Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
जैसा कि हम सभी जानते है कि उज्जवल भविष्य की कामना कौन नहीं करता सभी को एक ऐसी नौकरी की आवश्यकता होती है, जिस से वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सके और साथ- साथ अपने खुद के शोक को भी पूरा कर सके। आज कल विदेश में जाकर नौकरी करने का बहुत चलन है, कौन नहीं चाहता कि वह विदेश में जाकर नौकरी करे।
एक अध्ययन के अनुसार 65% ग्रेजुएट और लगभग 80% पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स है जो विदेश में जाकर नौकरी करने की इच्छा करते है। तकरीबन 45% लोग ऐसे है जो विदेश में स्थाई रूप से बस गए है और वही नौकरी कर रहे है।
2018 के अधीन के मुताबिक विदेश में रहने वाले कुल 64% भारतीय का ऐसा मानना है कि विदेश में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास एक अच्छी डिग्री के साथ ही अनुभव का होना बहुत आवश्यक है।
जैसा कि हम जानते है कि आजकल डिग्री से अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।
आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना।
इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।
B.Voc Interior Designing क्या है?
B.Voc कोर्स स्टूडेंट्स के अंदर उत्साह को जागृत करता है, उनके अंदर कार्य के प्रति निष्ठा को और बढ़ता है। जो स्टूडेंट्स किसी विशेष विषय में निपुण होना चाहते है वह B.Voc कर सकते है। तो आप B.Voc Interior Designing एक इमारत के भीतर कार्यात्मक स्थान बनाने के लिए और लोगों के व्यवहार को समझने की कला और विज्ञान है।
यह एक स्नातक स्तर का कोर्स है। इस पाठ्यक्रम की अवधि आम तौर पर 3 वर्ष लंबी होती है और इसका पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है। यह विभिन्न संस्थानों द्वारा अंशकालिक आधार पर प्रदान करता है।
यह पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को अपने कार्य के अनुसार अंतरिक्ष की डिजाइनिंग, योजना, आयोजन और प्रबंधन की अवधारणाओं के साथ शिक्षित करता है। सिद्धांतों और डिजाइन के तत्वों के बारे में विस्तृत अध्ययन इस पाठ्यक्रम में शामिल है।
यह 2D और 3D डिजाइन सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। यह प्रकृति में पेश करने वाला करियर है और इसके सफल समापन के बाद उम्मीदवारों के लिए नौकरी के कई अवसर प्रदान करता है।
B.Voc Interior Designing करने के लिए योग्यता :-
अगर आप दसवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो जरुरी नहीं की आपकी बाहरवीं किसी विशेष सब्जेक्ट्स से की हो। यानि कि अगर अपने बाहरवीं पास कर चुके है तो भी यह कोर्स कर सकते है, आपकी स्ट्रीम चाहे कोई भी हो, तो भी आप एडमिशन प्राप्त कर सकते है वोकेशन कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है।
Read Also: B.Voc Soil And Water Conservation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Interior Designing की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Interior Designing तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
B.Voc हर कोर्स की योग्यता और खासियत लगभग एक प्रकार ही है। कोर्स का चयन करना आप पर निर्भर करता है कि आप की रुचि क्या है।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: B.Voc Animation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
Best College for Interior Designing
किसी भी कोर्स का चयन करते वक्त हम कॉलेज या यूनिवर्सिटी को लेकर बहुत ही चिंतित होते है। हम सभी जानते है कि एक बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी डिग्री या सर्टिफिकेट पर कितना असर पड़ता है।
किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-
College Name | Place |
University of Pune | Pune, Maharashtra |
Tezpur University | Assam |
St.Albert’s College | Kochi |
MGCGV | Chitrakoot |
Andhra Loyola College | Andhra-Pradesh |
University of Lucknow | Lucknow, Uttar-Pradesh |
Cartier Global Academy | Mumbai |
यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, किन्तु हर कार्य को करने या अपने सपने को मुकम्मल करने के लिए आपके पास समय और सही टाईमटेबल की आवश्यकता पड़ती है। सही टाइम टेबल के बिना आप B.Voc तो क्या किसी और सब्जेक्ट्स की स्टडी भी नहीं सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप आपने समय पर नियंत्रण रखे।
Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Interior Designing का Syllabus:-
इस सिलेबस के माध्यम से आपको B.Voc Interior Designing के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि B.Voc Interior Designing के अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है।
- Layout and Planning
- Lighting
- Sustainable Design
- Cost Estimation
- Communication Skills
- Computer Application
- Project Management
- Furniture Design
- Research Methodology
B.Voc Interior Designing करने के बाद सैलरी :-
हम भी यही चाहते है कि एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद हम एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। वोकेशनल करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 20,000 से 40,000 होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है।
करियर संभावनाएं:-
- Design Consultancies
- Interior Design Agencies
- Construction Firms
- MNCs
- Furniture Manufacturing and Design Firms
- Event Decorators
कार्य क्षेत्र :-
- Residential Interior Design
- Commercial Interior Design
- Exhibition Design
- Event Design
- Design Marketing Companies
- Freelancing (Interior Design)
- Real Estate Companies
- Colleges & Universities
कार्य:-
- Site inspections
- Space planning
- Project management
- Development of design
- Construction management
- Material management
- Finance planning and management
- Development of design
निष्कर्ष :-
हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Interior Designing क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है।
आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।
हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !