Skip to content

B.Voc Animation course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

B.Voc-Animation-course-Eligibility-Syllabus-Career-in-Hindi

Last Updated on December 16, 2022 by Mani_Bnl

B.Voc Animation course के बारे में जानने से पहले हम B.Voc के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है, और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

B.Voc Animation course एक नजर

B.Voc Animation हमारे मन में कही न कही ये प्रश्न जरूर उत्पन्न होता है की B.Voc Animation  क्या होता है ? तो  आपके हर प्रश्न का उत्तर हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जायेगा। B.Voc Animation  यह व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम एनिमेशन और इससे जुड़े क्षेत्रों से संबंधित है। अगर आपके पास आपके लिए कोई क्रिएटिव है। यह कोर्स आपको एनिमेशन क्षेत्र में एक पुरस्कृत करियर बनाने में मदद करेगा।

यदि आप इस क्षेत्र में एक पुरस्कृत करियर बनाना चाहते हैं, तो B.Voc Animation  कोर्स आपकी मदद करेगा।इस कार्य में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पहलू शामिल हैं। आजकल Animation के चाहवानों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। 

Read Also: B.Voc Data Analytics, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Applied Computer Technology  करने के लिए योग्यता :-

B.Voc Animation के लिए किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पूरी की हो। उम्मीदवारों के बारहवीं में कम से कम 50% अंक (एससी/ एसटी/ ओबीसी आवेदकों के लिए 45%) होने चाहिए।

B.Voc Animation  प्रवेश प्रक्रिया पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कुछ कॉलेज प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश देते है, जो आमतौर पर संस्थागत स्तर पर आयोजित किया जाता है। वोकेशनल कोर्स की एडमिशन  हर साल जुलाई के महीने होती है। 

Read Also: B.Voc Web Technologies, Eligibility, Syllabus, Career In Hindi

B.Voc Animation की खासियत:-

जैसा कि हम सभी जानते है कि B.Voc Applied Computer Technology  तीन साल का कोर्स होता है। दसवीं आईटीआई के बाद या बारहवीं करने के बाद आप यह कोर्स करते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है और हर सेमेस्टर में आपका एग्जाम होता है तथा आपको हर सेमेस्टर में एग्जाम पास करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

हम आपको इस कोर्स की एक खासियत से रूबरू करा दे कि अगर आप किसी कारणवश आप पहले साल में इस कोर्स को छोड़ देते है तो आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट भी मिलता है। ऐसा नहीं है कि अगर आप कोर्स को बीच में भी छोड़ देते है तो आपकी डिग्री अधूरी मानी जाएगी।

मान लीजिए अगर आपने इस कोर्स को दूसरे साल में छोड़ते है तो आपको एडवांस डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और वही अगर आप B.Voc को पूर्ण रूप से कम्पलीट करेंगे यनि तीनों साल को पूरा करेंगे तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होगी। 

इस प्रकार अगर आप सही राह पर चले तो आप डिग्री होल्डर के साथ साथ एक स्किलड  पर्सन भी बन सकते है।

Read Also: B.Voc Food Science क्या है? Eligibility, Career हिंदी में

B.Voc Animation  के लिए एडमिशन प्रोसेस  क्या है?

  • B.Voc Applied Computer Technology में अप्लाई करने के लिए आपका बारहवीं में अच्छे अंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है। 
  • अगर आपके All India एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक है, तो आप निश्चित रूप से एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  • एडमिशन के लिए आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते है। 
  • आजकल ज्यादातर कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन की सहूलियत प्रदान करने लग गए है, किन्तु इन कॉलेज में ऑफलाइन एडमिशन की सुविधा भी मिलती है। 
  • ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त सकते है। 

B.Voc Data Animation  का Syllabus:-

यह B.Voc Animation  का सिलेबस आपको इस कोर्स को और अच्छे से जानने में सहायता करेगा। जो कि निम्न प्रकार से है। 

  • Fundamentals and Principles of Animation
  • 3D Set-Modeling, Texturing, Lighting, and Rendering
  • Basic Drawing Skills, Perspective & Anatomy
  • Introduction to Graphic Design & Multimedia
  • Personality Development
  • Basic of Photography & Videography
  • Advanced 2D Animation and Cartooning
  • 3D Character Modeling 
  • 3D Animation With Voice Over
  • Character Design
  • Basic of Gaming & Apps Designing
  • Film Studies- Appreciation and Structure
  • VFX and Editing Techniques

B.Voc Animation  के लिए Best Colleges:-

College NamePlace
Amity UniversityLucknow
India Today Media InstituteNoida
Brainware UniversityBarasat, Kolkata
Chandigarh UniversityChandigarh, Punjab
GNA UniversityPhagwara
Cosmos Animation Academy Mumbai
Indus UniversityThaltej, Ahmedabad
Parul UniversityVadodara
Amity UniversityJaipur
Dezyne E’cole CollegeAjmer
Times & Trends AcademyPune
Strate School of DesignBangalore

जैसा हम सभी जानते है की किसी भी कोर्स का चयन करने के साथ साथ हमें कॉलेज का चयन करना भी कितना आवश्यक होता है। इस कोर्स को करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज है, जिसमे आप इंटर्न्स एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते है, किन्तु हर कार्य को करने या अपने सपने को मुकम्मल करने के लिए आपके पास समय और सही टाईमटेबल की आवश्यकता पड़ती है।

सही टाइम टेबल के बिना आप B.Voc तो क्या किसी और सब्जेक्ट्स की स्टडी भी नहीं सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप आपने समय पर नियंत्रण रखे। अगर आप  कॉलेज के बारे में कुछ और भी विशेष रूप से जाना चाहते है तो आप कॉलेज ऑफिसियल से जानकारी हासिल कर सकते है।

B.Voc Animation  करने के बाद सैलरी और करियर संभावनाए  :-

कौन नहीं चाहता है कि यह एक अच्छी डिग्री हासिल करने के बाद वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करना चाहते है। B.Voc Animation करने के बाद आपकी शुरुआती तनख्वाह 20,000 से 40,000 प्रति माह होती है। बाकी यह आप पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आप को कितनी जानकारी है और कितने कुशल वर्कर है। फिर उस आधार पर आपकी तन्खाव्ह बढ़ाई जाती है। 

Read Also: B.Voc Applied Computer Technology course, Eligibility, Syllabus, Career in Hindi

करियर संभावनाएं:-

  • Animation Companies
  • Multimedia Agencies
  • Digital Media Companies
  • Multimedia Agencies
  • DIgital Marketing Agencies
  • Animation Developer

किन्तु अगर आप अपना कोई कार्य शुरू करना चाहते है, तो आप अपना कोई कार्य भी शुरू कर सकते है, जो कि आपके करियर को एक नई संभावना प्रदान करेगा ।

निष्कर्ष :-

हमे पूर्णतः उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल B.Voc Animation  क्या है ? पसंद आया होगा। जैसा कि की हम सभी जानते है कि आज के आधुनिक युग और भागदौड़ वाले जीवन में एक अच्छी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है।  आजकल स्टूडेंट्स के पास जॉब करने के लिए डिग्री के साथ साथ अनुभव का होना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आप ऐसी नौकरी पाना चाहते है, जिस में आप अपने अनुभव का प्रदर्शन कर सकते है, तो आपके वोकेशनल ही सबसे उत्तम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *