Skip to content

B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

हमारे मन में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing  क्या होता है ? तो  आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जायेगा। फैशन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है।

फैशन की दुनिया सोशल मीडिया के व्यापक उपयोग से अधिक लोकप्रियता हासिल कर सकती है। हाल के एक सर्वे के अनुसार। भारत में हर साल 5 लाख से अधिक छात्र फैशन में अपना करियर चुनते हैं, (Apparel Designing)  परिधान और कपड़ा उद्योग भारत में एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

देश में अस्तित्व में आने वाले सबसे शुरुआती उद्योगों में से एक, इस क्षेत्र का कुल औद्योगिक उत्पादन का 14% हिस्सा है, कुल निर्यात का लगभग 30% और दूसरा सबसे बड़ा रोजगार निर्माता है। आत्मनिर्भर उद्योग के रूप में इस क्षेत्र का एक अनूठा स्थान है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो सुधार और कौशल और विशेषज्ञता चाहते हैं और एक अच्छा वेतन अर्जित करना चाहते हैं। 

B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing करने के लिए योग्यता :-

B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए। B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing  प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने  वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

Read Also: B.Voc Soil And Water Conservation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing  तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किलड  पर्सन भी बन सकते है।

Read Also: B.Voc Theatre And Acting, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing  के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  • एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है। 

Read Also: B.Voc Animation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing के लिए Best Colleges:-

College NamePlace
Dharma CollegeChandigarh, Punjab
G.G.D.S.D CollegeChandigarh, Punjab
University of PunePune, Maharashtra 
University of LucknowLucknow, UP
Andhra Loyola CollegeAndhra Pradesh
Tezpur UniversityAssam
MGCGV Chitrakoot
St.Albert’s CollegeKochi

B.VocFashion Technology And Apparel Designingका Syllabus:-

यह B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing  का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।

Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

  • Fashion and Apparel Design Fundamentals
  • Historic Costumes and Textiles 
  • Introduction to Textiles and clothing
  • Human Development and clothing
  • Human Nutrition and clothing
  • Textile Designing
  • Fashion Communication
  • Sewing Technology
  • Embroidery
  • Surface Ornamentation techniques and fashion accessories
  • Dyeing and printing

B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing  करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 5 से 15 लाख  प्रति वर्ष होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है। 

Read Also: SSC SAP Kya Hai? SSC SAP Exam Pattern And Syllabus

करियर संभावनाएं:-

  • Domestic industry
  • Quality checker in export industry
  • Pattern maker and pattern designer
  • Assistant designer
  • Consultant and Designer for garment manufacturing
  • Interior Designer
  • Fashion Designer
  • Fashion Illustrator
  • Fashion Consultant
  • Design Head
  • Design Manager
  • Design Home Textiles
  • Costume designer
  • Retail Manager
  • Fashion Merchandiser
  • Fashion Coordinator
  • Stylist
  • Designer
  • Fashion Choreographer
  • Assistant Designer
  • Fashion Stylist

किन्तु अगर आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप अपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।

कार्यक्षेत्र :-

  • Media Houses
  • Leather Companies
  • Export Houses
  • College & University
  • Textile Mills
  • Director
  • Garment Manufacturing Units
  • Jewelry Houses
  • Brand Promoting Units

Read Also: B.Voc Beauty & Wellness क्या है? Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

निष्कर्ष :-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Fashion Technology And Apparel Designing क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है।  आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है। हम आशा करते है आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *