Skip to content

B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc Automobile Course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

आजकल ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिक्स स्ट्रीम को चुनते है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कन्वेंशनल इंजीनियरिंग डिग्री में सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट अध्यन का न मिल पाना। इसी अपूर्ण को पूर्ण करने के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न कोर्सो के माध्यम से स्टूडेंट्स को अनुभव प्रदान करता है। जिस से सभी स्टूडेंट्स में अनुभवशील व्यक्तित्व का निर्माण हो सके। आइये सबसे पहले जानते है की B.Voc Automobile  क्या है ?

B.Voc Automobile  क्या है ?

ऑटोमोबाइल आमतौर पर तीन साल का कोर्स है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का एक अनुशासन है जो ऑटोमोबाइल मोटरसाइकिल, ट्रकों और बसों और उनकी अलग इंजीनियरिंग की योजना, उत्पादन और संचालन से जुड़े इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक और सुरक्षा के फ्यूजिंग घटको से संबंधित है। 

बी.वॉक के उम्मीदवारो को वाहनों के निर्माण, डिज़ाइन, उत्पादन और मरमम्द के लिए प्रशिक्षण देने के अलावा उम्मीदवारो को विभिन्न गुणवत्ता दिशानिर्देश स्थापित करने के लिए तैयार करता है, क्योंकि आज पर्दूषण और ईंधन दक्षता के लिए भी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?

B.Voc Automobile की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Automobile तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बिच में भी छोड़ दते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किल पर्सन भी बन सकते है। बी.वॉक ऑटोमोबाइल के आवेदकों को प्रोफेसर, सेल्फ ऑफिसर, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, एसोसिएट प्रोफेसर, सीनियर ऑफिसर/ एग्जक्यूटिव, पेंटशॉप ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, एंबेडेड ऑटोमोटिव, डिज़ाइन इंजीनियर, प्रोडेक्ट डेवलोपमेन्ट इंजीनियरिंग आदि के रूप में कार्य करने का अवसर मिलता। 

Read Also: B.Voc Organic Agriculture क्या है? | B.Voc Organic Agriculture का Syllabus

B.Voc Automobile करने के लिए योग्यता :-

बी.वॉक ऑटोमोबाइल के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बाहरवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बाहरवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।

बी.वॉक ऑटोमोबाइल: प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रांसगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशन कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

Read Also: B.Voc Paramedical and Health Administration Course in Hindi|B.Voc पैरामेडिकल और हेल्थ प्रबंधक कोर्स

B.Voc Automobile Syllabus:-

Semester-ISemester-II
Elements of Automoblie EngineeringEngineering Materials & Mechanics of Solids
Manufacturing TechnologyAutomobile Servicing and Maintenance
Communication Skills (Common to all disciplines)Environmental Science (Common to all disciplines)
Basics of Electrical & Electronic EngineeringElements of Fluid Mechanics & Machines
Urban Transport Requirement & PlanningElements of Aesthetics Design of Devices
Semester-IIISemester-IV
Thermal EngineeringInternal Combustion Engines
Chassis Body & TransmissionAlternative Fuels & Pollution Control
Instruments and EquipmentTractors, Farm Equipment and Off-Road vehicles
Automotive Components DesignVehicle Transport Management
Energy Sources for AutomobilesTyre Technology
Global warming & Climate Change
Semester- VSemester-VI
Technical English (Common to all disciplines)Automotive Electricals & electronic System
Vehicle Safety EngineeringElectric and Hybrid Vehicles
Vehicle Body EngineeringAutomobile Refrigeration & Air Conditioning
Corrosion Prevention & Vehicle Body Paint TechnologyAutotronics
Elements of Noise, Vibration Harshness ControlPractical/Viva-Voice

Read Also: B.Voc. क्या है? और B.Voc के अंतर्गत आने वाले कोर्स कौन कौन से है ?

B.Voc Automobile के लिए Best Colleges:-

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसकी सूची आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी, जो कि निम्न प्रकार से वर्णित है :-

College NamePlace
Guru Gobind Singh Indraprastha University-(GGSIPU)New Delhi, Delhi NCR
Career Point University-(CPU)Kota, Rajasthan
J.C. Bose University of Science and TechnologyFaridabad, Haryana
Noida Institute of Engineering and Technology-(NIET)Greater Noida, Uttar Pradesh
Shri Krishna University-(SKU)Chhatarpur, Madhya Pradesh
Ajay Kumar Garg Engineering College-(AKGEC)Ghaziabad, Uttar Pradesh
Sardar Vallabhbhai Patel Institute of Technology-(SVIT)Anand, Gujarat
University School of Information, Communication and Technology-(USICT)New Delhi, Delhi NCR
G.B. Pant Institute of Technology-(GBPIT)New Delhi, Delhi NCR
DAV Institute of Engineering and Technology-(DAVIET)Jalandhar, Punjab
Apex Professional University-(APU)Pasighat, Arunchal Pradesh
SVERI College of EngineeringPandharpur, Maharashtra
Nutan College of Engineering and Research-(NCER)Pune, Maharashtra
Modern Group Of College-(MGC)Hoshiarpur, Punjab
General Shivdev Singh Diwan Gurbachan Singh Khalsa CollegePatiala, Punjab
Iswar Saran Degree CollegeAllahabad, Uttar Pradesh
Mahishadal Raj CollegeMedinipur, West Bengal
Dayalbagh Educational Institute-(DEI)Agra, Uttar Pradesh
Vidyasagar UniversityMidnapore, West Bengal

यह कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट है, जिसमे आप इंटर्न्स एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, किन्तु हर कार्य को करने या अपने सपने को मुकम्मल करने के लिए आपके पास समय और सही टाईमटेबल की आवश्यकता पड़ती है। सही टाइम टेबल के बिना आप B.Voc तो क्या किसी और सब्जेक्ट्स की स्टडी भी नहीं सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप आपने समय पर नियंत्रण रखे। 

Read Also: Nursing me career kaise banaye?(नर्सिंग में करियर कैसे बनाए?)

B.Voc Automobile करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

ऑटोमोबाइल की औसत वेतन सीमा 2 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष हो सकती है। यह क्षेत्र प्रतिस्पधिर्यों के लिए अवसरों का एक व्यापक वर्गीकरण प्रदान करता है और इसमें उत्पादन संयंत्र, सर्विस स्टेशन, ऑटोमोबाइल निर्माण उद्यम, राज्य सड़क परिवहन उद्यम, निजी परिवहन संगठन, बीमा एजेंसी, इंजन वाहन विभाग आदि शामिल है। सीएडी (कंप्यूटर एडेड प्लान), सीएएम (ऑटोमेशन), ईआरपी में पीसी कौशल और जानकारी के साथ, ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ पीसी की मदद से उद्यमों में डिज़ाइनरो के रूप में काम कर सकते है। 

योग्य लोगों के लिए नौकरी के विभिन्न अवसर है और वे ऑटोमोबाइल उद्योग में एक पेशा चुन सकते है, जो शानदार भविष्य का संकेत देता है। 

Read Also: SSC JHT kya hai ? SSC JHT ki taiyari kaise kare ?

निष्कर्ष:-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Automobile क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है। 

आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो यह कोर्स ही सबसे उत्तम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *