Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
उज्जवल भविष्य की कामना कौन नहीं करता सभी को एक ऐसी नौकरी की आवश्यकता होती है, जिस से वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सके और साथ- साथ अपने खुद के शौक को भी पूरा कर सके। आज कल विदेश में जाकर नौकरी करने का बहुत चलन है, कौन नहीं चाहता कि वह विदेश में जाकर नौकरी करे।
प्रकाशन, साहित्य, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और अन्य क्षेत्रों के रूप में जनता को सुचना के वितरण की प्रक्रिया है। पेशा मुद्रित मामलो की छपाई और खुदरा बिक्री से जुड़ा है। प्रकाशन उद्योग के अपने मापदंडो का सेट है और इसे मुख्य रूप से संपादकीय, डिजाइनिंग, उत्पादन, मुद्रण, विज्ञापन, प्रचार और विपणन में विभाजित किया जाता है। डिजिटल विकास के आगमन के साथ, पुस्तकों, पत्रिकाओं और पत्रों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ई-बुक्स या ई-पेपर के रूप से प्रकाशित किया जाता है।
प्रकाशन का मुख्य कार्य पांडुलिपियों या लिखित सामग्री के चयन और कमीशनिंग से लेकर मुद्रण के लिए पांडुलिपियों तैयार करने, छपाई और बाइंडिग की देखरेख, पुस्तकों के अंतिम स्वरूप की डिजाइनिंग या देखरेख और अंतिम उत्पाद की मार्केटिंग से लेकर हर चरण की पयर्वेशन करना है।
Read Also: B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
B.Voc Printing And Publication की खासियत:-
B.Voc Printing And Publication तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?
B.Voc Printing And Publication करने के लिए योग्यता :-
बी.वॉक Printing And Publication के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। बी.वॉक ऑटोमोबाइल: प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थगत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है।
Read Also: B.Voc Organic Agriculture क्या है? | B.Voc Organic Agriculture का Syllabus
B.Voc Printing And Publication का Syllabus:-
यह B.Voc Printing And Publication का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।
- Offset Printing Technology
- Computer Application
- Communication Skills
- Graphic Design
- Typesetting
- Book Publishing
- Digital Printing Technology
- Color Science and Management
- Print Finishing
- Printing Ink Technology
- PrintProduction Management
- Project Work
Read Also: B.Voc Paramedical And Health Administration Course In Hindi|B.Voc पैरामेडिकल और हेल्थ प्रबंधक कोर्स
B.Voc Printing And Publication Administration Course के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- B.Voc Printing And Publication में अप्लाई करने के लिए आपका बाहरवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है।
- अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
- आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।
Read Also: B.Voc. क्या है? और B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है ?
B.Voc Printing And Publication के लिए Best Colleges:-
जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-
College Name | Place |
University of Pune | Pune, Maharashtra |
University of Lucknow | Lucknow, Uttar Pradesh |
ST. Thomas College | Palai, Kerala |
Jayasingpur College | Kolhapur(MS) |
Khandesh College Education Society’s Mooliji Jaitha College | Jila Peth, Jalgaon |
KRT Arts, BH Commerce and AM Science College | Shivaji Nagar, Gangapur Road, Nashik(M.S) |
Guru Gobind Singh Indraprastha University | Dwarka, Delhi |
Kalindi College | Delhi |
Guru Nanak Dev University | Amritsar, Punjab |
D.A.V College For Girls | Yamunanagar, Haryana |
Panipat Institute of Engineering & Technology(PIET) | Panipat |
Institute of Printing Technology and Government Polytechnic College | Shoranpur, Kerala |
Paramatma College | Murickassery, Kerala |
Mahavir Mahavidyalaya | Kolhapur |
KTHM College | Gujrat |
Read Also: Nursing Me Career Kaise Banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)
B.Voc Printing And Publication करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए :-
B.Voc Printing And Publication की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन 20,000 से 40,000 के बिच में होती है। सैलरी पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतह आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है।
करियर संभावनाए :-
- Printing Press
- Publication Firms
- Branding Firms
- Printing Equipment Manufacturing Firms
- Currency Printing Press
- Relevant Government Agencies
किन्तु अगर आप आपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप आपना प्रिंटिंग प्रेस भी खोल सकते है ।
Read Also: SSC JHT Kya Hai ? SSC JHT Ki Taiyari Kaise Kare ?
निष्कर्ष:-
हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Printing And Publication क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है।
आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो यह कोर्स ही सबसे उत्तम है।