Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
B.Voc Soil And Water Conservation हमारे मन में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की B.Voc Soil And Water Conservation क्या होता है ? तो आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जायेगा।
भूमि और जल प्राकृतिक संसाधन हैं जो जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक बुनियादी संसाधन हैं। यह कोर्स वैज्ञानिक तरीके से पानी और मिट्टी के प्रबंधन से संबंधित है। इसमें कटाव नियंत्रण के लिए अपनाए गए कृषि और इंजीनियरिंग उपाय शामिल हैं।
छात्र विभिन्न प्रकार की मिट्टी के बारे में सीखते हैं और सिंचाई के समय पानी का प्रबंधन कैसे करते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो सुधार और कौशल और विशेषज्ञता चाहते हैं और एक अच्छा वेतन अर्जित करना चाहते हैं।
B.Voc Soil And Water Conservation करने के लिए योग्यता :-
B.Voc Soil And Water Conservation के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।
B.Voc Soil And Water Conservation प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है।
Read Also: B.Voc Theatre And Acting, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Soil And Water Conservation की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Soil And Water Conservation तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किलड पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: B.Voc Animation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Soil And Water Conservation के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- B.Voc Soil And Water Conservation में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है।
- अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
- आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।
Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Soil And Water Conservation के लिए Best Colleges:-
College Name | Place |
SBES College of Science | Aurangabad, Maharashtra |
KVP Sanstha’s Kisan Arts Commerce and Science College | Parola, Maharashtra |
Guru Nanak College | Budhlada, Punjab |
MNIT Jaipur- Malaviya National Institute of Technology | Jaipur, Rajasthan |
Mahatma Jyoti Rao Phoole University | Jaipur, Rajasthan |
Punjab Agricultural University | Ludhiana, Punjab |
Maharana Pratap University of Agriculture and Technology | Udaipur |
Career Point University(CPUR) | Kota, Rajasthan |
B.Voc Soil And Water Conservation का Syllabus:-
यह B.Voc Soil And Water Conservation का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।
- Soil Conservation
- Soil erosion
- Wind erosion
- Soil moisture
- Water shed
- Rain water management
- Agronomic Measure
- Mechanical Measure
- Land capacity
- Soil conservation Measure
- Soils and chemical pollution
- Water resources
- Crop water requirement
- Measurement of irrigation water
- Advance irrigation methods
- Fustigation
- Planting techniques in drip irrigation
- Use of saline water through drip
- Drainage
Read Also: SSC SAP Kya Hai? SSC SAP Exam Pattern And Syllabus
B.Voc Soil And Water Conservation करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए :-
कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Soil And Water Conservation करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 5 से 15 लाख प्रति वर्ष होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है।
करियर संभावनाएं:-
- Agricultural Industry
- Soil Conservation
- Agricultural Firms
- Environmental or resource management
- Crop Consultancies
- Environment Consultancies
- Farm Manager
किन्तु अगर आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप अपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।
Read Also: शक्ति का संतुलन क्या है? (what is Balance Of Power in hindi)
निष्कर्ष :-
हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Soil And Water Conservation क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।