Skip to content

B.Voc Software Development course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Software Development course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

B.Voc Software Development course  के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी। मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Software Development course क्या होता है ?

B.Voc Software Development  सॉफ्टवेयर विकास में व्यावसायिक अध्ययन स्नातक एक ऐसा पाठ्यक्रम है जो आमतौर पर एक कौशल विकास कार्यक्रम पर केंद्रित होता है जो सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दोनों पर केंद्रित होता है।

इसमें सॉफ्टवेयर का  विकास और कंप्यूटर विज्ञान में व्यापक प्रशिक्षण और व्यावहारिक अनुभव शामिल है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो सुधार और कौशल और विशेषज्ञता चाहते हैं और एक अच्छा वेतन अर्जित करना चाहते हैं। 

Read Also: B.Voc Web Technologies, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Software Development  करने के लिए योग्यता :-

B.Voc Software Development के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।

B.Voc Software Development  प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

B.Voc Software Development  की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Software Development  तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।

Read Also: B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Software Development  के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • B.Voc Software Development  में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •    एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है। 

Read Also: B.Voc Hospitality And Tourism, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Software Development  का Syllabus:-

यह B.Voc Software Development का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है। 

Semester- ISemester- II
Effective English SkillsEffective English Skills
Human RightsEnvironmental Studies
Indian Culture & PhilosophyInnovations in Science
Effective Hindi/French SkillsEffective Hindi/French Skills
Computer Basics & NetworkingDBMS/SQL
C++ ProgrammingAdvanced Excel
MS OfficeTally
Financial Mathematics & AccountingJava Programming
Semester- IIISemester- IV
Economic AnalysisSocial Analysis
Media Studies & CinemaAnimation using Maya/other Software
Advanced SQL with OracleOpen SOurce Platforma(Linux, RoR)
Coreldraw/PhotoshopPolitical Analysis
Giving Voice to ValueMobile Development using Android
Social AnalysisPHP & MySQL
Javascript, JQueryMedia Studies & Cinema
HTML & CSSEconomic Analysis
Semester- VSemester- VII
EntrepreneurshipBusiness Ethics
SAP ISAP II
PsychologyPrinciples of Finacial Accounting
Political AnalysisPopular Culture
Popular CultureDOTNET Technologies
Software TestingEntrepreneurship

B.Voc Software Development  के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
PUB Kamrup CollegeKamrup, Assam
C.P. Patel & F H Shah Commerce College AnandGujarat
Tolani Commerce CollegeGujarat
D.A.V. College foe GirlsYammuna Nagar, Haryana
J.S.S. College for WomenMysore, Karnataka
Carmel CollegeMala, Kerala
Mar Ivanios CollegeThiruvananthapur, Kerala
St. Mary’s CollegeThrissur, Kerala
St. Michael’s CollegeCherthala Mayithara, Kerala
Sullamussalam Science CollegeKerala
Arts & Science CollegeWardha, Maharashtra
Dhote Bandhu Science CollegeGondia, Maharashtra
Dnyanopasak Shikshan Mandal’s College of Arts, Commerce & ScienceParbhani, Maharashtra
J.M. Patel Arts, Commerce & Science CollegeBhandara, Maharashtra
Kamla Nehru MahavidyalayaNagpur, MS
KVP’s Kisan Arts, Commerce and Science CollegeJalgaon, MS
Prof. Ramakrishna More Arts, Commerce and Science CollegePune, MS
PDEA’s Baburaoji Gholap College of Arts, Commerce & Science Pune, MS
Sangamner Nagarpalika Arys, D.J. Malpani Commerce and B.N. Sarda Science CollegeAhmednagar, MS
St. Xavier’s CollegeMumbai
YCSP Mandal’s Dadasahev Digambar Shankar Patil Arts, Commerce and Science CollegeJalgaon (MS)
Nambol L. Sanoi CollegeManipur
G.S.S.D.G.S. Khalsa CollegePatiala, Punjab
Guru Nanak CollegeMansa, Punjab
Lyallpur Khalsa CollegeJalandhar, Punjab
Mata Gujri CollegeFatehgarh Sahib, Punjab
Banasthali Vidyapeeth BanasthaliRajasthan
Alagappa UniversityTamil Nadu
St. Joseph’s College for WomenTiruchirapalli, Tamil Nadu
National Post Graduate CollegeLucknow, UP
Asutosh CollegeKolkata, West Bengal
Belda CollegeWest Bengal
Mahishadal Girls College Rangibasan, West Bengal

Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में

B.Voc Software Development  करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Software Development करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 30000 से 40000 प्रति  होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाएं:-

  • Website Developer
  • Application Developer
  • Professor
  • Software Tester
  • Graphic Designer
  • Computer Operator.

किन्तु अगर आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप अपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।

निष्कर्ष :-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Software Development  क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है।  आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है। हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *