Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि D Pharma क्या हैं? D Pharma की खासियत क्या हैं? तथा इसका सिलेबस और कॉलेज की सूची तथा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होगी।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको D Pharma कोर्स से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी। जैसेकि D Pharma क्या होता है? इसमें कैरियर कैसे बनाए। इस कोर्स को कैसे करे और कहा से करना चाहिए। D Pharma की फीस कितनी होती हैं। इसमें एडमिशन कैसे मिलेगा। D Pharma में कैरियर स्कोप क्या हैं? कोर्स को पूरा करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी और कहा मिलेगी।इसको करने के क्या फायदे है। इन सभी के बारे में मैंने इस आर्टिकल में डिटेल में बताया है।
D Pharma क्या हैं?
D Pharma को diploma in Pharmacy भी कहा जाता है। यह फार्मेसी विज्ञान का बहुत प्रचलित कोर्स है। D Pharma दवाईयो की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग, दवाईयो की क्वालिटी, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का विज्ञान है। आजकल हेल्थ केयर मार्किट में Pharmacy expert की काफी डिमांड है। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता PCM या PCB विषय से 12वीं पास है। D Pharmacy कोर्स के बाद आप फार्मासिस्ट के तौर पर आसानी से जॉब मिल सकती हैं।
D Pharna का फूल फार्म है Diploma in Pharmacy. ये दो साल की एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स में नई नई दवाई के खोज करना, प्रस्तुत करना, फार्मेसी कानून, मरीजों की काउंसिल । इसके अलावा ड्रग्स एनालिसिस, क्वालिटी कंट्रोल इत्यादि के बारे शिक्षा प्रदान की जाती हैं।
आप इसे ऐसे समझ सकते है, जैसे शिक्षा हमारे समाज के रीड कि हड्डी है ठीक उसी तरह फार्मासिस्ट स्वास्थ्य क्षेत्र की रीड है। इस लिए यदि आप 12वीं के बाद अति अल्प समय में अपनी करियर बनाना चाहते है तो D Pharma आपके लिए सबसे अच्छा होगा। दूसरे कोर्स की तरह इस कोर्स के लिए भी एक निदिष्ट योग्यता PCI द्वारा निर्धारित किया गया है।
Read Also: B Pharma क्या है? B Pharma का syllabus और college List |
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कम शब्दों में
Course Name D Pharma | |
Course full form Diploma in Pharmacy | |
Type of Course Pharmacy | |
Duration 2 years | |
Eligibility for this Course 12th ( Physics, Chemistry, Mathematics or Biology) |
D Pharma करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
D Pharma करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट लेकर पास करना होगा। नंबर की बात की जाए तो सरकारी या फिर निजी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए।
हालाकि SC और ST छात्रों के लिए 45 प्रतिशत नंबर जरूरी है इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए।कुछ ऐसे कॉलेज है जहा प्रवेश करने के लिए इससे अधिक नंबर की आवश्यकता होती है। हर कोर्स की तरह D Pharma कोर्स में भी प्रवेश करने के लिए निश्चित आयु निर्धारित की गई है।
इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए कम से कम आप की आयु 17 साल की होनी चाहिए और सर्वोच्च की आयु 32 साल की कहीं आयु लिखी होती हैं। परन्तु यह कभी लागू नहीं हुआ। D Pharm में दाखिला कराने के लिए हरेक राज्य में अलग अलग नाम के एंट्रेंस एग्जाम होते है।
- GPAT( Graduate Pharmacy Aptitude Test)
- UPSEE( Upper Peninsula Substance Enforcement Team)
- JEE Pharmacy( Joint Entrance Examination)
- AU ( Astronomical Unit)
- AIMEE( All India Medical Entrance Examination)
- CPMT( Combined Pre – Medical Test)
- PMET( Punjab Medical Entrance Test)
इन प्रवेश परीक्षा की तैयारी अपने 12वीं कक्षा से शुरू कर दे क्योंकि इन प्रवेश परीक्षा में 12वीं कक्षा के विषय से पूछे जाते हैं।
Read Also: Nursing me career kaise banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)
D Pharma का Syllabus क्या हैं?
D Pharma का सिलेबस निम्न प्रकार से है जो आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगी।
- Introduction to different dosage forms
- Metrology
- Packaging of Pharmaceuticals
- Size separation by shifting
- Clarification and Filtration
- Acids, Bases and Buffers
- Antioxidants
- Gastrointestinal Agents
- Topical Agents
- Dental Products
- Definition, History and Scope
- Pharmaceutical Aids
- Various systems of Classification of Drugs and Natural Origin
- Adulteration and drug evaluation
- Introduction to Biochemistry
- Carbohydrates
- Lipids
- Vitamins
- Enzymes
- Therapeutics
- Scope of Anatomy and Physiology
- Elementary Tissues
- Skeletal systems
- Cardiovascular system
- Respiratory systems
- Muscular Systems
- Concept of Health
- Nutrition and Health
- First Aid
- Environment and Health
- Fundamental Principles of Microbiology
- Communicable Diseases
- Reading and Understanding Prescriptions
- Study of Various types of incompatibilities
- Posology
- Dispensed Medications
- Types of Powders
- Lipids and Dosage forms
- Introduction to Nomenclature of organic Chemical Systems
- Antiseptic and Disinfectants
- Antileprotic Drugs
- Antibiotics
- Hypnotics
- Introduction to Pharmacology
- Scope of Pharmacology
- Drugs: Their Advantages and Disadvantages
- General Mechanism of Drug Action
- Drugs acting on the Central Nervous system
- Origin and Nature of Pharmaceutical Legislation in india
- Principles and Significance of Professional Ethics
- Pharmacy Act, 1948
- The Drugs and Cosmetics Act, 1940
- The Drugs and Magic Remedies Act, 1954
- Introduction
- Drug House Management
- Sales
- Recruitment and Training
- Banking and finance
- Introduction to Accounting
- Definition, Function and Classification of Hospitals
- Hospital Pharmacy
- The Drug Distribution System in the Hospital
- Manufacturing
- Drug information Service
- Introduction to Clinical Pharmacy
- Modern Dispensing Aspects
D Pharma College List
- Government College of Pharmacy, Karad
- Delhi Institute of Pharmaceutical Science and Research, New Delhi
- JSS College of Pharmacy, Mysore
- Jamia Hamdard, New Delhi
- PSG College of Pharmacy, Coimbatore
- Dr D Y Patil institute of Pharmaceutical Science and Research, Pune
- Manipal College of Pharmaceutical Science, Manipal
- Al- Ameen College of Pharmacy, Bangalore
- Integral University, Lucknow
- Government Pharmacy institute, Gulzarbagh
- Madurai Medical College, Madurai
- Annamalai University, Annamalai Nagar
- ISF College of Pharmacy, Moga
- Government Pharmacy College, Bangalore
- Christian school of Pharmacy, Allahabad
- LM College of Pharmacy, Ahmedabad
- RC Patel College of Pharmacy- RC Patel Institute of Pharmaceutical Education and Research
- Institute of Pharmacy, Jalpaiguri
- Sri Aurobindo institute of Pharmacy, Indore
- KMCH College of Pharmacy, Coimbatore
- BK Mody Government Pharmacy College, Rajkot
- Dr Dy Patil College of Pharmacy, Pune
- Bihar College of Pharmacy, Patna
- MIT WPU School of Pharmacy, Pune
- Institute of Pharmacy and Technology, Salipur
D Pharma करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाएं-
आमतौर पर Pharmacy को सुरुवाती में अधिक सैलरी नहीं मिलती। परंतु जैसे जैसे समय के साथ तजुर्बा बढ़ती जाती है वैसे वैसे सैलरी में भी बढ़तरी होती है। फिर भी यदि सैलरी की बात करे तो, आमतौर पर 20,000 से 30,000 तक सैलरी मिलने की पूरी संभावना है। D Pharma करने के बाद आपको बहुत से कैरियर के ऑप्स्शन मिल जाते हैं। D Pharma करने के बाद आप फर्मासिस्ट बनकर दवाओं की बिक्री करने के पेशे को स्वरोजगार का बेहतर विकल्प के रूप में अपना सकते हैं यानी की आप मैडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?
D Pharma के बाद के कोर्स-
जो अगर आप फार्मेसी का पूर्ण ज्ञान लेना चाहते है या Pharmacy में ही अपना करियर बनाना चाहते है तो आप D Pharma के बाद B Pharma कोर्स कर सकते हैं। B pharma एक बैचलर डिग्री कोर्स है जो D Pharma के बाद 3 साल और 6 सेमेस्टर में पूरा कर सकते हैं अगर आप 12th के बाद करते हैं तो आप 4 साल और 8 सेमेस्टर में B Pharma का कोर्स पूरा कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
आज इस आर्टिकल में हमने D Pharma करने के फायदे के बारे में जानना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको D Pharma करने के बाद क्या क्या अवसर प्राप्त हो तो उन सब की जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को इस आर्टिकल को पढ़कर आपको D Pharma के सबंधित सारी जानकारी मिल गई हो गई । आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।