Skip to content

CV कैसे बनाए? Job Ke Liye Resume Kaise Banate Hai?

CV कैसे बनाए? Job Ke Liye Resume Kaise Banate Hai?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

CV कैसे बनाए? Job Ke Liye Resume Kaise Banate Hai? आज हम बात करने वाले है cv के बारे में की resume कैसे बनाए आप सभी को अच्छे से पता है की resume हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है यदि आप किसी भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपको तो एक अच्छा resume बनाना होता है, आपके resume के आधार पर ही आपकी नौकरी लगती हैं।

यदि आपका   रिज्यूम अच्छा नहीं बना है तो जो आपका इंटरव्यू ले रहा है उसके सामने आपका प्रभाव बुरा पड़ेगा और वह सोचने पे मजबूर हो जायेगा कि जिस बंदे को रिज्यूम भी अच्छे से बनाना नहीं आता यह काम कैसे अच्छी तरह कर पायेगा, तो इसीलिए एक अच्छा Resume हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

 मैं हमेशा ये देखता हूँ की जब भी किसी को रिज्यूम बनाना होता है तो वह अक्सर Cyber Cafe में जाकर अपना रिज्यूम बनवाते हैं, जाहिर सी बात है उन्हें इसके पैसे देने पड़ते हैं, अब अगर मैं कहुँ की ये बिलकुल ही आसान काम है जिसे आप अपने घर में बैठे बैठे ही कर सकते है वो भी फ्री में बिना किसी को एक भी पैसे दिए।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कहीं भी बिना बाहर गए अपने घर पर बैठे बैठे ही अपना रिज्यूम बना पाएंगे।तो आइये जानते है अच्छा cv कैसे बनाये जो आपके प्रभाव को और भी जानदार बना देगा।

CV क्या है? Resume क्या है?

Resume या cv एक प्रकार का ऐसा Document होता है, जिसमे हम अपनी सभी जानकारियों को को सम्मलित करके एक ही जगह रखते है। ये जानकारी होती है आपका नाम आपके पापा का नाम आपका Email एड्रेस आपका मोबाइल नंबर आपके घर का पता और आपकी सारी Qualification यानि की पढाई का विबरण , इसके अलावा आप अपनी Hobbies क्या है वो लिखते है, अगर आपने अपनी पढाई के अलावा अलग से कोई Course किया हुआ है, तो वह भी आप Resume में लिखेंगे।

आप अपने रिज्यूमे में अपने करियर ऑब्जेक्टिव और अपने strenght को भी लिखेंगे। ताकि आपका रिज्यूमे

अगर आप फ्रेशर है यानि की इससे पहले कही भी काम नहीं किया है तो तो इतने से काम चल जायेगा, अगर आप पहले कही काम कर चुके है तो आप अपने पुराने कम्पनी के वर्क एक्सपीरियंस और अपने वर्क प्रोफाइल को जरूर से इसमें लिखे, ताकि आपका cv और भी ज्यादा नोटिस में आये। क्योकि अगर आपका रिज्यूमे सबसे अलग है तो आपकी नौकरी के पक्के होने की सम्भनाये और भी ज्यादा बढ़ जाएँगी।

CV क्या है? Resume क्या है? को समझने के बाद आइये जानते है Types Of Resume को।

Read Also: सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र क्या है और कैसे अप्लाई करे?

Types Of Resume In Hindi 

रिज्यूम मुख्यत 4 प्रकार के होते है चलिये इसके बारे मे जानते है – 

  • Chronological Resume
  • Functional Resume
  • Combination Resume
  • Digital Resume

Chronological Resume – इसका मतलब होता है “कालानुक्रमिक”, इसे हम आसान भाषा में समय के अनुसार भी कह सकते है. इस रिज्यूम में हम Work Experience और Designation पर ज्यादा जोर देते है, इस टाइप के रिज्यूमे पहले से काम कर रहे व्यक्तियो के द्वारा बनाये जाते है. अगर Fresher है तो आपको इस रिज्यूमे को बनाने बचना चाहिए।

 इस Resume में आपके Work Experience तथा Currently Working Designation को सबसे ऊपर लिखा जाता है. इसके बाद आपके पुराने कम्पनी के Work Experience और Designation को लिखा जाता है. इन्ही तरीको के कारण इस Resume को क्रोनोलॉजिकल रिज्यूमे कहते है।

Functional Resume – यह रिज्यूम Skill-Based Resume होता है. व्यक्ति अपनी Professional Qualification तथा Course’s को पद के हिसाब से छांटकर लिखते है, और Employer तथा पद के लिए Relevant Achievement पर जोर दिया जाता है. इस रिज्यूम का सबसे अधिक इस्तेमाल Job Seeker करते है. या ज्यादातर वह लोग जो Carrier में Gap लेते है.

 Combination Resume –  इस रिज्यूम में Work Experience भाग Chronological Resume से लिया जाता है और Skill एवं Professional Qualification को दिखाने के लिए Functional Resume के Format को इस्तेमाल किया जाता है इस प्रकार एक कॉम्बिनेशन रिज्यूम में दो या उससे अधिक रिज्यूम के गुण सम्मिलित हो जाते है।

 इस प्रकार के रिज्यूम सामान्य रिज्यूम से थोड़े अलग दिखने के लिए बनाये जाते है यदि आप Fresher है, आपके पास Work Experience नहीं है या आप अभी-अभी Graduate हुए है, तो Functional Resume आपके लिए एक Best Choice है, हम नए स्ट्डेंट्स को इसी रिज्यूम को बनाने के लिए सलाह देते हैं।

Digital Resume – 21वीं सदी Digital है. हमारे देश की सरकार भी अपने सभी काम E-Governance के माध्यम से करवा रही है, तो नॉर्मल व्यक्ति को ना चाहते हुए भी डिजिटल होना ही पड़ेगा, इसलिए डिजिटल रिज्यूम का महत्व भी बढ़ जाएगा  Internet के माध्यम से जिस रिज्यूम को बनाया जाए, उसे हम डिजिटल रिज्यूम कहते है, यह रिज्यूम Soft Copy में ही होता है, इस रिज्यूम को Hard Copy पर Print के लिए नहीं बनाया जाता है.

डिजिटल रिज्यूम को Web Technology की भाषाओं के द्वारा लिखा जाता है जैसे की  HTML, CSS आदि, जिसे एक विशेष Web Address भी  दिया जाता है, इसे हम Resume URL भी कहते है, कोई भी व्यक्ति इस Resume URL  के द्वारा  Digital Resume को Access कर सकता है।

Types Of Resume यानि के रिज्यूमे के प्रकार को समझने के बाद अब आप रिज्यूमे बनाने के लिए तैयार हो चुके है, लेकिन अब आप इस उधेरबुन में होंगे की मेरे पास कंप्यूटर नहीं है तो मई अब रिज्यूमे कैसे बनाऊ तो आप मोबाइल से भी रिज्यूमे बना सकते है।

Read Also: Yoga Therapy kya hai ?? yoga therapy me career Kaise banaye?

Mobile Me CV कैसे बनाए?

यदि आप मोबाइल फोन की मदद से रिज्यूम बनाना चाहते हैं, तो हम आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने आप ही अपने मोबाइल में रिज्यूमे बना पाएंगे, इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे Resume Format मिल जाएंगे, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फोटो को डाउनलोड करके अपना रिज्यूमे बना सकते है , इस एप्प का नाम है CV Maker App

CV Maker App आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी इस एप्लीकेशन को आप इंस्टॉल कर ले .

जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेंगे, और यह एप्लीकेशन ओपन होगी तो शुरुआत में आपको थोड़े बहुत ऑप्शन मिलेंगे उनमें से आपको Create Resume के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

अब आपसे आपके बारे में इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी जो कि आप अपने रिज्यूम में लिखना चाहते हैं, फिर आपको उन सभी इंफॉर्मेशन को सही से लिख देना है, जैसे कि आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, आपकी Qualification और आपका Previous Experience आप की हॉबी सब Basic Information आप से पूछी जाएंगी

उसके बाद अगले पेज पर आपसे आपकी Personal Information पूछी जाएगी आपको यह सब जानकारी भरने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपको फोटो सेलेक्ट करने के लिए बोलै जायेगा आप उस पर क्लिक कीजिए यदि आप फोटो उसी समय खींचना चाहते हैं तो उस समय भी खींच सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अपने मोबाइल फोन के Gallery से भी फोटो को सेलेक्ट कर सकते है, इसके बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आपको आपको Generate Resume के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको Resume Templates के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और वहां पर आपको रिज्यूम के बहुत सारे फॉर्मेट मिलेंगे आपको अपनी इच्छा के अनुसार वहां से Resume Format सिलेक्ट कर लेना है।

अब आपको रिज्यूम डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है, तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे आप रिज्यूम को Word File मैं डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कीजिए अन्यथा PDF मैं डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दीजिए।

अब आप अपने Resume को के फोन में सेव सेव कर सकते है।

Read Also: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना | PMSS ऑनलाइन आवेदन, पीएम स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन

Computer Me Resume Kaise Banaye

Computer Me Resume Banane Ke Liye आप कई सारे फ्री सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते है इन सॉफ्टवेयर में बस आपको अपनी डिटेल भरनी होती है और फिर फॉर्मेट को सिलेक्ट करना होता है, उसके बाद रिज्यूम डाउनलोड हो जाता है।

लेकिन कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे भी हैं जिनमें आपको सारा काम खुद ही करना होता है जैसे कि MicroSoft Word, इस सॉफ्टवेयर में भी रिज्यूमे बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, कोई भी व्यक्ति इस Software की मदद से आसानी से रिज्यूम बना सकता है।

Resume बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप एक अच्छे Format का चयन करे , जिसमें आपको रिज्यूम बनाना है, तो आप एक ऐसे Resume Format को चुने है जो कि Latest Format हो।

अपने कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र जैसे क्रोम को Open करे, इसके बाद यहाँ पर सर्च करे Latest Format Of Resume अब आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आएंगे इसमें से आपको Latest Resume‘s के ऑप्शन पर क्लिक करना है

क्लिक करते ही बहुत सारे Resume Format आपको मिल जाएंगे, यहां से आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी Resume Format को Word File मैं डाउनलोड कर सकते है।

जब रिज्यूम फॉरमैट डाउनलोड हो जाए  तो उसे ms Word में Open करना है, अब आप Resume Format को आपके हिसाब से Edit सकते हैं

अब रिज्यूम फॉरमैट मे अपनी सभी Detail’s Fill करनी है जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, आपके घर का एड्रेस तथा आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन और क्वालिफिकेशन इसके अतिरिक्त यदि आपको किसी कंपनी में Work Experience है तो वह भी आप लिख सकते हैं, इसके साथ-साथ आप किसी भी Heading को डिलीट करना चाहते हैं तो आप डिलीट कर सकते हैं और आप यदि कोई Heading Add करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।

सभी मॉडिफिकेशन के बाद आप इसे Save कर ले , फिर कही से भी आप Print Out निकलवा सकते हैं, इसके अतिरिक्त यदि आप अपना यह Resume किसी को ऑनलाइन Send करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं, जैसे कि अगर आपको किसी की Email Id पर यह Resume भेजना हो या फिर किसी को Whatsapp करना हो तो आप कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ की अब आप Computer Me Resume Kaise Banaye.के प्रश्न से मुक्त हो चुके होंगे तो बात कर लेते है कुछ प्रो टिप्स की जो आपके काफी काम आने वाली है।

Job Ke Liye Resume Kaise Banate Hai?

अगर आप एक अच्छा और यूनिक रिज्यूम बनाना चाहते हैं जिससे आपको जल्दी से नौकरी मिल जाए तो आपको कुछ ख़ास बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा जो है :-

सबसे पहले यह बात ध्यान में रखे कि आप जिस नौकरी के लिए रिज्यूम बना रहे हैं, उस नौकरी के बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए।

यदि आप ने रिज्यूम में यह लिख रखा हैं कि आपको किसी काम का एक्सपीरियंस है, तो आप पहले यह अच्छे से पक्का कर लें कि आपको उस काम के बारे में अच्छे से पता है क्योकि ऐसे मामलो में आपसे Interview में पूछा जायेगा कि आपने उस कंपनी में क्या काम किया अगर आप उस काम के बारे में बताने में अशमर्थ हुए तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी।

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका रिज्यूमे सबसे अलग और सभी बात सच्ची लिखी हो।

कभी भी आप अपने रिज्यूम में अपने बारे में कोई ऐसी बात ना लिखें जिसके बारे में आपको खुद को ही ना पता हो।

एक अच्छा रिज्यूम बनाते समय आपको यह ध्यान में रखना होता है, कि कहां पर है कौन सा अक्षर Capital आना है, और कौन सा अक्षर Bold होना है, अपनी खुद की मर्जी से ही कोई भी अक्षर छोटा या बड़ा ना करें सबका Standard Size ही रखें क्योंकि इस बात का भी गलत प्रभाव पड़ता है, Resume लेने वाला यह सोचता है कि इसको तो रिज्यूम भी अच्छे से बनाना नहीं आता यह काम कैसे अच्छे से कर लेगा।

Resume और CV ये दो Word एक-दूसरे के लिए प्रयोग किए जाते है, क्योंकि इन दोनों Word’s को हमारे द्वारा एक ही मान लिया गया है।

परंतु ये दोनों शब्द एक दूसरे से अलग-अलग है, और इन दोनों के अर्थ तथा उद्देश्य भी अलग-अलग होते हैं।

CV का मतलब Curriculum Vitae होता है, इसके जीवन-क्रम को बताना होता है ये आमतौर पे एक्सपेरिएंस्ड लोग बनाते है . और रिज्यूम में Professional तथा Educational Qualification के बारे में बताया जाता है जिसे आम तौर पे फ्रेशर बनाते है।

एक रिज्यूम ज्यादा से ज्यादा दो Pages पर बनाया जाता है, परंतु सीवी की लंबाई आमतौर पर 4 से 6 Pages तक हो सकती है।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल CV कैसे बनाए। Job Ke Liye Resume Kaise Banate Hai आपको  बहुत अच्छी लगी होगी l

5 thoughts on “CV कैसे बनाए? Job Ke Liye Resume Kaise Banate Hai?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *