Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
12 वी खत्म होने वाली है और आप आगे क्या करना इस सोच में पड़े है तो हमारा ये आर्टिकल Bsc kya hai? आपके लिए ही है। अगर आपका भी सपना भी कही बड़ी mnc में अच्छी अच्छी वेतन वाली नौकरी करने की है तो bsc आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है। फिर चाहे आप Bsc biology से हो या बीएससी गणित से या फिर BSC Chemestry से हो।इस आर्टिकल में आपको यंहा पर सभी तरह के बीएससी कोर्स की पूरी जानकारी मिलने वाली है ।
Bsc kya hai ?
BSC का पूरा नाम “ Bachelor of Science” बैचलर ऑफ साइंस जिसे हिंदी भाषा में स्नातक विज्ञान कहते है यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है और उन स्टूडेंडस के लिए है, जो विज्ञान में रुचि रखते हैं।यह एक Graduation डिग्री होता है। आप BSC 12 के बाद कर सकते थे इस कोर्स को करने में आपको 3 साल का समय लगता है। इससे आपको 6 Semester देखने को मिलते हैं। B.SC एक Education Degree है जो विज्ञान के में छेत्र graduation करने वाले छात्रों को प्रदान की जाती है।
B.SC Courses में, छात्रों को कई विषय दिए जाते हैं, लेकिन यह University, Colleges और आप पे निर्भर करता है, की आप किस विषय में bsc करना चाह रहे। आपने ऐसे बहुत से विद्यार्थियों को देखा होगा जो किसी भी कोर्स में एडमिशन तो ले लेते हैं लेकिन उसे पूरा कंप्लीट नहीं कर पाते इसका कारण बस एक ही है कि वो लोग पहले उस कोर्स के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं करते है।
इसलिए अगर आप बीएससी करने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की आवश्यकता है। अगर आप बारहवीं कक्षा मेडिकल या नान मेडिकल से पास करते हैं तो आप BSC Course करने के लिए योग हो जाते है क्योंकि यह विज्ञान से सबंधित है इसलिए आवश्यक है कि अपने पढ़ाई मेडिकल या नान मेडिकल से पास की हो तभी आप यह कोर्स कर सकते हैं ।
BSC में भी आपको अलग अलग तरह के कोर्स मिलते है जिसमे से आपको अपनी पसंद और रुचि के अनुसार BSC Course का चयन करना होता है BSC के कुछ पापुलर कोर्स निम्नलिखित हैं।
Read Also: B Pharma क्या है? B Pharma का syllabus और college List |
- BSC Computer Science
- BSC Chemestry
- BSC Mathematics
- BSC Physics
- BSC Electronics
- BSC Economics
- BSC Geography
- BSC Agriculture
- BSC Statistics
- BSC IT
- BSC Computer Science
बीएससी कंप्यूटर साइंस बैचलर डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि 3 साल होती है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को पीसीएम (फिजिक्स, chemestry,मैथ) सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इस कोर्स को कंपलीट करने के बाद आप Computer Science के सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं।
- BSC Chemestry
हमारे जीवन रोज के जीवन में रसायन विज्ञान का क्षेत्र बहुत महत्व है। इसे सामान्यतः ‘विज्ञान के विज्ञान’ के रूप में जाना जाता है। यदि उम्मीदवार सफलतापूर्वक बीएससी रसायन विज्ञान में डिग्री प्राप्त करते हैं तो उनके पास नौकरियों के विभिन्न विकल्प होते हैं।
- BSC Mathematics
गणित के क्षेत्र में व्यापक विशिष्ट ज्ञान या गणित के अनुप्रयोगों में उच्च स्तर के परिष्कार को विकसित करने के इच्छुक उच्च-प्राप्त छात्रों को पूरा करता है।
Read Also: Nursing me career kaise banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)
- BSC Physics
Physics में करियर के लिए सिद्धांतों (Principles) और Theories को समझने के लिए गहन समर्पण और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। इस फील्ड का पता लगाने और पढ़ने के लिए इच्छुक छात्रों के बीच बीएससी भौतिकी (BSc Physics) एक लोकप्रिय विकल्प है।
- BSC Electronics
इस सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद Bsc in Electronic Media कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है। यह course 3 साल का होता है, जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं।
- BSC Economics
इकोनॉमिक्स ऑनर्स (बीएससी – इकोनॉमिक्स) विषय का सिलेबस और पैटर्न बीए इकोनॉमिक्स से मिलता-जुलता है. लेकिन बीएससी इकोनॉमिक्स के तहत ज्यादा प्रैक्टिकल लेसंस, स्टैटिस्टिक्स और मैथमेटिक्स को एडवांस्ड लेवल पर पढ़ाया जाता है।
- BSC Geography
भूगोल यानी ज्योग्राफी में पृथ्वी और उसके वातावरण की भौतिक विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है। इसमें मानव आबादी व संसाधनों का वितरण और राजनीतिक व आर्थिक गतिविधियों का अध्ययन भी शामिल है, क्योंकि ये चीजें जहां पृथ्वी और उसके वातावरण की भौतिक विशेषताओं को प्रभावित करती हैं, वहीं उनसे प्रभावित भी होती हैं।
- BSC Agriculture
बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसमें कृषि और इसके अनुप्रयोगों से संबंधित विषय शामिल हैं। इस विषय में कृषि विज्ञान, बागवानी, पादप विकृति विज्ञान, कीट विज्ञान, मृदा विज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी, कृषि अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, मत्स्य पालन, वानिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान जैसी आगे की धाराएँ भी हैं।
- BSC Statistics
बीएससी सांख्यिकी (BSc Statistics) से करने के क्या फायदे है? संखिय्की एक ऐसा विज्ञानं है जिसमे हम आंकड़ों (Data) से खेलते है. आंकडें संग्रह करना, उनको आवशयकता के अनुसार सूचीबद्ध करना, उनसे अलग-अलग जानकारी जमा करना, और उस जानकारी को ग्राफ, चित्र , टेबल के माध्यम से लोगो तक पहुँचाना।
- BSC IT
बीएससी – इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है तथा फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा मैथ्स विषय के साथ 12 वीं कक्षा पास करने वाले छात्र बीएससी – इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कर सकते हैं. किसी भी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े फील्ड में कार्य करने के लिए इस डिग्री की आवश्यकता पड़ती है।
BSC Course करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
बीएससी कोर्स करने यानी बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के लिए एक छात्र को 12 क्लास science subjects के साथ पास करनी होगी, उसके बाद ही बीएससी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।
Students को एक अच्छे BSC collage में admission लेने के लिए entrance exam clear करना होगा। हालांकि कुछ विश्वविद्यालयों में बिना प्रवेश परीक्षा के भी एडमिशन मिल जाता है।
बीएससी कोर्स तीन वर्ष में कम्पलीट होता है, यह कोर्स पास करने के लिए विद्यार्थियों को लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करनी होगी।
जो युवा बीएससी कोर्स करने की इच्छा रखते हैं वे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय में 12वीं पास होने चाहिए।साथ ही, किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए 12 कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है।
Read Also: D Pharma क्या हैं? D Pharma का Syllabus और College List |
BSC का Syllabus क्या हैं?
BSc Physics
Thermal Physics
Solid state Physics
Mathematical Physics
Waves and Optics
Quantum Mechanics and application
Electromagnetic theory
BSc Chemistry
Industrial Chemistry
Green chemistry
Polymer chemistry
Material Science and Nanotechnology
Pharmaceutical Chemistry
Energy and Fuel cells
BSc Zoology
Cell Biology
Immunology
Animal Biology
Microbiology
Genetics
Biotechnology
BSc Mathematics
Analysis
Vector Analysis
Probability Theory
Algebra
Linear programming and optimization
Calculus
BSc Computer Science
Computer Organization
Linux
Python Programming
Data structures
HTML Programming
Operating system
BSC College List ।
- St Stephen’s College, New Delhi
- Hindu College, New Delhi
- RV University, Bangalore, Karnataka
- Lady shri Ram College for women , New Delhi
- Miranda House, New Delhi
ये है 5 कॉलेज बाकि आप अपने इलाके में बीएससी के कॉलेज में दाखिला ले सकते है।
BSC करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाएं ।
यह कोर्स करने के लिए आपके पास बीएससी नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। इस कोर्स के लिए आपको 10 हजार से 1 लाख तक फीस देनी पड़ सकती है। वहीं कोर्स पूरा करने के बाद आप 3 लाख से 5 लाख रूपये तक सालाना सैलरी ले सकते हैं।
निष्कर्ष –
आज इस आर्टिकल में हमने BSc करने के फायदे के बारे में जानना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको BSC करने के बाद क्या क्या अवसर प्राप्त हो तो उन सब की जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को इस आर्टिकल को पढ़कर आपको BSC के सबंधित सारी जानकारी मिल गई हो गई । आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।
Nice 👍