Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
B.Voc Health Care Course के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी। मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
Read Also: B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Health Care क्या है?
स्वास्थ्य सेवा में बैचलर ऑफ वोकेशन, जिसे आमतौर पर बी.वोक हेल्थकेयर के रूप में जाना जाता है, एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम है जो प्रशासनिक कार्यों को संभालने और एक स्वास्थ्य संस्थान के प्रबंधन से संबंधित है।
प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा संगठन को ऐसे पेशेवरों की आवश्यकता होती है जो कार्यालय संचालन, लेखा, विपणन, पीआर, सूची प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन ग्राहक संतुष्टि और ऐसी कई सेवाओं की देखभाल कर सकें।
स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन एक स्वास्थ्य संस्थान में प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों को संभालने से संबंधित है।
Read Also: B.Voc Food Processing And Quality Management Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
B.Voc Health Care की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Health Care तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में
B.Voc Health Care Course के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- B.Voc Health Care में अप्लाई करने के लिए आपका बाहरवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है।
- अगर आपके All India ऐंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
- आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।
Read Also: B.Voc Retail Managment क्या है? Eligibility, Career हिंदी में
B.Voc Health Care का Syllabus:-
यह B.Voc Health Care का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।
- HR Management
- Accounting
- Hospital Functions
- Medical Software
- Front Office Operations
- Medical Terminology
- Communication Skills
B.Voc Health Care के लिए Best Colleges:-
जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-
College Name | Place |
Andhra Loyola College | Vijayawada, Andhra Pradesh |
Chaiduar College | Assam |
Rani Durgavati Vishwavidyalaya | Jabalpur |
Degree College of Physical Education | Maharashtra |
Armed Forces Medical College(AFMC) | Pune |
Yenepoya University | Mangalore |
NSHM knowledge Campus-Durgapur(NSHM) | Durgapur |
Tata Institute of Social Sciences(TISS Mumbai) | Mumbai |
Datta Meghe Institute of Medical Sciences | Wardha |
Apollo Institute of Hospital Administration(AIHA) | Hyderabad |
यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एडमिशन ले सकते है अपने सपनों को साकार कर सकते है। अगर आप कॉलेज के बारे में कुछ और भी विशेष रूप से जाना चाहते है तो आप कॉलेज ऑफिसियल से जानकारी हासिल कर सकते है।
Read Also: B.Voc Printing And Publication क्या है? Eligibility, Syllabus, Career हिंदी में
B.Voc Health Care करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए :-
B.Voc Health Care की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपकी सैलरी तकरीबन प्रति माह 20,000 से 40,000 के बिच में होती है, और प्रति वर्ष 2.4 से 6 लाख रूपये हो सकती है। सैलरी पे-ग्रेड के अनुसार होती है, और सैलरी पूर्णतह आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है। बाकि अगर आपको आपके कार्य का अनुभव और आपके कार्य को देखकर आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है।
करियर संभावनाए:-
- Nursing Homes
- Private Hospitals
- Private Clinics
- Government Sector
- Healthcare Institute
- Rehabilitation Centres
- Government Hosptial
- Institutes
किन्तु अगर आप आपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप आपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।
Read Also: B.Voc. क्या है? और B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है ?
Physiotherapy, also known as physical therapy, is a healthcare profession that provides treatment to patients with physical impairments or disabilities. if you are looking for physiotherapy in Mississauga, Proremedy Physiotherapy Mississauga is the right place.