Last Updated on September 23, 2023 by Mani_Bnl
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning course के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
Read Also: B.Voc Theatre And Acting, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning course
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning छात्रों को अन्य कोर्सो की तुलना में एक विशेष अवसर प्रदान करता है , क्योंकि उन्हें अतिरिक्त विशेष प्रशिक्षण प्राप्त होता है। प्रमुख लाभों में से एक यह है कि इसका पाठ्यक्रम एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन क्षेत्र में विभिन्न नई तकनीकों के बारे में पर्याप्त जागरूकता प्रदान करता है।
इसके अलावा यह स्थापना (एसी, रेफ्रिजरेटर) आदि में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह कोर्स इंस्टालेशन और रिपेयरिंग में आवश्यक टूल्स को सावधानी पूर्वक संभालने और उपकरण में खराब मॉड्यूल को बदलने में शामिल कदमों को समझने में मदद करता है।
इन विशेष प्रशिक्षण के परिणाम में मरम्मत की गई इकाई की कार्यक्षमता की पुष्टि करने, निवारक सेवा को स्थापित करने और चलाने और सुरक्षा उपायों की उचित समझ शामिल है। आजकल Refrigeration & Air-Conditioning के चाहवानों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।
Read Also: B.Voc Animation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning course करने के लिए योग्यता :-
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है।
Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning course की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning course के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है।
- अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
- आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।
Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning course का Syllabus:-
यह B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।
- Basics of Refrigeration
- Basic of Air Conditioning
- Engineering Material
- Field Technician
- Field Technician Refrigeration
- Field Technician RACW
- Industrial Management
- Refrigeration & Air Conditioning Applications
- RAC Piping Systems
- Refrigerants
- RAC Standards
- RAC Maintenance
- RAC Installation Techniques
- Field Engineer
- Cold Storage Technician
- Automobile Air Conditioning
- AC Specialist- Automobile
- Assembly Operator
- RAC Safety
- Process Planning and Cost Estimation
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning course के लिए Best Colleges:-
College Name | Place |
NSHM Knowledge Campus- Durgapur | Durgapur |
Moradabad Institute of Technology | Moradabad |
Kashi Institute of Technology | Varanasi, UP |
Shri Rawatpura Sarkar University | Raipur, Chhattisgarh |
Dr. B.R. Ambedkar University | Agra, UP |
Amity University | Greater Noida, UP |
Kanpur Institute of Technology | Kanpur, UP |
Jagan Nath Gupta Institute | Jaipur, Rajasthan |
Institute of Engineering | Agra, UP |
IES College of Technology | Bhopal, MP |
B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning course करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए :-
कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Refrigeration & Air-Conditioning करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह8,000 से 15,000 प्रति माह होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है।