Last Updated on September 23, 2023 by Mani_Bnl
भारत समेत दुनिया भर में लॉ एक आकर्षण करियर विकल्प के तौर पर जगह रखता है। बीते कुछ वर्षो में लॉ में अनेक नयी राहे बनी है। आप अगर बाहरवीं के बाद लॉ की पढ़ाई करना चाहते है और अभी तक देश की प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिलाने वाली अहम परीक्षाएँ ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआइएलटी) एवं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लॉट) के लिए आवेदन नही कर पाये है, तो आपके पास अब भी समय है, क्लॉट- 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गयी है, वहीं एआइएलटी 2021 के लिए आप 20 मई तक आवेदन कर सकते है।
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआइएलटी) 2021 के बारे में कुछ विशेष जानकारी:-
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (एनएलयू) अपने यहां दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआइएलटी) आयोजित करती है। इस टेस्ट में सफलता हासिल करने वाले एनएलयू दिल्ली के एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम एवं पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते है। एनएलयू दिल्ली के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले इंटर्न्स टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया जारी है। एआइएलटी का आयोजन पटना, दिल्ली, कोलकाता, कटक, वाराणसी समेत देश के 25 शहरों में संभवत: 20 जून, 2021 को किया जायेगा।
Read Also: LLB में करियर कैसे बनाए?
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट(एआइएलटी) के आवेदन के लिए योग्यता:-
पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों में बाहरवीं या समकक्ष योग्यता आवश्यक है। एक वर्षीय एलएलएम प्रोग्राम के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी या समकक्ष लॉ डिग्री होनी चाहिए। पीएचडी के लिए 55 प्रतिशत अंकों में एलएलएम या सकमक्ष डिग्री आवश्यक है।
Read Also: RBI क्या है ? RBI में अप्लाई कैसे करे ?
टेस्ट पैटर्न:-
बीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए आयोजित एंट्रेंस टेस्ट एआइएलटी के कुल 150 अंक के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे, परीक्षा की अवधि 1 घंटा, 30 मिनट होगी। परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों के अनुसार अंक का वितरण देखे, तो इंग्लिश, लीगल एप्टीटुय्ड, रीसिनिंग के क्रमश 35-35 अंक के प्रश्न होंगे। 35 अंक के प्रश्न सामान्य ज्ञान (समसामयिक घटनाक्रम, सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक विज्ञान ) पर केंद्रित होंगे, साथ ही 10 अंक के एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स (न्यूमेरिकल एबिलिटी) के प्रश्न पूछे जायेंगे, एलएलएम व पीएचडी का टेस्ट पैटर्न जानने के लिए एनएलयू दिल्ली की वेबसाइट देखें। परीक्षा की तैयारी के लिए आप एनएलयू की वेबसाइट में उपलब्ध पिछले वर्षों के टेस्ट की प्रश्नपत्रों की मदद ले सकते है।
Read Also: SSC MTS Kya Hai? और 2021 में आवेदन जमा करने की तिथि एवं NOTICE
आवेदन कैसे करें :-
आप एनएलयू दिल्ली की वेबसाइट से 20 मई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अगर आप इंडिया के टॉप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको इस एग्जाम को पास करना बहुत ही आवश्यक है। इस एग्जाम को पास करने के बाद ही एग्जाम के अंक के आधार पर आपको कॉलेज का चयन कर सकते है।
Top Law colleges in India:-
जैसा की हम सभी जानते है कि लॉ के कितने फ़ायदे है, वही अगर लॉ बेस्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किया हो तो इसके फ़ायदे कई गुना बढ़ जाते है। हमारे इस आर्टिकल में आपके लिए बेस्ट लॉ कॉलेजेस की लिस्ट भी है, जिस से कि आपको बेस्ट लॉ कॉलेज ढूंढने में किसी भी प्रकार की दिक़्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।Top 20 Law colleges की लिस्ट निम्न प्रकार से है।
College Name | Place Name |
National Law School of India University (NLSIU) | Bangalore |
National Law University (NLU) | Delhi |
Nalsar University of Law | Hyderabad |
Indian Institute of Technology(IIT) | Kharagpur |
The West Bengal National University of juridical Sciences(NUJS) | Kolkata |
National Law University(NLU) | Jodhpur |
Symbiosis Law School | Pune |
Jamia Millia Islamia (JMI) | Delhi |
Gujarat National Law University | Gandhinagar, Gujarat |
Rajiv Gandhi National University of Law | Patiala, Punjab |
National Law Institute University (NLIU) | Bhopal |
Kalinga Institute of Industrial Technology | Bhubaneswar |
Indian Law Institute | Delhi |
Dr. Ram Mohohar Lohiya National Law University | Lucknow |
Dr. B.R Ambedkar College of Law | Visakhapatnam |
Faculty of Law, University of Delhi | Delhi |
Faculty of Law, Banaras Hindu University | Varanasi |
Bharati Vidyapeeth New Law College | Delhi |
ILS Law College | Pune |
Army Institute of Law(AIL) | Mohali |
यह कुछ कॉलेज है, जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम को पास करके इन कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है, और आपने भविष्य को एक ऊचाई तक पंहुचा सकते है।