Skip to content

B.Voc Theatre And Acting, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Theatre And Acting, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

B.Voc Theatre And Acting के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।

B.Voc Theatre And Acting क्या होता है ?

B.Voc Theatre And Acting हमारे मन में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की B.Voc Theatre And Acting क्या होता है ? तो  आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जायेगा। B.Voc Theatre And Acting यानि अभिनय एक ऐसी गतिविधि है।

जिसमें एक काल्पनिक कहानी के काल्पनिक पात्र या एक एतेहासिक कहानी के किसी एतेहासिक पात्र के चरित्र को एक कलाकार अपने आप में स्मा करके उसका पात्र चित्रण थिएटर, टीवी, फिल्म, रेडियो या किसी अन्य माध्यम से करता है। आजकल Theatre And Acting के चाहवानों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। 

Read Also: B.Voc Animation course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Theatre And Acting  करने के लिए योग्यता :-

B.Voc Theatre And Acting के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।

B.Voc Animation   प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है।

Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Theatre And Acting  की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Theatre And Acting तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किलड पर्सन भी बन सकते है।

Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में

B.Voc Theatre And Acting  के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • B.Voc Theatre And Acting  में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •    एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है। 

Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?

B.Voc Theatre And Acting का Syllabus:-

यह B.Voc Theatre And Acting  का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है। 

  • Introduction to Indian Theatre
  • Stagecraft
  • Theatre Techniques and Designing
  • Performing Arts
  • Tradition of Theatre in India
  • Forms of Theatre
  • Study of Theatrical Script and Play (Theory and Practical)
  • Personality Development
  • Production Management (Theory and Practical)
  • Fundamentals of Acting (Theory and Practical)
  • Audio Production (Theory and Practical)
  • Production Design Workshop
  • Fundamentals of Direction
  • Event Management
  • Performing Arts
  • Theatre (Creativity and Innovation)
  • Theatre (Critical Study of Indian and Western Theatre)

Read Also: SSC JHT kya hai ? SSC JHT ki taiyari kaise kare ?

B.Voc Theatre And Acting के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :- 

College NamePlace
Sonapur CollegeSonapur, Kamrup (M), Assam
VMV Commerce, JMT Arts & JJP Science CollegeNagpur
Apeejay College of Fine ArtsJalandhar, Punjab
BBK DAV College for WomenAmritsar, Punjab
Nagpur UniversityNagpur
University of RajasthanJaipur, Rajasthan
University of HyderabadHyderabad
Belda CollegePaschim Medinipur, West Bengal
Mahishadal Girls’ CollegePurba Medinipur, West Bengal
Guru Nanak Dev UniversityAmritsar, Punjab

B.Voc Theatre And Acting के बाद करियर संभावनाएं:-

  • Drama / Literary Manager
  • Drama Teacher
  • Playweighter
  • Professional Actor/Actress
  • Stage Manager
  • Television Production Assistant
  • Director
  • Radio Presenter
  • Social Worker
  • Arts Management
  • Marketing Manager

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *