Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
B.Voc Software Development course के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी। मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
B.Voc Software Development course क्या होता है ?
B.Voc Software Development सॉफ्टवेयर विकास में व्यावसायिक अध्ययन स्नातक एक ऐसा पाठ्यक्रम है जो आमतौर पर एक कौशल विकास कार्यक्रम पर केंद्रित होता है जो सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दोनों पर केंद्रित होता है।
इसमें सॉफ्टवेयर का विकास और कंप्यूटर विज्ञान में व्यापक प्रशिक्षण और व्यावहारिक अनुभव शामिल है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो सुधार और कौशल और विशेषज्ञता चाहते हैं और एक अच्छा वेतन अर्जित करना चाहते हैं।
Read Also: B.Voc Web Technologies, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Software Development करने के लिए योग्यता :-
B.Voc Software Development के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।
B.Voc Software Development प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है।
B.Voc Software Development की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Software Development तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Software Development के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- B.Voc Software Development में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है।
- अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
- आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।
Read Also: B.Voc Hospitality And Tourism, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Software Development का Syllabus:-
यह B.Voc Software Development का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।
Semester- I | Semester- II |
Effective English Skills | Effective English Skills |
Human Rights | Environmental Studies |
Indian Culture & Philosophy | Innovations in Science |
Effective Hindi/French Skills | Effective Hindi/French Skills |
Computer Basics & Networking | DBMS/SQL |
C++ Programming | Advanced Excel |
MS Office | Tally |
Financial Mathematics & Accounting | Java Programming |
Semester- III | Semester- IV |
Economic Analysis | Social Analysis |
Media Studies & Cinema | Animation using Maya/other Software |
Advanced SQL with Oracle | Open SOurce Platforma(Linux, RoR) |
Coreldraw/Photoshop | Political Analysis |
Giving Voice to Value | Mobile Development using Android |
Social Analysis | PHP & MySQL |
Javascript, JQuery | Media Studies & Cinema |
HTML & CSS | Economic Analysis |
Semester- V | Semester- VII |
Entrepreneurship | Business Ethics |
SAP I | SAP II |
Psychology | Principles of Finacial Accounting |
Political Analysis | Popular Culture |
Popular Culture | DOTNET Technologies |
Software Testing | Entrepreneurship |
B.Voc Software Development के लिए Best Colleges:-
जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची निम्न प्रकार से वर्णित है :-
Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में
B.Voc Software Development करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए :-
कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Software Development करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 30000 से 40000 प्रति होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है।
करियर संभावनाएं:-
- Website Developer
- Application Developer
- Professor
- Software Tester
- Graphic Designer
- Computer Operator.
किन्तु अगर आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप अपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।
निष्कर्ष :-
हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Software Development क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।
अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है। हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !