Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
जैसा कि हम सभी जानते है कि उज्जवल भविष्य की कामना कौन नहीं करता सभी को एक ऐसी नौकरी की आवश्यकता होती है, जिस से वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सके और साथ- साथ अपने खुद के शौक को भी पूरा कर सके। आज कल विदेश में जाकर नौकरी करने का बहुत चलन है, कौन नहीं चाहता कि वह विदेश में जाकर नौकरी करे।
एक अध्ययन के अनुसार 65% ग्रेजुएट और लगभग 80% पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स है जो विदेश में जाकर नौकरी करने की इच्छा करते है। तकरीबन 45% लोग ऐसे है जो विदेश में स्थाई रूप से बस गए है और वही नौकरी कर रहे है।
2018 के अधीन के मुताबिक विदेश में रहने वाले कुल 64% भारतीय का ऐसा मानना है कि विदेश में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास एक अच्छी डिग्री के साथ ही अनुभव का होना बहुत आवश्यक है।
जैसा कि हम जानते है कि आजकल डिग्री से अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।
आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।
Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?
B.Voc. क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या है ?
B.Voc का फुल फॉर्म Bachelor in vocation होता है। यह तीन साल का डिग्री कोर्स होता है। जो कि अलग अलग विषयों में जैसे उद्यमिता विकास, होटल मैनजमेंट, हेल्थ केयर, मेटल कंस्ट्रक्शन आदि में किया जाता है। इस प्रकार के कोर्सो का मुख्य मोटिव विभन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।
इस प्रकार के कोर्सो के द्वारा स्टूडेंट्स के अंदर छुपा हुआ हुनर विकसित किया जाता है। जो नौजवान अच्छी नौकरी प्राप्त करने की इच्छा करता है तथा अपने लाइफस्टाइल के नवीन अवसरों व स्किल्ड बेस्ड नौकरी की तलाश में है उनके किये करियर चुनाव में B.Voc बहुत कारगर सिद्ध होता है।
B.Voc करने के लिए योग्यता :-
अगर आप दसवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप दसवीं के बाद 2 साल की आईटीआई का कोर्स करके वोकेशन कोर्स कर सकते है। किन्तु अगर अपने बाहरवीं पास कर चुके है तो भी यह कोर्स कर सकते है, आपकी स्ट्रीम चाहे कोई भी हो। किन्तु कुछ सब्जेक्ट्स के लिए आपकी स्ट्रीम उस सब्जेक्ट से संबंधित होनी चाहिए।
वोकेशन कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है। आप चाहे तो एडमिशन करवा सकते है, किन्तु इसके लिए आपको इंटर्नशिप एग्जाम देना आवश्यक है। इंटर्न्स एग्जाम पास होने वाले स्टूडेंट्स का ही एडमिशन ही लिया जाता है।
Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?
B.Voc की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: Nursing me career kaise banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)
B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स :-
B.voc की अगर हम बात करे तो इसके अंतर्गत बहुत सारे कोर्स आते है, जिनका चयन करके आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है। इस प्रकार आप इन कोर्सो में आप महारथ हासिल कर सकते है। यह कोर्स निम्नलिखित प्रकार है :-
- Paramedical and Health Administration
- Organic Agriculture
- Automobile
- Printing and Publication
- Retail Management
- Food Science
- Food Processing and Quality Management
- Health Care
- Medical Lab Technology
- Hospitality and Tourism
- Web Technologies
- Data Analytics
- Software development
- Applied Computer Technology
- Animation
- Theatre and Acting
- Refrigeration & Air-Conditioning
- Tea Husbandry & Technology
- Soil and Water Conservation
- Fashion Technology and Apparel Designing
- Beauty & Wellness
- Green House Technology
- Interior design
इस तरह यह कुछ कोर्स है जिनका चयन करके आप अपने सपनों को साकार कर सकते है।
Read Also: SSC SAP Kya Hai? SSC SAP Exam Pattern And Syllabus
B.Voc करने के बाद सैलरी :-
हम भी यही चाहते है कि एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद हम एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। वोकेशनल करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 15,000 से 20,000 होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है।
B.Voc के लिए Best Colleges:-
जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-
College Name | Course Name |
DAV College, Sector 10, Chandigarh | Food Science and technologyMedical Lab |
Jesus and Mary College, New Delhi | Health CareRetail Management & IT |
Kalindi College, East Patel Nagar, Delhi | Printing technologyWeb Designing |
Aggarwal College, Ballabhgarh, Haryana | Retail ManagementSoftware Development |
Kamala College, Kolhapur, Maharashtra | Retail Management and I.TFood Processing and Management |
University of Pune, Pune | Renewable EnergyJewellery Design & Gemology |
Vivekanand College, 2130, E, Tarabai Park Tal. Karveer Kolhapur, Maharashtra | Graphic DesignFoundry Technology |
Kha Manipur College, Manipur | Tourism & Hospitality ManagementFood Processing & Engineering |
Manipur University, Imphal | Retail Management and ForeignTourism and Hospitality Management |
Shree Shree Gourgobind Girls College, Khurai, Imphal East, Manipur | Floriculture & LandscapingTraditional Arts & Crafts |
Mizoram University | Software DevelopmentWeb Design and Multimedia Technology |
Guru Nanak College Budhlada, Mansa, Punjab | Software DevelopmentFashion TechnologyFood processing |
BBk DAV College for Women, Lawrence Road Amritsar, Punjab | Theatre and Stage CraftEntertainment TechnologyFashion Technology |
Kamla Nehru College For Women, Phagwara Kapurthala Punjab | Fashion TechnologyJournalism and Mass CommunicationNutrition and Dietetics |
Banasthali Vidyapeeth, Banasthali, Rajasthan | Software DevelopmentFashion Design TechnologyTextile Design |
Tripura University, Agartala, Tripura | Film and Video ProductionRubber Technology |
Hindi Mahavidyalaya, O.U.road, Hyderabad | Hospitality & Tourism AdministrationBanking & Insurance |
Indira Gandhi National Tribal University, Uttrakhand | Theatre Stagecraft, Film Production and Media TechnologySoftware Development |
University of Lucknow, Lucknow | Renewable Energy TechnologyGemmology |
Ramnagar College Purba Medinipur, West Bengal- 721453 | Hospitality and Tourism ManagementFisheries & Farm Management |
यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप इंटर्न्स एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, किन्तु हर कार्य को करने या अपने सपने को मुकम्मल करने के लिए आपके पास समय और सही टाईमटेबल की आवश्यकता पड़ती है। सही टाइम टेबल के बिना आप B.Voc तो क्या किसी और सब्जेक्ट्स की स्टडी भी नहीं सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप आपने समय पर नियंत्रण रखे।
निष्कर्ष :-
हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।
अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है। हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !
B.voc IT se kya fayda h
B.voc IT का हमारा आर्टिकल पढ़े उससे आपकी सभी उलझने दूर हो जाएँगी।
ISSE SE BETTER OPOETUNITY MILTI HAI
Kya bvoc software developer ban sakte hai kya videsh me naukri kar sakte hai jitna software engineer ko salry milti hai utni b voc software developer ko mil sakti hai kya
Me chahata hu ki muje kohi achi si nokri lag sake Jesse me apna ujbal bbesy bna sku
Kya bvoc software developer ban sakte hai kya videsh me naukri kar sakte hai jitna software engineer ko salry milti hai utni b voc software developer ko mil sakti hai kya
नहीं उतनी तो नहीं लेकिन उसके आसपास का पैकेज मिल सकता है।
Air NDA ya CDS me ye digri manya hai ya Nahi ?????
Scope of jewellery Bvoc in Dubai and Saudi Arabia…and job chances
B.Voc electrical technology me kon konse subject hote hai
Hi sir hm mantu Kumar Sharma deoghar Jharkhand se hu mera 12/05/2018 me Bachelor of library science pass Kiya hu , to kya ye B.voc me aata h
nahi sir
Sir , hm Mantu Kumar Sharma deoghar Jharkhand se hu mera bachelor of librari science 2018 me pass Kiya hu kya ye B.voc me aata h.
Me nttf kar reha ho kya m B.voc course kar sakta hu