Skip to content

B.Voc Tea Husbandry & Technology course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Tea Husbandry & Technology course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

B.Voc Tea Husbandry & Technology course के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है।

दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

B.Voc Tea Husbandry & Technology क्या है ?

B.Voc Tea Husbandry & Technology हमारे मान में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की B.Voc Tea Husbandry & Technology  क्या होता है ? तो  आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जायेगा।

B.Voc Tea Husbandry & Technology चाय दुनिया में कॉफी के बाद दूसरा सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय है। भारत चाय के चाय उत्पादक और चाय के निर्यातक का विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। चाय उद्योग में ब्रांडिंग, प्रसंस्करण, नीलामी, विपणन और अनुसंधान, संयंत्र कार्य शामिल हैं।  

 जैसा कि हम सभी जानते है कि भारत कितना बड़ा देश है,  और चाय के दीवाने हमारे भारत के कोने कोने में है। हमारे तो दिन की शुरुआत ही चाय से होती है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो सुधार और कौशल और विशेषज्ञता चाहते हैं और एक अच्छा वेतन अर्जित करना चाहते हैं। 

Read Also: B.Voc Theatre And Acting, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Tea Husbandry & Technology  करने के लिए योग्यता :-

B.Voc Tea Husbandry & Technology के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।

B.Voc Tea Husbandry & Technology  प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने  वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है।

Read Also: B.Voc Animation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Tea Husbandry & Technology  के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है ?

  • B.Voc Tea Husbandry & Technology में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  • एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है। 

Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Tea Husbandry & Technology के लिए Best Colleges:-

College NamePlace
Assam Agriculture UniversityJorhat, Assam
Tamil Nadu Agricultural UniversityChennai, Tamil Nadu
Uttar Banga Krishi Vishwa VidyalayaCooch Behar, West Bengal 
Ch. Sarwan Kumar  Krishi Vishwa VidyalayaPalampur, Himachal Pradesh
Bidhan Chandra Krishi Vishwa VidyalayaNadia, West Bengal
Punjab Agricultural UniversityLudhiana, Punjab
Tocklai Tea Research InstituteAssam
Anand Agricultural UniversityAnand, Gujarat
Navsari Agricultural UniversityNavsari, Gujarat
Maganlal Dosabhai Agricultural CollegeVadodara, Gujarat

B.Voc Tea Husbandry & Technology  करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Tea Husbandry & Technology  करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 3 से 4 लाख  प्रति वर्ष होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है। 

Read Also: SSC JHT kya hai ? SSC JHT ki taiyari kaise kare ?

करियर संभावनाएं:-

  • Tea Tasting
  • Researcher
  • Plantation Management
  • Tea Branding
  • Tea Gardens
  • Tea Marketing
  • Tea Brokerage
  • Tea Companies
  • Broking Houses

किन्तु अगर आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप अपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।

Read Also: SSC SAP Kya Hai? SSC SAP Exam Pattern And Syllabus

निष्कर्ष :-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Tea Husbandry & Technology क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है।  आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है। हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *