Skip to content

BSC Physics क्या हैं?

BSC Physics क्या हैं?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

बारहवीं पूरी हो गई और Physics आपका मनपसंदीदा सब्जेक्ट है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते है, तो Physics से BSC आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अब अगर आपको इस कोर्स के बारे में नहीं पता तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

हमारे इस BSC Physics क्या हैं? में हमने न सिर्फ इस कोर्स के बारे में बताया है, साथ ही इसकी उपयोगिता, Syllabus यानि की आपके जरुरत की सभी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है। तो आइये पहले जानते है BSC Physics क्या हैं?

BSC Physics क्या हैं?

भौतिकी ( Physics) में करियर के लिए सिद्धांतो ( Principles) और Theories को समझने के लिए गहन समर्पण और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। इस फील्ड का पता लगाने और पढ़ने के लिए इच्छुक छात्रों के बीच BSC Physics एक लोकप्रिय विकल्प है।

भौतिकी, प्रकृति विज्ञान की एक विशाल शाखा है। भौतिकी को परिभाषित करना कठीन है। कुछ विद्वानों के अनुसार यह ऊर्जा विषयक विज्ञान है और इसमें ऊर्जा के रूपांतरण तथा उसके द्रव्य संबंधों की विवेचना की जाती है। इसके द्वारा प्राकृत जगत और उसकी आन्तरिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। स्थान, काल, गति, द्रव्य, विद्युत, प्रकाश, ऊष्मा तथा ध्वनि इत्यादि अनेक विषय इसकी परिधि में आते हैं।

Read Also: BSC Chemistry क्या हैं? BSC Chemistry का Syllabus और College List |

यह विज्ञान का एक प्रमुख विभाग है। इसके सिद्धांत समूचे विज्ञान में मान्य हैं और विज्ञान के प्रत्येक अंग में लागू होते हैं। इसका क्षेत्र विस्तृत है और इसकी सीमा निर्धारित करना अति दुष्कर है। सभी वैज्ञानिक विषय अल्पाधिक मात्रा में इसके अंतर्गत आ जाते हैं। विज्ञान की अन्य शाखायें या तो सीधे ही भौतिक पर आधारित हैं, अथवा इनके तथ्यों को इसके मूल सिद्धांतों से संबद्ध करने का प्रयत्न किया जाता है।

भौतिकी का महत्त्व इसलिये भी अधिक है कि अभियांत्रिकी तथा शिल्पविज्ञान की जन्मदात्री होने के नाते यह इस युग के अखिल सामाजिक एवं आर्थिक विकास की मूल प्रेरक है। बहुत पहले इसको दर्शन शास्त्र का अंग मानकर नैचुरल फिलॉसोफी या प्राकृतिक दर्शनशास्त्र कहते थे, किंतु 1870 ईस्वी के लगभग इसको वर्तमान नाम भौतिकी या फिजिक्स द्वारा संबोधित करने लगे धीरे-धीरे यह विज्ञान उन्नति करता गया और इस समय तो इसके विकास की तीव्र गति देखकर, अग्रगण्य भौतिक विज्ञानियों को भी आश्चर्य हो रहा है।

धीरे-धीरे इससे अनेक महत्वपूर्ण शाखाओं की उत्पत्ति हुई, जैसे रासायनिक भौतिकी, तारा भौतिकी, जीवभौतिकी, भूभौतिकी, नाभिकीय भौतिकी, आकाशीय भौतिकी इत्यादि।भौतिकी का मुख्य सिद्धांत “उर्जा संरक्षण का नियम” है। इसके अनुसार किसी भी द्रव्यसमुदाय की ऊर्जा की मात्रा स्थिर होती है।

समुदाय की आंतरिक क्रियाओं द्वारा इस मात्रा को घटाना या बढ़ाना संभव नहीं। ऊर्जा के अनेक रूप होते हैं और उसका रूपांतरण हो सकता है, किंतु उसकी मात्रा में किसी प्रकार परिवर्तन करना संभव नहीं हो सकता। आइंस्टाइन के सापेक्षिकता सिद्धांत के अनुसार द्रव्यमान भी उर्जा में बदला जा सकता है। इस प्रकार ऊर्जा संरक्षण और द्रव्यमान संरक्षण दोनों सिद्धांतों का समन्वय हो जाता है और इस सिद्धांत के द्वारा भौतिकी और रसायन एक दूसरे से संबद्ध हो जाते हैं।

Read Also: B Pharma क्या है? B Pharma का syllabus और college List |

BSC Physics का Syllabus in Hindi

भौतिकी (Physics) में करियर के लिए सिद्धांतों (Principles) और Theories को समझने के लिए गहन समर्पण और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। इस फील्ड का पता लगाने और पढ़ने के लिए इच्छुक छात्रों के बीच बीएससी भौतिकी (BSc Physics) एक लोकप्रिय विकल्प है। किसी कोर्स को करने से पहले यह जानना चाहिए कि उसका सिलेबस क्या है।

Semester 1

  • Introduction to Mathematical Physics Vector Calculus,
  • Multiple Integrals,
  • Dirac Delta Function,
  • Special Integrals,

Semester 2

  • BSc Physics Subjects BSc Physics Syllabus
  • Electricity & Magnetism Electric Circuits,
  • Magnetic Fields,
  • Properties of Matter,
  • Electromagnetic Induction,

Semester 3

  • Digital Electronics Analog and digital circuits,
  • Boolean Algebra,
  • Integrated Circuits,
  • CRO,
  • Timers,
  • Shift Registers,

Read Also: BSC Computer science क्या हैं? BSC Computer Science Syllabus और college List ।

Semester 4

  • Modern Physics Planck’s Quantum,
  • Two slit interference,
  • Radioactivity,
  • Quantum Mechanics,
  • Fission & Fusion,

Semester 5

  • Atomic and Molecular Physics Crystal Structure,
  • Dielectric Properties,
  • Band Theory,
  • Superconductivity, Lattice Dynamics,

Semester 6

  • Electromagnetic Theory EM Wave Propagation,
  • Maxwell Equations,
  • Optical Fibres,
  • Polarization,

BSc Physics Syllabus IISC के अनुसार

  • Mathematical Physics
  • Electricity and Magnetism
  • Thermal Physics
  • Digital Systems and Applications
  • Quantum Mechanics
  • Statistical Physics
  • Nuclear Physics
  • Classical Mechanics and Theory of Relativity
  • Atomic and Molecular Spectroscopy
  • Quantum and Laser Physics

source: Bachelor of Science – Wikipedia

1 thought on “BSC Physics क्या हैं?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *