Skip to content

B.Voc MLT क्या है? Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc MLT क्या है?

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

B.Voc MLT क्या है? B.Voc MLT के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी। मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

Read Also: B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc MLT क्या है?

B.Voc MLT का फुल फॉर्म है :-Medical Laboratory Technology ,जिसे आमतौर पर बी.वोक MLT के रूप में भी जाना जाता है, एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम है जिसमे की आधुनिक संसाधनों के माध्यम से रोगों की जांच करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करवाया जाता है।  

 हमारे मान में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की B.Voc MLT क्या होता है ? वह स्थान है जहां रोग के निदान, उपचार और रोकथाम में सहायता करने के लिए रोगियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नैदानिक नमूनों पर परीक्षण किए जाते हैं।

एक चिकित्सा प्रयोगशाला का प्रबंधन प्रशिक्षित रोगविज्ञानी द्वारा किया जाता है। वह आमतौर पर एक डॉक्टर होता है जिसने नैदानिक विकृति विज्ञान के अनुशासन में विशेषज्ञता हासिल की है।

चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन चिकित्सा प्रयोगशालाओं में एक रोगविज्ञानी के अधीन काम करते हैं। इन संबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों को आमतौर पर एमएलटी (चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन) के रूप में जाना जाता है।

Read Also: B.Voc Health Care Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Medical Lab Technology करने के लिए योग्यता :-

बी.वॉक Medical Lab Technology के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।

बी.वॉक Medical Lab Technology  प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

Read Also: B.Voc Food Processing And Quality Management Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Medical Lab Technology की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Medical Lab Technology  तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।

Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में

B.Voc Medical Lab Technology के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • B.Voc Medical Lab Technology  में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  •  एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है। 

Read Also: B.Voc. क्या है? और B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है ?

B.Voc Medical Lab Technology का Syllabus:-

यह B.Voc Medical Lab Technology  का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है। 

  • Human anatomy and physiology
  • Fundamentals Microbiology
  • Medical Biochemistry
  • Histopathology
  • Bacteriology
  • Hematology
  • Immunology
  • Mycology
  • Virology
  • Biochemical Techniques

Read Also: अंतरराष्ट्रीय राजनीति का स्वरूप और महत्व क्या हैं?

B.Voc Medical Lab Technology के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Ch. S.D. St. Theresa’s Autonomous College for WomenGodavari, Andhra Pradesh
Maharani Lakshmi Ammanni College for WomenBengaluru
St. Thomas CollegeKerala
Vikas Night College of Arts, Science & CommerceMumbai
University of PunePune
University of LucknowLucknow, UP
Andhra Loyola CollegeAndhra Pradesh
Tezpur UniversityAssam 
St. Albert’s CollegeKochi
MGCGV Chitrakoot

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एग्जाम पास करके एडमिशन ले सकते है तथा अपने सपनों को साकार कर सकते है। अगर आप  कॉलेज के बारे में कुछ और भी विशेष रूप से जाना चाहते है तो आप कॉलेज ऑफिसियल से जानकारी हासिल कर सकते है। 

Read Also: SSC CGL kya hai? SSC CGL exam pattern and syllabus in Hindi

B.Voc Medical Lab Technology करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

B.Voc Medical Lab Technology की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन प्रति माह 20,000 से 25,000 के बीच में होती है।  सैलरी  पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतः  आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाएं:-

  • Hospitals (Pathology Lab)
  • Clinics (Pathology Lab)
  • Medical Labs
  • Nursing Homes

किन्तु अगर आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप अपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।

Read Also: SSC क्या है ? SSC की तैयारी कैसे करे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *