Skip to content

B.Voc Retail Managment क्या है? Eligibility, Career हिंदी में

B.Voc Retail Managment क्या है? Eligibility, Career हिंदी में

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

Retail Management में ग्राहकों तक किसी उत्पाद को सीधे पहुंचना होता है। सुपरमार्केट या हायपरमार्केट का मैनेजमेंट Retail Management कहलाता है। Retail Management के अंतर्गत हरेक ब्रांड्स, उनकी स्ट्रेटजी और कस्टमर को आकर्षित करने की जानकरी का अध्ययन किया जाता है। 

सरल शब्दों में, खुदरा बिक्री लाभ कमाने के लिए वितरण के कई तरीकों के माध्यम से ग्राहकों को उपभोक्ता वस्तुओं या सेवाओं को बेचने की प्रक्रिया से संबंधित है।

पिछले कुछ समय से खुदरा बिक्री ब्लॉक के आसपास है। खुदरा बाजार, दुकानें और घर-घर जाकर बिक्री काफी समय से बंद है। खुदरा विक्रेता उत्पादों और सेवाओं की मांग और आपूर्ति के अंतर को स्पष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह किसी उत्पाद या सेवा के वितरण का अंतिम चरण है (निर्माण से लेकर अंत में ग्राहक तक पहुंचने तक)।

पहले, ब्रिंक एंड मोर्टार फर्म (दुकान और स्टोर) और डोर सेल खुदरा बिक्री का एकमात्र रूप हुआ करते थे। आधुनिक तकनीक के उदय के साथ, ई-कॉमर्स ने खुदरा बिक्री को चपेट में ले लिया है!

समय के साथ, खुदरा बिक्री विकसित हुई है। शॉपिंग मॉल, ई-कॉमर्स वेबसाइट और अन्य मल्टीचैनल बड़े और बेहतर हुए है।

Retail Management यानि खुदरा प्रबंधन क्या है? यह प्रश्न सभी के मन में आता है, खुदरा प्रबंधन उन तकनीकों, प्रक्रियाओं और विधियों से संबंधित है जो किसी कंपनी द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के उपभोक्ताओं की बेहतर समझ प्राप्त करके अधिक बिक्री और ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाने में मदद करती हैं।

Read Also: B.Voc. क्या है? और B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है ?

B.Voc Retail Managment करने के लिए योग्यता :-

बी.वॉक Retail Management के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।

बी.वॉक Retail Management: प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थगत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

Read Also: B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Retail Managment की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Retail Management तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।

Read Also: B.Voc Organic Agriculture क्या है? | B.Voc Organic Agriculture का Syllabus

B.Voc Retail Managment के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • B.Voc Retail Managementमें अप्लाई करने के लिए आपका बाहरवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।

Read Also: अंतरराष्ट्रीय राजनीति का अर्थ, प्रकृति, एवं क्षेत्र की विवेचना | Meaning, Nature And Scope of International Politics in hindi

B.Voc Retail Managment के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Pithapur Raja’s Government CollegeKakinada
St. Francis College for WomenBegumpet, Hyderabad
Jagiroad CollegeAssam
Sonapur CollegeSavasagar, Assam
Kalawati Snatak mahavidyalayaBihar
N.S. Patel Arts CollegeAnand, Gujarat
Aggarwal CollegeBallabhgarh, Haryana
Central University of JammuTrikuta Nagar, Jammu
J.S.S. College for WomenMysore, Karnataka
Kuriakose Elias CollegeDist- Kottayam, Kerala
Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramodaya Vishwa VidyalayaChitrakoot, MP
Dnyanopasak Shikshan Mandal’s College of ArtsParbhani, Maharashtra
H.R. College of Commerce & EconomicsChurchgate, Mumbai
J.M. Patel Arts, Commerce & Science CollegeBhandara-441904
Kamala CollegeKolhapur 
Kamla Nehru MahavidyalayaNagpur-440024
Loknete Vyankatrao Hiray Arts, Science & Commerce MS
Nagindas Khandwala College of Commerce Arts & Management Studies and Shantaben Nagindas Khandwala College of ScienceMumbai
Waghire CollegePune
Goswami Ganesh Dutta S.D. CollegeChandigarh
Khalsa College for WomenAmritsar
Mata Gujri College Fatehgarh Sahib, Punjab
Amar Shaheed Baba Ajit Singh Jujhar Singh Memorial CollegeRopar, Punjab
Madras Christian CollegeChennai

Read Also: विधान परिषद क्या है? और विधान परिषद के कार्य एवं शक्तियां क्या है?

B.Voc Retail Managment करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

B.Voc Retail Management की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन प्रति माह 20,000 से 40,000 के बिच में होती है। सैलरी  पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतह  आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाए :-

  • Shopping Malls
  • Super Markets
  • Supply Chain Firms
  • Logistics Firms
  • Visual Merchandising
  • Store Operation
  • Inventory Management

किन्तु अगर आप आपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप आपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा । 

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Retail Management क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो यह कोर्स ही सबसे उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *