Skip to content

B.Voc Beauty & Wellness क्या है? Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Beauty & Wellness क्या है? Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on October 22, 2023 by Mani_Bnl

जैसा कि हम सभी जानते है कि उज्जवल भविष्य की कामना कौन नहीं करता सभी को एक ऐसी नौकरी की आवश्यकता होती है, जिस से वह अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सके और साथ- साथ अपने खुद के शौक को भी पूरा कर सके। आज कल विदेश में जाकर नौकरी करने का बहुत चलन है, कौन नहीं चाहता कि वह विदेश में जाकर नौकरी करे।

एक अध्ययन के अनुसार 65% ग्रेजुएट और लगभग 80% पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स है जो विदेश में जाकर नौकरी करने की इच्छा करते है। तकरीबन 45% लोग ऐसे है जो विदेश में स्थाई रूप से बस गए है और वही नौकरी कर रहे है। 

2018 के अधीन के मुताबिक विदेश में रहने वाले कुल 64% भारतीय का ऐसा मानना है कि विदेश में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास एक अच्छी डिग्री के साथ ही अनुभव का होना बहुत आवश्यक है। 

जैसा कि हम जानते है कि आजकल डिग्री से अधिक महत्व अनुभव को दिया है। आपके पास जितना अनुभव होगा आपकी तनखाह उतनी ही आकर्षक होगी।

आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

Read Also: B.Voc Soil And Water Conservation course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Beauty & Wellness क्या है

जैसा की हम सभी जानते है, कि B.Voc कोर्स स्टूडेंट्स के अंदर उत्साह को जागृत करता है, उनके अंदर कार्य के प्रति निष्ठा को और बढ़ता है। जो स्टूडेंट्स किसी विशेष विषय में निपुण होना चाहते है वह B.Voc कर सकते है। तो आप B.Voc Beauty & Wellness की सहायता से आप सुंदरता और सेहत के बारे में सम्पूर्ण जानकरी पा सकते है।

इस विशेष course का उद्देश्य पेशेवर उपचार और बदलाव कौशल के माध्यम से आंतरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और बाहरी सुंदरता को बढ़ाने के लिए एकीकृत ज्ञान प्रदान करना है

Read Also: B.Voc Theatre And Acting, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Beauty & Wellness करने के लिए योग्यता :-

अगर आप दसवीं के बाद यह कोर्स करना चाहते है तो आप बाहरवीं में  इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का कोर्स करके वोकेशन कोर्स कर सकते है। 

वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। आप चाहे तो एडमिशन करवा सकते है, किन्तु इसके लिए आपको इंटर्नशिप एग्जाम देना आवश्यक है। इंटर्न्स एग्जाम पास होने वाले स्टूडेंट्स का ही एडमिशन ही लिया जाता है। 

Read Also: B.Voc Animation Course, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Beauty & Wellness की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Beauty & Wellness तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। B.Voc हर कोर्स की योग्यता और खासियत लगभग एक प्रकार ही है। कोर्स का चयन करना आप पर निर्भर करता है कि आप की रुचि क्या है। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है। 

Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

 Best College for B.Voc Beauty & Wellness 

किसी भी कोर्स का चयन करते वक्त हम कॉलेज या यूनिवर्सिटी को लेकर बहुत ही चिंतित होते है। हम सभी जानते है कि एक बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी डिग्री या सर्टिफिकेट पर कितना असर पड़ता है।

किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Rangilpur Education ConsultantsRangilpur, Chandigarh
Chandigarh Education ConsultantsChandigarh
ACE American CollegeChandigarh
Career India Education ConsultancyChandigarh
Central Delhi Education ConsultancyCP, Delhi
Amritsar Education ConsultantsAmritsar, Punjab
Apeejay College of Fine Arts Jalandhar, Punjab 
Guru Nanak Dev UniversityAmritsar, Punajb

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, किन्तु हर कार्य को करने या अपने सपने को मुकम्मल करने के लिए आपके पास समय और सही टाईमटेबल की आवश्यकता पड़ती है। सही टाइम टेबल के बिना आप B.Voc तो क्या किसी और सब्जेक्ट्स की स्टडी भी नहीं सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप आपने समय पर नियंत्रण रखे। 

Read Also: SSC SAP Kya Hai? SSC SAP Exam Pattern And Syllabus

B.Voc Beauty & Wellness कोर्स की फीस :-

B.Voc Beauty & Wellness की फीस सालाना 35,000/- है। आपको फीस दो बराबर इंस्टॉलमेंट्स में भरनी होती है, यानि की फर्स्ट इन्सटॉलमेंट की आपकी फीस लगभग 17,000 है और दूसरे इन्सटॉलमेंट की फीस भी 17,000/- ही है। इस फीस में आपकी ट्यूशन फीस, एग्जामिनेशन फीस आदि सब शामिल होते है। 

B.Voc Beauty & Wellness का Syllabus:-

 इस सिलेबस के माध्यम से आपको B.Voc Beauty & Wellness के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल होती है, जिस के आप इस बात से अवगत हो जाते है कि B.Voc Beauty & Wellness के अंतर्गत सब्जेक्ट्स कौन कौन से होते है। 

  • Yoga and Physical Exercises
  • Personal Hygiene & Safety Precautions
  • Concept of Colour & Bleach
  • Anatomy of Facial Skin
  • Facial Muscles & Massage
  • Facial Treatments
  • Personality Development
  • Anatomy of Hair & Scalp
  • Care of Hair & Scalp
  • Hair Analysis & Texturing
  • Hair Colouring & Lightening
  • Permanent Smoothening & Rebonding
  • Permanent Waving & Hair Wigs.

B.Voc Beauty & Wellness करने के बाद सैलरी :-

हम भी यही चाहते है कि एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद हम एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। वोकेशनल करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह  40,000 से 70,000 होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है। 

करियर संभावनाएं:-

  • Fashion and advertising firms
  • Sports Clubs
  • Self-employment
  • TV  & Film industry
  • Fitness Clinics
  • Beauty Parlors
  • Leisure Centers
  • Modeling Agencies
  • Department Stores
  • Cosmetic firms as a sales consultant
  • Yoga Instructor
  • Beauty Therapist
  • Beauty Product Advisor
  • Shampoo Technician
  • Hair Dresser
  • Hair Stylist
  • Nail Technician
  • Makeup Artist
  • Salon Manager

निष्कर्ष :-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Beauty & Wellness क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है। हम आशा करते है, आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस कोर्स के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

किन्तु अगर आपके मान में इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो आप हमे कमैंट्स के माध्यम से बता सकते है। धन्यवाद !

7 thoughts on “B.Voc Beauty & Wellness क्या है? Eligibility, Syllabus, Career in Hindi”

  1. Hello sir, what happens in the TV and film industry, what has to be done in it and in the TV and film industry both make-up and fitness are there.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *