Skip to content

BSC Chemistry क्या हैं? BSC Chemistry का Syllabus और College List |

BSC Chemistry क्या हैं? BSC Chemistry का Syllabus और College List |

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

बारहवीं पूरी हो गई और केमिस्ट्री आपका मनपसंदीदा सब्जेक्ट है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते है, तो Chemistry से BSC आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अब अगर आपको इस कोर्स के बारे में नहीं पता तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

हमारे इस BSC Chemistry क्या हैं? में हमने न सिर्फ इस कोर्स के बारे में बताया है, साथ ही इसकी उपयोगिता, Syllabus यानि की आपके जरुरत की सभी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है। तो आइये पहले जानते है BSC Chemistry क्या हैं?

BSC Chemistry क्या हैं?

BSC का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस है, यह ग्रेजुएशन केवल का कोर्स है। यह तीन साल का कोर्स होता है और इसमें यह तीन साल का कोर्स होता है और इसमें छात्रों के लिए उनकी पसंद के अनेक कोर्स/ केटेगरी होती है। BSC Chemistry भी इसी की एक कैटेगेरी है।

Chemistry के बारे में आपको बताने की जरुरत नहीं है लेकिन संछिप्त में एक नजर डाल लेते है ताकि आर्टिकल रेलेवेंट रहे। Chemistry में हम विभिन्न यौगिकों की प्रकृति और गुणों और हमारे आसपास होने वाली बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाओं के बारे में पढ़ते है। बारहवीं में आपने Chemistry को जितना भी जाना है bsc आपको उससे एडवांस और डिटेल में पढ़ने का मौका देता है।

साथ ही इस कोर्स के साथ साथ आप कई अलग से कोर्स भी कर सकते ताकि आपको नौकरी और भी आसानी से मिल सके आखिर ये सभी भागदौड़ नौकरी के लिए ही है। इस कोर्स के बाद आप केमिकल / फर्मासिटिकल सेक्टर में काफी आसानी से नौकरी पा सकते है। BSC Chemistry के बाद यदि आप आगे पढाई जारी रखना चाहते है तो आप msc कर सकते है।

Read Also: B Pharma क्या है? B Pharma का syllabus और college List |

BSC Chemistry का Syllabus

  • Atomic Structure
  • Periodicity of Elements
  • General Principles of Metallurgy
  • Chemistry of s and p Block Elements
  • Noble GasesInorganic Chemistry Atomic Structure
  • Periodicity of Elements
  • General Principles of Metallurgy
  • Chemistry of s and p Block Elements
  • Noble Gases
  • Inorganic Polymers
  • Transition Elements
  • Lanthanoids and Actinoids
  • Bioinorganic Chemistry
  • Organometallic Compounds
  • Catalysis by Organometallic Compounds
  • Physical Chemistry Molecular Spectroscopy
  • Gaseous State
  • Liquid State
  • Solid State
  • Ionic and Phase Equilibria
  • Chemical Kinetics
  • Surface Chemistry
  • Chemical Thermodynamics
  • Solutions and Colligative Properties
  • Conductance
  • Electrical and Magnetic Properties of Atoms and Molecules
  • Quantum Chemistry
  • Organic Chemistry Stereochemistry
  • Chemistry of Aliphatic Hydrocarbons
  • Aromatic Hydrocarbons
  • Chemistry of Halogenated Hydrocarbons
  • Carboxylic Acids and their Derivatives
  • Polynuclear Hydrocarbons
  • Heterocyclic Compounds
  • Alkaloids and Terpenes
  • Nucleic Acids, Amino Acids, Peptides, and Proteins
  • Enzymes and Lipids
  • Concept of Energy in Biosystems
  • Organic Spectroscopy
  • Carbohydrates, Dyes, and Polymer
  • Some of the BSc Chemistry electives are as follows
  • Application of Computer in Chemistry Analytical methods in Chemistry
  • Molecular Modelling and Drug Design Novel Inorganic Solids
  • Inorganic Materials of Industrial Importance Industrial Chemicals and Environment
  • Instrumental Methods of Chemical Analysis Polymer Chemistry and Research Methodology for Chemistry

BSC Chemistry करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

BSC Chemistry करने की योग्यता इस प्रकार है –

  • आपकी आयु 17वर्ष होनी चाहिए।
  • साथ 12वीं में आपका स्ट्रीम विज्ञान होना आवश्यक है। मार्क्स अगर 60% से ज्यादा है तो बहुत अच्छी बात है अगर काम भी है तो डरने की कोई बात नहीं है।
  • एडमिशन आपको एंट्रेस एग्जाम या फिरडायरेक्ट मैरिट के अनुसार मिल सकती है ये कॉलेज पे निर्भर करता है।

Read Also: Bsc kya hai? BSC का Syllabus और College List ।

BSC Chemistry College List

ये है BSC Chemistry के कुछ नाम मात्र कॉलेज के नाम क्योकि भारत में ढेरो कॉलेज है जो यह कोर्स ऑफर करते है, आप अपने आस पड़ोस के शहर में सबसे नजदीक का कॉलेज ढूंढ सकते है।

Read Also: B.Voc Animation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

कुछ अन्य जानकारी संछिप्त में

BSC Chemistry कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती हैं।फीस 10,000 से 1.5 लाख रूपए तक हो सकती है ये डिपेंड करता है आपके कॉलेज पे ।यदि बीएससी के बाद अनुमानित सैलेरी की बात की जाए तो वह प्रति माह 15,000 से 30,000 रूपए तक हो सकती है।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी को इस आर्टिकल को पढ़कर आपको BSC Chemistry के सबंधित सारी जानकारी मिल गई हो गई । आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। सवाल और सुझाव आप हमें कमेंट और ईमेल के माध्यम से भेज सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *