Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl
B.Voc Data Analytics के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी। मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
Read Also: B.Voc Web Technologies, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi
B.Voc Data Analytics क्या होता है ?
हमारे मन में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की B.Voc Data Analytics क्या होता है ? तो आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जायेगा।B.Voc Data Analytics मौजूदा डेटासेट पर सांख्यिकीय विश्लेषण को संसाधित करने और निष्पादित करने पर केंद्रित है। विश्लेषक वर्तमान समस्याओं के लिए कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि को उजागर करने और डेटा प्रस्तुत करने का सबसे अच्छा तरीका स्थापित करने के लिए डेटा को पकड़ने, संसाधित करने और व्यवस्थित करने के तरीकों को बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
Read Also: B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Data Analytics करने के लिए योग्यता :-
B.Voc Data Analytics के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड बारहवीं (Mathematics, Business Mathematics) पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।
B.Voc Data Analytics प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन हर साल जुलाई के महीने होती है।
Read Also: B.Voc Hospitality And Tourism, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Data Analytics की खासियत:-
जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Data Analytics तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।
मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी।
इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है।
Read Also: B.Voc Health Care Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Data Analytics के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- B.Voc Data Analytics में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है।
- अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है।
- आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है।
- ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है।
Read Also: B.Voc Food Processing And Quality Management Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi
B.Voc Data Analytics का Syllabus:-
यह B.Voc Data Analytics का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है।
- Data Structures and Algorithms
- Supply Chain Analytics
- Probability and Statistics
- Relational Database Management Systems
- Customer Analytics
- Retail Analytics
- Business Fundamentals
- Social Network Analysis
- Text Analytics
- Data Collection
- Pricing Analytics
- Data Visualization
- Statistical Analysis
- Forecasting Analytics
- Marketing Analytics
- Optimisation
- Machine Learning
Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में
B.Voc Data Analyticsके लिए Best Colleges:-
जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-
College Name | Place |
Maharani Lakshmi Ammanni College for Women | Bengaluru |
Bharathiar University | Coimbatore, Tamil-Nadu |
Faculty of Engineering and Technology | Faridabad |
Lingaya’s Vidyapeeth | Faridabad |
FORE School of Management | Delhi |
Miranda House University | Delhi |
Maharshi Dayanand University | Rohtak |
J.C. Bose University of Science and Technology | Faridabad |
Lovely Professional University | CP, Delhi |
I Business Institute | Greater Noida |
Amity University | Gurgaon |
Great Learning | Gurgaon |
यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, किन्तु हर कार्य को करने या अपने सपने को मुकम्मल करने के लिए आपके पास समय और सही टाईमटेबल की आवश्यकता पड़ती है। सही टाइम टेबल के बिना आप B.Voc तो क्या किसी और सब्जेक्ट्स की स्टडी भी नहीं सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप आपने समय पर नियंत्रण रखे। अगर आप कॉलेज के बारे में कुछ और भी विशेष रूप से जाना चाहते है तो आप कॉलेज ऑफिसियल से जानकारी हासिल कर सकते है।
B.Voc Web Technologies करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए :-
कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Web Technologies करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 4 से 6 लाख प्रति वर्ष होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है।
करियर संभावनाएं:-
- Data Scientist
- Process Analyst
- Data Architect
- Data Mining Engineer
- Data Solutions Analyst
- Database Administrator
- CRM Analyst
- Business Analyst
- Business Intelligence Analyst
- Statistician