Skip to content

B.Voc Organic Agriculture क्या है? | B.Voc Organic Agriculture का Syllabus

B.Voc Organic Agriculture क्या है?

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

जैसा कि हम जानते है कि आजकल डिग्री से अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।

आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना।

इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

B.Voc ही एक मात्र ऐसा कोर्स है जिसमे आप अनुभव रूचि के आधार पर अपने सपने को साकार कर सकते है। अगर आपकी रूचि Agriculture में रूचि रखते है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा।

अगर आप B.Voc के बारे और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे B.Voc क्या है? इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?

B.Voc Organic Agriculture क्या है?

जैसा की हम सभी जानते है, कि B.Voc कोर्स स्टूडेंट्स के अंदर उत्साह को जागृत करता है, उनके अंदर कार्य के प्रति निष्ठा को और बढ़ता है। जो स्टूडेंट्स किसी विशेष विषय में निपुण होना चाहते है वह B.Voc कर सकते है।

आप अगर Agriculture से जुड़े हुए है या Agriculture की स्ट्रीम के माध्यम से अपना फ्यूचर बनना चाहते है या आप आधुनिक संसाधनों की मदद से खेती के नए नए तरीके सीखना चाहते है, तो आप B.Voc Organic Agriculture की सहायता से खेती के नए ढंग सीख सकते है।

B.Voc Organic Agriculture करने के लिए योग्यता :-

अगर आप दसवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप दसवीं के बाद 2 साल की आईटीआई का कोर्स करके वोकेशन कोर्स कर सकते है। किन्तु अगर अपने बाहरवीं पास कर चुके है तो भी यह कोर्स कर सकते है, आपकी स्ट्रीम चाहे कोई भी हो। किन्तु कुछ सब्जेक्ट्स के लिए आपकी स्ट्रीम उस सब्जेक्ट से संबंधित होनी चाहिए। 

वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। आप चाहे तो एडमिशन करवा सकते है, किन्तु इसके लिए आपको ऐंट्रेस एग्जाम देना आवश्यक है। ऐंट्रेस एग्जाम पास होने वाले स्टूडेंट्स का ही एडमिशन ही लिया जाता है। 

Read Also: B.Voc. क्या है? और B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है ?

B.Voc Organic Agriculture की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Organic Agriculture तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।

B.Voc हर कोर्स की योग्यता और खासियत लगभग एक प्रकार ही है। कोर्स का चयन करना आप पर निर्भर करता है कि आप की रुचि क्या है। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है। 

Read Also: Nursing Me Career Kaise Banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)

Best College for B.Voc Organic Agriculture 

किसी भी कोर्स का चयन करते वक्त हम कॉलेज या यूनिवर्सिटी को लेकर बहुत ही चिंतित होते है। हम सभी जानते है कि एक बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी डिग्री या सर्टिफिकेट पर कितना असर पड़ता है।

किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Jagan nath University NCR Haryana(JNU)Bahadurgarh, Haryana
Pydah Educational Institutions (Pydah Group)Kakinada
Jayoti Vidyapeeth Women’s University(JVWU)Jaipur, Rajasthan
JC DAV College DasuyaHoshiarpur, Punjab
St Mary’s CollegeThrissur, Kerala
MES CollegeAluva, Kerala
GGSIPU- Guru Gobind Singh Indraprastha UniversityDwarka, Delhi
SVSU- Swami Vivekanand Subharti UniversityMeerut
J.C Bose University of Science and Technology, YMCAFaridabad
Alphonsa College Kottayam, Kerala

Read Also: B.Voc Paramedical and Health Administration Course in Hindi|B.Voc पैरामेडिकल और हेल्थ प्रबंधक कोर्स

Best College for B.Voc Organic Agriculture in Kerala?

आज की हमारे इस आर्टिकल में आपको केरला के कुछ बेस्ट कॉलेज लिस्ट भी उपलब्ध करवाई गई है। जो स्टूडेंट्स केरला या केरला के नजदीकी क्षेत्र  रहते है, वह इन कॉलेज में एडमिशन करवा सकते है। केरला के अंतर्गत आने वाले बेस्ट कॉलेज निम्न प्रकार से है।                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                              

College NamePlace
Alphonsa CollegeKottayam, Kerala
Carmel CollegeMala, Kerala
Farook CollegeCalicut, Kerala
Kuriakose Elias CollegeKottayam, Kerala
MES CollegeAluva, Kerala
St Albert’s CollegeErnakulam, Kerala
St Mary’s CollegeThrissur, Kerala
St Michael’s CollegeCherthala, Alapphuzha, Kerala
St Thomas CollegePala, Kerala
St Thomas CollegeThrissur, Kerala
St Aloysius CollegeThrissur, Kerala
Sullamussalam Science CollegeKerala 
Bishop Heber CollegeKerala
St Berchmans CollegeChanganassery, Kerala
St Theresa’s CollegeErnakulam, Kerala

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, किन्तु हर कार्य को करने या अपने सपने को मुकम्मल करने के लिए आपके पास समय और सही टाईमटेबल की आवश्यकता पड़ती है। सही टाइम टेबल के बिना आप B.Voc तो क्या किसी और सब्जेक्ट्स की स्टडी भी नहीं सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप आपने समय पर नियंत्रण रखे। 

B.Voc Organic Agriculture कोर्स की फीस :-

B.Voc Organic Agriculture की फीस सालाना 35,000/- है। आपको फीस दो बराबर इंस्टॉलमेंट्स में भरनी होती है, यानि की फर्स्ट इन्सटॉलमेंट की आपकी फीस लगभग 17,000 है और दूसरे इन्सटॉलमेंट की फीस भी 17,000/- ही है। इस फीस में आपकी ट्यूशन फीस, एग्जामिनेशन फीस आदि सब शामिल होते है।

B.Voc Organic Agriculture का Syllabus:-

SemesterCourse title
IBasic Botany and Introduction to Indian Agriculture

Agronomical Principles and Crop Production Practices (Kharif Season)

Farm Machinery & Post Harvesting Technology

Vocational Practical

English – I

Communication Skills – II
IIAgronomical Principles and Crop Production Practices (Rabi Season)

Principles of Floriculture & Landscaping & Basic ideas of Agroforestry

Indian Horticulture & Principles of Vegetables, Fruit Crops

Vocational Practical

English – II

Communication Skills – II
IIIConcepts of Soil & Nutrient Management

Principles of Irrigation management

Principles of Agriculture Meteorology

Vocational Practical

Communication Skills – III

Basic Computing Course – I
IVSeed Production Technology

Diagnosis of Crop Health Problems

Food Processing & Preservation

Vocational Practical

Communication Skills – IV

Basic Computing Course – II
VConcept of Agroservice & Agriculture Extension

Insect and their role in agriculture

Basic of Accounts

Livelihood – I

Finishing School – I

Vocational Practical
VIApplication of Microbiology in Agriculture

Livestock, Poultry & Organic farming Management

Agro-processing Projects, Credit Planning & Corporate Farming

Basics of Accounts – II

Livelihood – II

Finishing School – III

Vocational Practical

 इस सिलेबस के माध्यम से आपको B.Voc Organic Agriculture के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि B.Voc Organic Agriculture के अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है।

B.Voc Organic Agriculture करने के बाद सैलरी :-

हम भी यही चाहते है कि एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद हम एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। वोकेशनल करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह  20,000 से 40,000 होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है। 

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Organic Agricultureक्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।

हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !

3 thoughts on “B.Voc Organic Agriculture क्या है? | B.Voc Organic Agriculture का Syllabus”

    1. हां आप कर सकते है, लेकिन अगर आप llb के लिए जाना चाहते है तो बेहतर है दूसरा रास्ता चुने।

  1. B.voc aegriclture करेंने के बाद हम किस किस कंपनी में नौकरी कर सकते हैं??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *