Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
B.Voc Web Technologiesके बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
Read Also: B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Web Technologies क्या होता है ?
B.Voc Web Technologies हमारे मन में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की B.Voc Web Technologies क्या होता है ? तो आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जायेगा। B.Voc Web Technologies एक अनुशासन है जो वेबसाइटों, ब्लॉगों और अन्य इंटरनेट संस्थाओं के डिजाइन, विकास, निर्माण, रखरखाव और होस्टिंग से संबंधित है।
यदि आप इस क्षेत्र में एक पुरस्कृत करियर बनाना चाहते हैं, तो B.voc. वेब टेक्नोलॉजी कोर्स आपकी मदद करेगा।वेब प्रौद्योगिकी वेबसाइटों और अन्य इंटरनेट संस्थाओं के डिजाइन और निर्माण से संबंधित है। इस कार्य में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पहलू शामिल हैं।
तकनीकी पहलुओं में कोडिंग, प्रोग्रामिंग, सर्वर को कॉन्फ़िगर करना, सीएमएस की स्थापना, एसईओ, आदि शामिल हैं। गैर-तकनीकी पहलुओं में शामिल हैं- ब्रेडिंग, ग्राफिक डिजाइन, यूजर इंटरफेस, सौंदर्यशास्त्र आदि। आजकल वेब जानकारों की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।
Read Also: B.Voc Hospitality And Tourism, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
B.Voc Web Technologies करने के लिए योग्यता :-
B.Voc Web Technologies के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।
बी.वॉक Web Technologies प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है।
Read Also: B.Voc Health Care Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Web Technologies की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Web Technologies तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: B.Voc Food Processing And Quality Management Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Web Technologies के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- B.Voc Web Technologies में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है।
- अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
- आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।
Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में
B.Voc Web Technologies का Syllabus:-
यह B.Voc Web Technologies का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।
- Digital Marketing
- Web Programming
- Web Graphics
- Analysis and Design for Web Applications
- Project Management
- Adobe
- Design & Layout
- Video & Audio for Web
- Search Engine Optimization
- Multimedia
- Coding
Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?
B.Voc Web Technologies के लिए Best Colleges:-
College Name | Place |
Ch. S.D.St Theresa’s Autonomous College for Women | Andhra Pradesh |
Hans Raj Mahila Mahavidyalaya | Jalandhar, Punjab |
Khalsa College | Amritsar, Punjab |
Pithapur rajah’s Government College | Kakinada |
Kalindi College | New Delhi |
SMDRSD College | Pathankot |
Carmel College | Thrissur |
Gujranwala Guru Nanak Khalsa College | Ludhiana, Punjab |
Swami Swatantranand Memorial College | Gurdaspur, Punjab |
Dezyne E’cole College | Ajmer |
PCM SD College for Women | Jalandhar, Punjab |
Swami Satyanand College of Management and Technology | Amritsar, Punjab |
B.Voc Web Technologies करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए :-
कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Web Technologies करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 20,000 से 40,000 प्रति माह होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है।
करियर संभावनाएं:-
- Web Design Agemcies
- IT Firms
- Web Hosting Firms
- Digital Media Firms
- Branding Firms
- Digital Marketing Agencies
- MNCs
किन्तु अगर आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप अपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।
निष्कर्ष :-
हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Web Technologies क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।
अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है। हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !