Skip to content

B.Voc Paramedical and Health Administration Course in Hindi|B.Voc पैरामेडिकल और हेल्थ प्रबंधक कोर्स

B.Voc Paramedical and Health Administration Course in Hindi

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

B.Voc Paramedical and Health Administration Course के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है। 

B.voc की अगर हम बात करे तो इसके अंतर्गत बहुत सारे कोर्स आते है, जिनका चयन करके आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है। किन्तु आज हम B.Voc Paramedical and Health Administration कोर्स के बारे में बात करेंगे की इस कोर्स की योग्यता क्या है? तथा इसके लिए क्या- क्या खासियत होने चाहिए। तो आइये B.Voc Paramedical and Health Administration के बारे में जानते है। 

Read also: B.Voc. क्या है? और B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है ?

B.voc Paramedical and Health Administration Course क्या होता है ?

Paramedical, इसमें वो लोग आते है जो हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की सहायता अथवा मदद करते है, जैसे x-ray Technician, Lab Technician, CT Scan Techinician, Radiographer, MRI Techinician और Workers आदि। इनको पैरामेडिक भी कहा जाता है। पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप सीधे health administration के कार्य कर सकते है।  

B.Voc Paramedical and Health Administration Course करने के लिए योग्यता :-

अगर आप दसवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप दसवीं के बाद 2 साल की आईटीआई का कोर्स करके वोकेशन कोर्स कर सकते है। किन्तु अगर अपने बाहरवीं पास कर चुके है तो भी यह कोर्स कर सकते है, आपकी स्ट्रीम चाहे कोई भी हो। किन्तु कुछ सब्जेक्ट्स के लिए आपकी स्ट्रीम उस सब्जेक्ट से संबंधित होनी चाहिए। 

Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?

वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। आप चाहे तो एडमिशन करवा सकते है, किन्तु इसके लिए आपको  ऐंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है।ऐंट्रेंस एग्जाम पास होने वाले स्टूडेंट्स का ही एडमिशन लिया जाता है।

ऐंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद आप एडमिशन के समय अपने कोर्स का चयन कर सकते है। जैसे कि अगर आपको paramedical या health एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित सेक्टर में जाना है तो आप आपने इच्छा अनुसार अपने कोर्स का चयन कर सकते है। 

B.Voc Paramedical and Health Administration Course की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि यह तीन साल का कोर्स होता है। इसमें उम्र को लेकर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती है, इस कोर्स को कोई भी स्टूडेंट जब चाहे तब कर सकता है, चाहे उनकी age कोई भी हो।

दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी। मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किलड पर्सन भी बन सकते है। 

Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?

B.Voc Paramedical and Health Administration Course के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • B.Voc Paramedical and Health Administration में अप्लाई करने के लिए आपका बाहरवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके all india ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है। 

Read Also: Nursing Me Career Kaise Banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)

B.Voc Paramedical and Health Administration के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Andhra Loyola CollegeVijayawada, Andhra Pradesh
Chaiduar CollegeAssam
Rani Durgawati VishwavidyalayaJabalpur
Degree College of Physical EducationMaharashtra
Armed Forces Medical College(AFMC)Pune
Yenepoya UniversityMangalore
NSHM knowledge Campus-Durgapur(NSHM)Durgapur
Tata Institute of Social Sciences(TISS Mumbai)Mumbai
Datta Megha Institute of Medical Science(DMIMS)Wardha
Apollo Institute of Hospital Administration(AIHA)Hyderabad

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप ऐंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद एडमिशन ले सकते है तथा आपने सपनों को साकार कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *