके द्वारा आप आसान तरीके से Email Id बनाना सिख सकते है।

Step 1: Open Browser

सबसे पहले आपको अपने Computer ,Laptop ,या Mobile Phone के Browser में जाना है, जहा पर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वह पर ऊपर में यूआरएल (Url )में Google .Com टाइप करे और फिर Enter दबा के Website Open करले Website Open करने के बाद निम्न अंकित चित्र के अनुसार आपका Website Open हो जाएगा।

Step 2: Click On Gmail Option

Website Open करने के बाद आपको ऊपर Right Side के Corner पर Gmail का विकल्प मिलेगा उसको Select करले।

Step 3: Create Account

Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?
Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?

जिसे ही आप Gmail का विकल्प सेलेक्ट करते है तब आपके पास Gmail Open होजाएगा फिर आपको नेक्स्ट Option के निचे आपको Create Account का विकल्प मिलेगा उसको Select करे ।

Step 4: Enter Details

जिसे ही आप Create Account पर क्लिक करते है तो एक फॉर्म Open होगा, जिसमे आपको अपनी Details Fill करनी होती है। जिसमे आपको सबसे पहले आपको First Row में Name और Second Row में सरनेम फिल करने के बाद नेक्स्ट बटन पाए Click करे। फिर आप आपने डेट ऑफ़ बिरथ फइलल करले फिर आप Gender Select करे अगर आप पुरुष है तो Maie Select करे किन्तु अगर आप स्त्री है तो आप Female का ऑप्शन Select करे। Gender Selection के बाद नेक्स्ट बटन को क्लिक करे।

Step 5: Select Username

Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?
Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?

इस ऑप्शन पर Username Select है ,आपका Username भी सबसे यूनिक होना चाहिए जिसे की आपका Phone नंबर यूनिक होता है। जिसे की मान लो आपका नाम -Anu है और आपका सरनेम -Verma है तो आपका Username आप कुछ इस प्रकार रख सकते है -Anuverma001@Gmail.Com या Anuverma123@Gmail.Com रख सकते है आपका Username ही सिर्फ आपको फिल करना होता है @Gmail.Com खुद ही फिल हो जाता है।

Step 6: Choose Password

आपको अब अपनी Email Id को सुरक्षित रखने के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड की आवयश्कता होती है। इस पासवर्ड को सेलेक्ट करना बहुत ही आसान होता है आप वही पासवर्ड सेलेक्ट करे जो आपको आसानी से याद रह जाए,और अपने Account को सुरक्षित रखने के लिए आपको आपका ये पासवर्ड किसे भी दूसरे व्यक्ति को बताना आपके Email Id के लिए उपुक्त नहीं है। इस से आपका Email अकाउंट Hack हो सकता है।

Step 7: Password Format

इस स्टेप में आपको आपका पासवर्ड सही फिल करना होगा। सेकंड रौ में भी आपको आपका करेक्ट पासवर्ड भरना होता है। आपको आपका सही पासवर्ड फिल करना होगा ताकि आपको आपके ईमेल खोलते वक्त किसे भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Step 8 :Terms & Conditions

पासवर्ड फॉर्मेट के बाद नेक्स्ट स्टेप Terms & Conditions होता है जब आपकी Id बन जाएगी तब आपको गूगल की कुछ कंडीशंस के Read करने के बाद I ,Agree पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपकी Email Id बन जाएगी।

Email ID को कैसे Sign करे ?

Email Id बनाने के बाद इसको ओपन करने के लिए निचे देखिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।

Step 1: Open Website

सबसे पहले आप ब्राउज़र के पेज पर ओपन करले फिर आप उसमे Google.Com की वेबसाइट को ओपन कर ले।

Step 2: Sign In

इस स्टेप में आप को Email Id और Password भरना होगा। आपको आपका सही Email और Password भरना होगा जिससे आपकी Email Id खुल जाएगी।

Conclusion:

हमारे इस email id kya hai और email id kaise banaye?आर्टिकल में हमने आसान से आसान स्टेप्स के द्वारा Gmail में Email बनाना और ईमेल सिग्न इन के बारे में पूरी जानकारी दी है। हमारा प्रमुख उदेश्य आपको सरल से सरल भाषा में जानकारी देना है। इस आर्टिकल से जुड़ा सवाल या सुझाव अगर आपके मान में है तो हमे कमेंट के द्वारा बताए।
source: google, besttopten, gadgetgeeky

1 thought on “Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *